UP Police Constable Practice Paper

भाग – 2 : सामान्य हिन्दी

Q.39: “एक गाय , दो घोड़े और एक बकरी मैदान में चर रहे हैं I ” शुद्ध वाक्य चुनिए –
(A) एक गाय , दो घोड़े और एक बकरी मैदान में चरते रहे हैं I
(B) एक गाय , दो घोड़े और एक बकरी मैदान में चर रही हैं I
(C) एक गाय , दो घोड़े और एक बकरी मैदान में चर रहे हैं I
(D) एक गाय , दो घोड़े और एक बकरी मैदान में चर रहा हैं I

Show Answer
Ans : (C) एक गाय , दो घोड़े और एक बकरी मैदान में चर रहे हैं I

Q.40: वे प्रत्यय जो क्रिया शब्दों के अतिरिक्त अन्य शब्दों जैसे संज्ञा , सर्वनाम , विशेषण तथा अव्यय आदि के बाद लगते हैं , कहलाते है I
(A) कृत
(B) कृदंत
(C) तद्वित
(D) कोई नहीं

Show Answer
Ans : (C) तद्वित

Q.41: जहरीला , बर्फीला तथा शर्कीला में कौन -सा प्रत्यय है ?
(A) रिला
(B) रीला
(C) इला
(D) ईला

Show Answer
Ans : (D) ईला

Q.42: ‘पावन ‘ शब्द का सही संधि विच्छेद है –
(A) प + अवन
(B) पा + आवन
(C) पाव् + अन
(D) पौ + अन

Show Answer
Ans : (D) पौ + अन

Q.43: ‘उल्लास ‘ शब्द का सही संधि विच्छेद होगा –
(A) उत् + लास
(B) उल् + लास
(C) उल + लास
(D) उल्ल + आस

Show Answer
Ans : (A) उत् + लास

Q.44: शांत रस का स्थाई भाव है –
(A) निर्वेद
(B) उत्साह
(C) जुगुप्सा
(D) हास

Show Answer
Ans : (A) निर्वेद

Q.45: ‘गौरव ‘ का विलोम शब्द है –
(A) लाघव
(B) रौरव
(C) लज्जा
(D) अपमान

Show Answer
Ans : (A) लाघव

Q.46: ‘अनभिज्ञ ‘ का विलोम शब्द है –
(A) भिज्ञ
(B) अभिज्ञ
(C) अज्ञ
(D) अविज्ञ

Show Answer
Ans : (B) अभिज्ञ

Q.47: ‘गमन ‘ का विलोम शब्द है
(A) निर्गम
(B) गमनागमन
(C) आगमन
(D) प्रत्यागमन

Show Answer
Ans : (C) आगमन

Q.48: ‘जूते चाटना ‘ मुहावरे का अर्थ है |
(A) इधर-उधर घूमना
(B) घूस देना
(C) जूतों को चमकदार बनाना
(D) खुशामद करना

Show Answer
Ans : (D) खुशामद करना

Q.49: “काठ की हांड़ी बार-बार नहीं चढ़ती ” मुहावरे का अर्थ है |
(A) बुरे दिन हमेशा नहीं रहते
(B) छल-कपट का व्यवहार हमेशा नहीं चलता
(C) लकड़ी का बर्तन अग्नि से जल सकता है
(D) दुर्भाग्य की मार बार-बार नही होती

Show Answer
Ans : (B) छल-कपट का व्यवहार हमेशा नहीं चलता

Q.50: अलंकार का शाब्दिक अर्थ है
(A) सार
(B) आनंद
(C) आभूषण
(D) रोशनी

Show Answer
Ans : (C) आभूषण

Q.51: निम्न में से वाक्य का शुद्ध रूप है –
(A) अधिकतर लोगों का यही विचार है I
(B) अधिकांश लोगों का यही विचार है I
(C) अधिकतर लोगों का विचार यही है I
(D) अधिकांश लोगों का विचार यही है I

Show Answer
Ans : (A) अधिकतर लोगों का यही विचार है I

Q.52: अल्प विराम चिह को पहचानिए I
(A) ,
(B) ;
(C) ‘ ‘
(D) ” “

Show Answer
Ans : (A) ,

Q.53: ‘पढ़ते समय मेरी आँखों से पानी निकलता है I ‘ प्रस्तुत वाक्य में संज्ञा के लिए , वचन और कारक बताईये :
(A) पुलिंग ,बहुवचन , अपादान
(B) स्त्रीलिंग ,बहुवचन , करण
(C) पुलिंग , एकवचन , कर्म
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Ans : (A) पुलिंग ,बहुवचन , अपादान

Q.54: पुरुषवाचक सर्वनाम से संम्बन्धित नहीं है :
(A) मैं
(B) हम
(C) तू
(D) कोई

Show Answer
Ans : (D) कोई

Q.55: निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘रात्रि ‘ का पर्यायवाची नहीं है ?
(A) छपा
(B) शशक
(C) शर्वरी
(D) यामिनी

Show Answer
Ans : (B) शशक

Q.56: निम्नलिखित शब्दों में से ‘अग्नि ‘ का पर्यायवाची है –
(A) पीयूष
(B) पावक
(C) अंबर
(D) मयंक

Show Answer
Ans : (B) पावक

Q.57: सूर्य का पर्याय कौन नहीं है ?
(A) आदित्य
(B) सुशांशु
(C) दिवाकर
(D) अंशुमाली

Show Answer
Ans : (B) सुशांशु

Q.58: निम्न में से ‘हाथी ‘ का पर्याय है –
(A) कुरंग
(B) कुंजर
(C) कलाहंस
(D) केहरी

