Village Society and Development (25 Questions)
Q.1: भूमि प्रदुषण उत्पन्न होता है –
(A) फसलों में रासायनिक दवाओं के अनुचित प्रयोग एवं इनके अपघटित अवशेषों से
(B) उद्द्योग-धन्धों के ठोस तथा जलीय उपद्र्व्यों के भूमि में निकासी से
(C) कूड़ा-करकट, गंदगी, मलमूत्र के अनियंत्रित विसर्जन
(D) उपर्युक्त सभी
Show Answer
Q.2: निम्नलिखित में से ऐसा कौन-सा कार्यक्रम है जिसके पांच अन्य संघटक कार्यक्रम थे ?
(A) जवाहर रोजगार समृद्धि योजना
(B) जवाहर ग्राम योजना
(C) स्वर्ण जयन्ती ग्राम स्वरोजगार योजना
(D) एकीकृत ग्राम्य विकास कार्यक्रम
Show Answer
Q.3: निम्नलिखित में से कौन-सा कार्यक्रम पहली पंचवर्षीय योजना में प्रारम्भ किया गया ?
(A) अधिक अन्न उपजाओं
(B) सामुदायिक विकास कार्यक्रम
(C) राष्ट्रीय प्रसार सेवा कार्यक्रम
(D) उपर्युक्त सभी
Show Answer
Q.4: राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना-2005 में कौन-से कार्यक्रम का विलय कर दिया गया है ?
(A) काम के बदले अनाज योजना
(B) सम्पूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) उपर्युक्त कोई नहीं
Show Answer
Q.5: सीमान्त कृषक किसे कहा जाता है ?
(A) जिसके पास 1 हेक्टेयर से कम भूमि हो
(B) जिसके पास 1 हेक्टेयर से अधिक , किन्तु 2 हेक्टेयर से कम भूमि हो
(C) जिसके पास 2 हेक्टेयर से अधिक , किन्तु 5 हेक्टेयर से कम भूमि हो l
(D) जिसके पास 5 हेक्टेयर से अधिक , किन्तु 10 हेक्टेयर से कम भूमि हो
Show Answer
Q.6: चकबन्दी का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किससे है ?
(A) ऊसर सुधार योजना से
(B) अधिक अन्न उपजाओं कार्यक्रम से
(C) भूमि सुधार कार्यक्रम से
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Q.7: जरीब सर्वेक्षण में क्षेत्र को किस ज्यामितीय आकृति में बाँटकर नापना आसान होता है ?
(A) वृत्त
(B) वर्ग
(C) आयत
(D) त्रिभुज
Show Answer
Q.8: एक एकड़ में कितना बीघा (कच्चा ) रकवा होता है ?
(A) 5 बीघा
(B) 7 बीघा
(C) 10 बीघा
(D) 12 बीघा
Show Answer
Q.9: भारतीय संविधान अनुच्छेद 31B निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है ?
(A) मौलिक अधिकारों से सम्बन्धित अनुच्छेद 31A के अन्तर्गत कतिपय अधिनियमों को विधिमान्य किए जाने से सम्बन्धित
(B) भूमि सुधारों से सम्बन्धित राज्य सरकारों द्वारा पारित कानूनों को न्यायालयों द्वारा अवैध घोषित होने से बचाने से सम्बन्धित
(C) अधिकतम जोत सीमा निर्धारण से सम्बन्धित कानूनों को न्यायालयों द्वारा अवैध घोषित होने से बचाने से
(D) उपर्युक्त सभी
Show Answer
Q.10: भारत में सम्पत्ति का अधिकार है एक-
(A) मौलिक अधिकार
(B) सामाजिक अधिकार
(C) आर्थिक अधिकार
(D) विविध अधिकार
Show Answer
Q.11: निम्नलिखित में कौन सी भू-क्षेत्रफल मापन की अन्तर्राष्ट्रीय स्तरीय इकाई है ?
