UP Police Constable Practice Set for 2021 – 2022 Exam in Hindi. Free online practice of Uttar Pradesh Police Constable recruitment Exam. Practice Set consist 150 questions from GK, Reasoning, Maths and General Hindi.
General Knowledge : सामान्य ज्ञान (38 Questions)
Q.1: भारतीय पुनर्जागरण का जनक किसे कहते हैं ?
(A) विवेकानन्द
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) राजा राम मोहन रॉय
(D) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
Show Answer
Q.2: कौन से देश के संविधान से राज्य नीति निर्देशक तत्व अपनाए गए हैं ?
(A) अमरीका संविधान
(B) ब्रिटिश संविधान
(C) आइरिश संविधान
(D) फ्रांसीसी संविधान
Show Answer
Q.3: भारतीय संविधान का अनुच्छेद 39A “समान न्याय और निशुल्क क़ानूनी सहायता” किससे सम्बन्धित है ?
(A) राज्य सरकार
(B) राज्य नीति के निर्देशित सिद्धांत
(C) केंद्र सरकार
(D) भारतीय नागरिक के मौलिक अधिकार
Show Answer
Q4. भूमध्य रेखा के निकट किस तरह के वन पाए जाते है ?
a) पतझड़ी वन
b) शंकुधारी वन
c) घासस्थल
d) उष्णकटिबंधीय वन
Show Answer
Q5. राजस्थान में किस नदी से इंदिरा गांधी नहर को निकला गया है ?
a) रावी
b) व्याय
c) सतलज
d) चिनाव
Show Answer
Q.6: वायुमंडल की सबसे निचली परत को …………. कहते है I
(A) स्ट्रेटोस्फियर
(B) ट्रोपोस्फियर
(C) जीनोस्फीयर
(D) एक्जोस्फीयर
Show Answer
Q.7: सिन्धु घाटी सभ्यता की लिपि कौन सी थी ?
a) तमिल
b) ब्राही
c) अरबी
d) इनमे से कोई नही
Show Answer
सिंधु घाटी की सभ्यता से सम्बन्धित छोटे-छोटे संकेतों के समूह को सिन्धु लिपि (Indus script) कहते हैं। इसे सिन्धु-सरस्वती लिपि और हड़प्पा लिपि भी कहते हैं।
Q.8: 14 बड़े वाणिज्यिक बैंको का राष्ट्रीयकरण कब हुआ ?
(A) 1947
(B) 1956
(C) 1969
(D) 1980
Show Answer
Q.9: ATM का विस्तारित रूप है
(A) एनी टाईम मनी
(B) ऑटो टेक्नोलॉजी मनी
(C) ऑटोमेटेड टेलर मशीन
(D) ऑटोमेटिक ट्रांजेक्शन मशीन
Show Answer
Q.10: बॉक्साइट …………… का एक अयस्क /खनिज है I
(A) एल्लुमिनियम
(B) बेरिलियम
(C) लेड
(D) टिन
Show Answer
Q.11: ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना वर्ष …………… में हुई थी I
(A) 1400
(B) 1500
(C) 1600
(D) 1700
Show Answer
Q.12: भारत में होम रूल लीग किसने शुरू किया था ?
a) चितरंजन दास
b) ऐनी बेसेट
c) मोतीलाल नेहरु
d) महात्मा गांधी
Show Answer
Q.13: यंग इण्डिया साप्ताहिक पत्रिका कौन प्रकाशित करते थे ?
a) महात्मा गांधी
b) लाला लायपत राय
c) बाल गंगाधर तिलक
d) मोतीलाल नेहरु
Show Answer
Q.14: चौरी चौरा कांड कब हुआ था ?
a) 5 Jan 1922
b) 15 March 1922
c) 5 Feb 1922
d) 23 March 1919
Show Answer
Q.15: लार्ड हार्डिग ने बंगाल का विभाजन किस वर्ष रद्द किया था ?
a) 1911
b) 1913
c) 1923
d) 1951
Show Answer
Q.16: भारत के किस राज्य में सबरीमाला स्थित है ?
a) आन्ध्रप्रदेश
b) तमिलनाडु
c) गुजरात
d) केरल
Show Answer
Q17. दक्षिणी भारत की सबसे ऊँची चोटी कौन सी है
a) दोदबेता
b) अनैमुदी
c) महेन्द्रगिरी
d) मुआशिखर
Show Answer
Q.18. कौन सा बैंक कृषि और ग्रामीण वित्तीय प्रबंधन सम्भालता है ?
a) IDBI
b) IFC
c) RBI
d) NABARD
Show Answer
Q.19: CRR क्या है ?
a) वह दर जिस पर वाणिज्यिक बैंक RBI से पैसे उधार लेता है |
b) वह दर जिस पर RBI, वाणिज्यिक बैंको से पैसे उधार लेता है |
c) वह दर जिस पर RBI, विदशी बैंको के साथ बिक्री और पूंजी संपति की खरीद का फैसला लेता है |
d) यह नकदी का अनुपात है जिसे वाणिज्यिक बैंको को RBI के पास जमा करना पड़ता है |
Show Answer
Q20. भारत में वाणिज्यिक कर ( Tax ) कौन लगाता है ?
a) राज्य सरकार
b) केंद्र सरकार
c) राज्य और केंद्र दोनों
d) स्थानीय सरकार
Show Answer
Q21. भारत में ₹ प्रतीक चिन्ह को किसने डिजाईन किया था ?