Show Answer
Ans : (B) कुंजर

Q.59: ‘कान काटना’ मुहावरे का अर्थ क्या है ?
(A) कनकटा होना
(B) चतुर होना
(C) मूर्ख होना
(D) विनम्र होना

Show Answer
Ans : (B) चतुर होना

Q.60: अच्छत शब्द का तत्सम क्या है ?
(A) अछत
(B) अक्षत
(C) अछात
(D) अक्षात

Show Answer
Ans : (B) अक्षत

निर्देश (61-65) : निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर उनके नीचे दिए गए बहुविकल्पी प्रश्नों में सही विकल्प का चयन करें I

हँसी शरीर के स्वास्थ्य का शुभ संवाद देने वाली है I वह एक साथ ही शरीर और मन को प्रसन्न करती है I पाचन शक्ति बढ़ाती है रक्त को चलाती है और अधिक पसीना लाती है I हँसी एक शक्तिशाली दवा है I एक डॉक्टर कहता है कि वह जीवन की मीठी मदिरा है I डॉक्टर ह्यूड कहता कि आनंद से बड़कर बहुमूल्य वस्तु मनुष्य के पास और कोई नहीं I कारलाइल एक राजकुमार था I संसार त्यागी हो गया था I वह कहता कि जो जी लगा कर हँसता है , वह कभी बुरा नहीं होता I जी से हँसों , तुम्हें अच्छा लगेगा I अपने मित्र को हँसाओं, वह अधिक प्रसन्न होगा I शत्रु को हँसाओं , तुम से कम घृणा करेगा I एक अनजान को हँसाओं , तुम पर भरोसा करेगा I उदास को हँसाओं , उसका दु:ख घटेगा I एक निराश को हँसाओं , उसकी आशा बढ़ेगी I एक बूढ़े को हँसाओं , वह अपने को जवान समझने लगेगा I एक बालक को हँसाओं , उसके स्वास्थ्य में वृद्धि होगी I वह प्रसन्न और प्यारा बालक बनेगा I पर हमारे जीवन का उद्देश्य केवल हँसी ही नहीं है , हमको बहुत काम करने हैं I तथापि उन कामों में , कष्टों में और चिंताओ में एक सुंदर आंतरिक हँसी , बड़ी प्यारी वस्तु भगवान ने दी है I

Q.61: गद्यांश में मदिरा किसे कहा गया है ?
(A) हँसी को
(B) मित्रता को
(C) उदासी को
(D) उद्देश्य को

Show Answer
Ans : (A) हँसी को

Q.62: गद्यांश के माध्यम से मित्र को हँसाने पर वह अधिक प्रसन्न होता है I उदास को हँसाने पर उसका दु:ख घटेगा I एक बालक को हँसाने पर क्या होगा ?
(A) उसकी आशा बढ़ेगी
(B) वह अपने को जवान समझने लगता है
(C) उसके स्वास्थ्य में वृद्धि होगी
(D) वह घृणा कम करने लगेगा

Show Answer
Ans : (C) उसके स्वास्थ्य में वृद्धि होगी

Q.63: गद्यांश में कारलाइल कौन था ?
(A) एक बूढ़ा
(B) एक उद्देश्य
(C) बालक
(D) एक राजकुमार

Show Answer
Ans : (D) एक राजकुमार

Q.64: भगवान ने हमें क्या दिया है ?
(A) कृष्ट
(B) चिन्ताएं
(C) उद्देश्य
(D) आंतरिक हँसी

Show Answer
Ans : (D) आंतरिक हँसी

Q.65: गद्यांश के अनुसार हमारी पाचन शक्ति बढ़ती है ?
(A) घर्णा से
(B) काम करने से
(C) मदिरा पीने से
(D) हँसी से

Show Answer
Ans : (D) हँसी से

Q.66: ‘जटिल ‘ का विलोम है ?
(A) सहज
(B) अजटिल
(C) कुटिल
(D) सरल

Show Answer
Ans : (D) सरल

Q.67: कन्या का अनेकार्थक शब्द नहीं है ?
(A) कुमारी
(B) लड़की
(C) लड़का
(D) सरल

Show Answer
Ans : (C) लड़का

Q.68: निजवाचक सर्वनाम है –
(A) हम
(B) सभी
(C) वो
(D) स्वयं

Show Answer
Ans : (D) स्वयं

Q.69: ‘ऊष्मा ‘ का विलोम है –
(A) शीतलता
(B) गर्म
(C) होट
(D) वाष्प

Show Answer
Ans : (A) शीतलता

Q.70: ‘सुंदर ‘ का विलोम है –
(A) कुरूप
(B) मोहक
(C) सुरूप
(D) लघिम

Show Answer
Ans : (A) कुरूप

Q.71: ‘अक्ष ‘ का अनेकार्थक शब्द नहीं है –
(A) रथ
(B) धुरी
(C) शिविर
(D) आँख

Show Answer
Ans : (C) शिविर

Q.72: ‘पिटारा ‘ का तत्सम शब्द है –
(A) पिटक
(B) पीटक
(C) पीटारी
(D) पिटार

Show Answer
Ans : (A) पिटक

Q.73: निम्न में से कौन ‘आँख ‘ का पर्यायवाची शब्द नहीं है –
(A) नेत्र
(B) दृष्टि
(C) नयन
(D) अस्त

Show Answer
Ans : (D) अस्त

Q.74: निम्न में से ‘गणेश ‘ का पर्यायवाची शब्द नहीं है –
(A) गजानन
(B) विनायक
(C) कलानिधि
(D) गणपति

Show Answer
Ans : (C) कलानिधि

Q.75: ‘उत्तेजित ‘ शब्द में उपसर्ग है –
(A) उ
(B) उत्त
(C) उत्ते
(D) उद्

Show Answer
Ans : (D) उद्

UP Police Constable Practice Paper

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top