UP Police Constable Test Paper

General Knowledge ( 38 Questions)

Q.1: सैयद मोदी इण्डिया इंटरनेशनल टूर्नामेंट किस खेल मे आयोजित किया जाता हैं
(A) क्रिकेट
(B) फुटबॉल
(C) हाँकी
(D) बैडमिंटन

Answer
Ans : (D) बैडमिंटन

Q.2: कौन सी एजेंसी म्युचुअल फंड के लिए एक विनियामक की भांति कार्य करती है ?
(A) IRDIA
(B) SEBI
(C) RBI
(D) DRI

Answer
Ans : (B) SEBI

Q.3: चोलों के शिलालेख में जिन्होंने तमिलनाडु में शासन किया, निम्नलिखित में से किस कर का उल्लेख सबसे अधिक बार किया गया है ?
(A) वेत्ति
(B) कदमैं
(C) थारी
(D) मनाई

Answer
Ans : (A) वेत्ति

Q.4: किस राज्य को एक पार्टी द्वारा नियंत्रित किया जाता है, जो अन्य पार्टियों को सत्ता के लिए प्रतिस्पर्धा करने की अनुमति नहीं देता है ?
(A) लोकतांत्रिक राज्य
(B) साम्यवादी राज्य
(C) कुलीनतांत्रिक राज्य
(D) एकतांत्रिक राज्य

Answer
Ans : (C) कुलीनतांत्रिक राज्य

Q.5: पृथ्वी पर दिन तथा रात्रि चक्र किसके कारण होता है ?
(A) पृथ्वी का घूर्णन
(B) पृथ्वी का परिक्रमण
(C) पृथ्वी का घूर्णन तथा परिक्रमण दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
Ans : (A) पृथ्वी का घूर्णन

Q.6: विश्व विख्यात डोनवास कोयला क्षेत्र किस देश में स्थित है ?
(A) यूक्रेन
(B) कजाकिस्तान
(C) रूस
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
Ans : (A) यूक्रेन

Q.7: भारत के राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को संविधान की किस अनुसूची में सूचीबद्ध किया गया है ?
(A) पहली अनुसूची
(B) दूसरी अनुसूची
(C) तीसरी अनुसूची
(D) चौथी अनुसूची

Answer
Ans : (A) पहली अनुसूची

Q.8: निम्नलिखित में से भारतीय महाविद्यालय अधिनियम , 1904 के पारित होने के दौरान भारत के वायसराय कौन थे ?
(A) लॉर्ड डफरिन
(B) लॉर्ड लैंसडाउन
(C) लॉर्ड मिन्टो
(D) लॉर्ड कर्जन

Answer
Ans : (D) लॉर्ड कर्जन

Q.9: वर्ष 1894 में, नेटल कांग्रेस की स्थापना कहाँ हुई थी ?
(A) रूस
(B) सिंगापुर
(C) दक्षिण अफ्रीका
(D) ब्रिटेन

Answer
Ans : (C) दक्षिण अफ्रीका

Q.10: प्राचीन भारत में जैन धर्म मुख्य रूप से ______ द्वारा समर्थित था l
(A) किसानों
(B) व्यापारियों
(C) कुम्हारों
(D) कारीगरों

Answer
Ans : (B) व्यापारियों

Q.11: सविनय अवज्ञा आंदोलन किस दिन प्रारंभ हुआ ?
(A) 13 मार्च, 1931
(B) 12 मार्च, 1930
(C) 10 मई, 1930
(D) 21 मई, 1931

Answer
Ans : (B) 12 मार्च, 1930

Q.12: ब्रिटिश सरकार द्वारा निम्नलिखित में से किस किले को “ट्राय ऑफ द ईस्ट” कहा जाता था ?
(A) गोलकुंडा का किला
(B) जिंजी का किला
(C) आगरा का किला
(D) अजमेर का किला