(A) बीघा
(B) हेक्टेयर
(C) एकड़
(D) किला
Show Answer
Q.12: निम्नलिखित में से कौन-सा भूमि सुधार भारत में सबसे पहले प्रारम्भ किया गया ?
(A) चकबन्दी
(B) वेशी भूमि का भूमिहीनों में वितरण
(C) जमींदारी उन्मूलन
(D) कृषि जोत की अधिकतम सीमा का निर्धारण
Show Answer
Q.13: निम्नलिखित में से कौन-से संविधान संशोधन से भारत में भूमि सुधारों का मार्ग प्रशस्त हुआ ?
(A) संविधान (पहला संशोधन ) अधिनियम, 1951
(B) संविधान (चौथा संशोधन ) अधिनियम, 1955
(C) संविधान (सत्तरहवां संशोधन ) अधिनियम, 1964
(D) संविधान (चवालीसवां संशोधन ) अधिनियम, 1978
Show Answer
Q.14: ग्रामीण अवस्थापना (Rural Infrastructure) विकास कोष का वित्तीयन किया जा रहा है –
(A) ग्रामीण विकास मन्त्रालय द्वारा
(B) भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा
(C) नाबार्ड द्वारा
(D) कुछ चुने हुए राष्ट्रीयकृत बैंकों द्वारा
Show Answer
Q.15: आशा निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है
(A) चिकित्सक
(B) चिकित्सा प्रभारी
(C) स्वास्थ्य अधिकारी
(D) सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता
Show Answer
Q.16: खतौनी में लेखपाल परिवर्तन करता है –
(A) लाल रोशनाई से
(B) हरी रोशनाई से
(C) नीली रोशनाई से
(D) काली रोशनाई से
Show Answer
Q.17: गाँव के नक्शे में लेखपाल दर्शाता है –
(A) मोटी काली रेखा से
(B) लाल स्याही से
(C) पेंसिल की बिन्दुदार रेखा द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Q.18: भूमि की पैमाइश (नाप ) का कार्य कौन-सा विभाग करता है ?
(A) भू-प्रबन्ध विभाग
(B) चिकित्सा विभाग
(C) राजस्व विभाग
(D) शिक्षा विभाग
Show Answer
Q.19: राष्ट्रीय कृषि विकास योजना किस पंचवर्षीय योजना के अन्तर्गत प्रारम्भ हुई थी ?
(A) आठवीं पंचवर्षीय योजना
(B) नौवी पंचवर्षीय योजना
(C) दसवीं पंचवर्षीय योजना
(D) ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना
Show Answer
Q.20: उत्तर प्रदेश के भाँवर क्षेत्र में किस प्रकार की मृदा पायी जाती है ?
(A) दलदली
(B) भूर
(C) महीन जलोढ़
(D) कंकरीली पथरीली
Show Answer
Q.21: गेंहूँ में प्रोटीन का प्रतिशत कितना होता है ?
(A) 12%
(B) 30%
(C) 25%
(D) 45%
Show Answer
Q.22: उत्तर प्रदेश में दुफसली सिंचित कृषि जोत की अधिकतम सीमा कितनी है ?
(A) 5.00 हेक्टेयर
(B) 6.00 हेक्टेयर
(C) 7.30 हेक्टेयर
(D) 8.00 हेक्टेयर
Show Answer
Q.23: संसार में किस फसल का उत्पादन तथा क्षेत्रफल सर्वाधिक है ?
(A) गेंहूँ
(B) धान
(C) आलू
(D) मक्का
Show Answer
Q.24: लाल मिट्टियाँ पायी जाती है –
(A) आगरा-मथुरा में
(B) एटा-मैनपुरी में
(C) सीतापुर-बाराबंकी में
(D) मिर्जापुर-झाँसी में
Show Answer
Q.25: पंचायत समिति का मुख्यालय कहाँ होता है ?
(A) गाँव
(B) प्रखंड
(C) अनुमंडल
(D) कहीं नहीं
Leave a Reply