a) राकेश कुमार
b) उदित राज
c) डी उदय कुमार
d) राजकुमार
Show Answer
Q.22: भारतीय सविधान के किस भाग को उसकी “आत्मा” की संज्ञा दी गई है ?
a) प्रस्तावना
b) मौलिक अधिकार
c) नागरिकता
d) मौलिक कर्तव्य
Show Answer
Q.23: किस अनुच्छेद के द्वारा 6 से 14 वर्ष तक के बच्चो के लिए शिक्षा का अधिकार मूल अधिकार माना गया है ?
a) अनुच्छेद 20
b) अनुच्छेद 21
c) अनुच्छेद 21 A
d) अनुच्छेद 22
Show Answer
Q.24: राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए कौन सी विधि अपनायी जाती है ?
a) अनुपातिक प्रतिनिधित्व
b) एकल संकृमणीय
c) अप्रत्यक्ष मतदान
d) ये सभी
Show Answer
Q25. मंत्रिपरिषद सामूहिक रूप से किसके प्रति उत्तरदायी है ?
a) लोकसभा
b) राष्ट्रपति
c) राज्यसभा
d) प्रधानमन्त्री
Show Answer
Q.26: निम्नलिखित में से कौन – सा उत्सर्जन अंग नहीं है ?
(A) गुर्दे
(B) कलेजा
(C) फेफडे
(D) प्लीहा
Show Answer
Q.27: एड्स का विषाणु किसकी वृद्धि को प्रभावित करता है ?
(A) हीमोग्लोबिन
(B) रक्त में आर.;बी.सी.
(C) रक्त में टी. कोशिका
(D) मस्तिष्क में ग्रे कोशिका
Show Answer
Q28. निम्नलिखित में से कौन सा जोड़ा सही नही है |
राशि | मात्रक | |
---|---|---|
a) | प्रतिरोध | ओम |
b) | विद्युत धारा | वोल्ट |
c) | तापमान | केल्विन |
d) | कार्य | जूल |
Show Answer
Q.29: वर्ष 2021 में भारत सरकार ने कौन सा नया मंत्रालय बनाया है ?
a) कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय (Ministry of Corporate Affairs)
b) सहकारिता मंत्रालय” (Ministry of Cooperation)
c) जनजातीय कार्य मंत्रालय (Ministry of Tribal Affairs)
d) संस्कृति मंत्रालय (Ministry of Culture)
Show Answer
Q.30: निम्न में से कौन सा देश सार्क (SAARC) का सदस्य देश नहीं है ?
a) भारत,
b) चीन
c) पाकिस्तान,
d) बांग्लादेश,
Show Answer
सार्क दक्षिण एशिया के सात देशों का संगठन है जिसका पूरा नाम है दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन सार्क के सात सदस्य देश हैं – भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, भूटान और मालदीव.
Q.31: दुधवा राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है ?
a) उत्तर प्रदेश
b) मध्य प्रदेश
c) उत्तराखंड
d) बिहार
Show Answer
Q. 32: पेट्रोल की गुणवत्ता किससे प्रदर्शित की जाती है ?
a) आक्टेन संख्या
b) सीटेन संख्या
c) अपस्फोटन
d) स्नेहक
Show Answer
Q. 33: किस रक्त समूह को सर्वदाता ( Universal Donor ) कहा जाता है ?
a) A
b) B
c) AB
d) O
Show Answer
Q. 34:LPG का पूरा नाम क्या है ?
a) Liquid Petroleum Gas
b) Liquified Petroleum Gas
c) Liquified Petrol Gas
d) Liquid Petrol Gas
Show Answer
Q.35: उत्तर प्रदेश का लोक नृत्य निम्न में से कौन सा है ?
a) खेल गोपाल
b) मटकी
c) फाग
d) नौटंकी
Show Answer
Q.36: घुमुरा …………… का लोक नृत्य है I
(A) ओडिशा
(B) आंध्रप्रदेश
(C) जम्मू और कश्मीर
(D) महाराष्ट्र
Show Answer
घुमुरा नृत्य उड़ीसा का एक लोकनृत्य है।
घूमर राजस्थान का एक परंपरागत लोकनृत्य है।
Q.37: इनमें से किसे भारत रत्न से सम्मानित नहीं किया गया है ?
(A) सचिन तेंदुलकर
(B) लता मंगेशकर
(C) ध्यानचंद
(D) सत्यजित रे
Show Answer
Q.38: थॉमस कप किस खेल से सम्बन्धित है ?
(A) क्रिकेट
(B) फुटबॉल
(C) बास्केटबॉल
(D) बैडमिंटन
Show Answer
UP Police Constable Practice Set in Hindi Next Page (2)
Mai Upp constable ki taiyari kar raha hun Mai utter perdesh ka mul newshi hu my qualification 12 Complete hai my age 18 years hai
Good morning Sir
Nice 👍👍
Wow sir questions karkar maja aa gya thanks Sir ☺️
Up police colnstebal 2022 ki tayari
Main upp ki preapration kar rahi hun I am belong to sambhal
UP police constable exam book with solutions
Mai up police constable ki preparation kr rhi hu Mai uttar pradesh ke district mathura se hu.. nice👍👍
Sir m up police ki taiyari kr rha hu please support me…
Aapne kitne solve kiye h isme se
Hi sirr
Nice aap