Answer
Ans : (B) जिंजी का किला

Q.13: कमल मंदिर किस धर्म के लिए जाना जाता है ?
(A) यहूदी धर्म
(B) बौद्ध धर्म
(C) बहाई धर्म
(D) ताओ धर्म

Answer
Ans : (C) बहाई धर्म

Q.14: पृथ्वी के किस भाग में निकेल और लोहा की प्रधानता है ?
(A) सीमा
(B) निफे
(C) सियाल
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
Ans : (B) निफे

Q.15: भारत का प्रमाणिक समय किस स्थान से निश्चित किया जाता है ?
(A) मुम्बई
(B) दिल्ली
(C) इलाहाबाद
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
Ans : (C) इलाहाबाद

Q.16: घुड़सवारी का खेल परिसर क्या कहलाता है ?
(A) वेलोड्रम
(B) एरीना
(C) कोर्स
(D) ग्रीन्स

Answer
Ans : (B) एरीना

Q.17: निम्नलिखित में से सर्वाधिक जैव विविधता कहाँ पायी जाती है ?
(A) उष्णकटिबंधीय वर्षा वन
(B) समशीतोष्ण वन
(C) पतझड़ी वन
(D) घास भूमि

Answer
Ans : (A) उष्णकटिबंधीय वर्षा वन

Q.18: धुंएँ तथा कोहरे से बनी वातावरण में मोटी कोहरे की तरह परत क्या कहलाती है ?
(A) धुंध
(B) स्लॉग
(C) एयरोसोल
(D) सस्पेंशन

Answer
Ans : (A) धुंध

Q.19: हिमोढ़ (मोरेन) एक प्रकार का मृदा अपरदन है जो निम्नलिखित में से किस के कारण होती है ?
(A) हिमनद
(B) वायु
(C) नदी का पानी
(D) भूमिगत पानी

Answer
Ans : (A) हिमनद

Q.20: भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्ति की अवधि कितनी होती है ?
(A) 6 वर्ष
(B) 65 वर्ष
(C) 6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक जो भी पहले पूर्ण हो
(D) 64 वर्ष की आयु तक

Answer
Ans : (C) 6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक जो भी पहले पूर्ण हो

Q.21: रेशम का उत्पादन __________ आरम्भ हुआ था :
(A) चीन
(B) जापान
(C) मिस्त्र
(D) भारत

Answer
Ans : (A) चीन

Q.22: कौन सी एग्रो प्रोसेसिंग क्लस्टर तथा कृषि समुद्री प्रसंस्करण के विकास के लिए एक नई केंद्रीय क्षेत्र की योजना है ?
(A) प्रधानमंत्री किसान सम्पदा योजना
(B) प्रधानमंत्री कृषि विकास योजना
(C) प्रधानमंत्री किसान कौशल योजना
(D) प्रधानमंत्री किसान समृद्धि योजना

Answer
Ans : (A) प्रधानमंत्री किसान सम्पदा योजना

Q.23: स्केटिंग खेले जाने वाले स्थान को क्या कहा जाता है ?
(A) रिंक
(B) रेंज
(C) कोर्स
(D) ग्रीन्स

Answer
Ans : (A) रिंक

Q.24: __________ सरकार दूसरों से बेहतर है क्योंकि इसमें हमे अपनी गलती ठीक करने का अवसर भी मिलता है l
(A) लोकतांत्रिक
(B) राजतंत्रवादी
(C) अधिकारवादी
(D) निरंकुश

Answer
Ans : (A) लोकतांत्रिक

Q.25: केप कैमरीन किस देश में स्थित है ?
(A) भारत
(B) पाकिस्तान
(C) दक्षिण अफ्रीका
(D) दक्षिण अमेरिका

Answer
Ans : (A) भारत

Q.26: पश्चिमी अंटार्कटिका के नीचे उस गहरे स्त्रोत का नाम क्या है, जो नासा (NASA) के अनुसार बर्फ के पिघलने के कारण बर्फ की चादर के नीचे झीलों तथा नदियों के निर्माण को समझाया है ?
(A) मैंटल प्लूम
(B) येलो स्टोन
(C) मेरी ब्यर्डलैंड
(D) कोलोराडो डेन्वेर

Answer
Ans : (A) मैंटल प्लूम

Q.27: 42 वां संवैधानिक संशोधन को _________ के नाम से भी जाना जाता है l
(A) सूक्ष्म संविधान
(B) लघु संविधान
(C) मुख्य संविधान
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
Ans : (B) लघु संविधान

Q.28: निम्नलिखित में से कौन भारत में वित्तीय आपातकाल घोषित करता है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) केंद्रीय मंत्री परिषद
(D) भारत का उच्चतम न्यायालय

Answer
Ans : (A) राष्ट्रपति

Q.29: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संस्थापक कौन थे ?
(A) मौलाना आजाद
(B) सर सैयद अहमद
(C) मुहम्मद अली जिन्ना
(D) डॉ. जाकिर हुसैन

Answer
Ans : (B) सर सैयद अहमद

Q.30: ‘माई कंट्री माई लाइफ’ _____ के द्वारा लिखी गई है l
(A) राघव बहाल
(B) लाल कृष्ण आडवाणी
(C) ममता बनर्जी
(D) मीरा कुमार

Answer
Ans : (B) लाल कृष्ण आडवाणी

Q.31: निम्न में से उत्तरप्रदेश का कौन सा जनपद उत्तराखंड, हरियाणा तथा हिमाचल प्रदेश के साथ सीमा बनाता है :
(A) मेरठ
(B) सोनभद्र
(C) सहारनपुर
(D) मुज़फ्फरनगर

Answer
Ans : (C) सहारनपुर

Q.32: उत्तरप्रदेश को पूर्व में किस नाम से जाना जाता था :
(A) आर्य प्रदेश
(B) उत्तरी प्रांत
(C) अवध प्रांत
(D) यूनाईटेड प्रोविंसस

Answer
Ans : (D) यूनाईटेड प्रोविंसस

Q.33: उत्तरप्रदेश में 75% से 80% तक वर्षा किस मानसून से होती है :
(A) अरब खाड़ी का मानसून
(B) बंगाल की खाड़ी का मानसून
(C) दोनों
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
Ans : (B) बंगाल की खाड़ी का मानसून

Q.34: शीत ऋतु में उत्तरप्रदेश के किस क्षेत्र का तापमान सबसे कम है :
(A) पश्चिमी गंगा का मैदान
(B) पूर्वी गंगा का मैदान
(C) तराई क्षेत्र
(D) मध्य गंगा का मैदान

Answer
Ans : (C) तराई क्षेत्र

Q.35: निम्न में से किस मृदा में जीवाश्मों की अधिकता होती है :
(A) बांगर मृदा
(B) राकड
(C) रेगुर
(D) खादर मृदा

Answer
Ans : (D) खादर मृदा

Q.36: केंद्रीय गंगा प्राधिकरण की स्थापना कब हुई थी :
(A) 1987 ई.
(B) 1985 ई.
(C) 1984 ई.
(D) 1983 ई.

Answer
Ans : (B) 1985 ई.

Q.37: उत्तरप्रदेश में किसान मित्र योजना कब शुरू की गई :
(A) 18 जून, 2004 से
(B) 18 जून, 2003 से
(C) 18 जून, 2002 से
(D) 18 जून, 2001 से

Answer
Ans : (D) 18 जून, 2001 से

Q.38: पश्चिम में कौन-सी नदी काफी हद तक उत्तर प्रदेश की सीमा निर्धारित करती हैं ?
(A) चम्बल
(B) केन
(C) गंगा
(D) यमुना

Answer
Ans : (D) यमुना

2 thoughts on “UP Police Constable Test Paper”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top