Mathematics ( 38 Questions)
Q.1: 12 के दो गुणजों का लघुत्तम समापवर्त्य 1056 है l यदि एक संख्या 132 है तो दूसरी संख्या है :
(A) 12
(B) 72
(C) 96
(D) 132
Q.2: यदि अंश तथा हर दोनों में से प्रत्येक में 1जोड़ा जाये तो एक भिन्न हो जाता है l यदि दोनों में से 2 घटाया जाए तो भिन्न हो जाता है तो भिन्न का मान बताओं l
(A)
(B)
(C)
(D)
Q.3: [0.6×0.6×0.6+0.4×0.4×0.4+3×0.6×0.4] का धनात्मक वर्गमूल है :
(A) 2.1736
(B) 1
(C) 0.21736
(D) 0.072
Q.4: 4 – अंकीय सबसे छोटी संख्या, जो एक पूर्ण वर्ग है :
(A) 1000
(B) 1016
(C) 1024
(D) 1036
Q.5: चार अंकों की सबसे बड़ी संख्या कौन सी है जिसमें 12, 16 तथा 24 से भाग देने पर क्रमशः 2, 6 तथा 14 शेष बचता है ?
(A) 9974
(B) 9970
(C) 9807
(D) 9998
Q.6: यदि A का धन B के धन से 3 गुना है तथा B का धन C के धन 5 गुना है तो उनके धनों का अनुपात क्या होगा ?
(A) 1 : 3 : 5
(B) 15 : 5 : 1
(C) 3 : 5 : 1
(D) 5 : 15 : 1
Q.7: तीन संख्याएँ जो परस्पर असह्भाज्य हैं, इस प्रकार हैं की प्रथम दो का गुणनफल 551 है तथा अंतिम दो का गुणनफल 1073 है l तीनों संख्याओं का योग है l
(A) 75
(B) 81
(C) 85
(D) 89
Q.8: P तथा Q दोनों साझे में व्यापार आरंभ करते हैं l P, 16000 रु. तथा Q, 12000 रु. लगाता है l 6 महीने बाद R व्यापार में 20000 रु. लगाता है l वार्षिक लाभ को वे आपस में किस अनुपात में बाँटेंगे ?
(A) 4 : 3 : 5
(B) 5 : 3 : 4
(C) 8 : 6 : 5
(D) 5 : 6 : 8
Q.9: 600 रुपए A, B तथा C में इस प्रकार विभक्त किया गया है कि A के भाग के से 40 रुपए अधिक B के भाग के से 20 रुपए अधिक तथा C के भाग के से 10 रुपए अधिक सभी बराबर हैं l A का भाग है
(A) 180 रुपए
(B) 160 रुपए
(C) 150 रुपए
(D) 140 रुपए
Q.10: 0.003 किसके समतुल्य है ?
(A) 3%
(B) 0.3%
(C) 0.03%
(D) 0.003%
Q.11: यदि हो, तो का मान है-
(A)
(B)
(C)
(D)
Q.12: एक समानान्तर चतुर्भुज का एक कोण बगल वाले कोण का भाग है तो समान्तर चतुर्भुज के कोणों का मान क्या होगा ?
(A) 80o, 90o, 80o, 110o
(B) 80o, 100o, 80o, 100o
(C) 45o, 135o, 45o, 135o
(D) 45o, 90o, 90o, 135o
Q.13: एक आयताकार क्षेत्र की लम्बाई 20% बढ़ा दी जाए तथा चौड़ाई 10% घटा दिया जाए तो उसके क्षेत्रफल पर क्या प्रभाव पड़ेगा ?
(A) 12% कमी
(B) 8% कमी
(C) 8% वृद्धि
(D) 10% वृद्धि
Q.14: 20 वस्तुओं का क्रयमूल्य 15 वस्तुओं के विक्रयमूल्य के बराबर है l लाभ प्रतिशत है :
(A) %
(B) 20%
(C) %
(D) %
Q.15: कपड़े के किसी व्यापारी ने अपने कपड़े का आधा भाग 20% के लाभ पर, शेष कपड़े का आधा भाग 20% की हानि पर बेचा तथा शेष को उसके क्रय मूल्य पर बेचा l पूरे सौदे में, उसका लाभ या हानि है :
(A) 5% लाभ
(B) न लाभ न हानि
(C) 5% हानि
(D) 10% लाभ
Q.16: एक व्यक्ति एक वस्तु 80 रुपए में खरीदता है और उसका मूल्य 120 रूपये अंकित कर देता है फिर वह अंकित मूल्य पर 40% बट्टा देता है l उसका प्रतिशत लाभ या हानि है :
(A) 12% लाभ
(B) 12% हानि
(C) 10% लाभ
(D) 10% हानि
Q.17: यदि रोशनी और सिमा की आयु में अनुपात 5 : 6 है तथा सिमा और ज्योति की आयु में 8 : 5 का अनुपात है तो रोशनी और ज्योति की आयु में अनुपात क्या है ?
(A) 4 : 3
(B) 3 : 4
(C) 6 : 5
(D) 5 : 6
Q.18: यदि किसी संख्या में 20% की वृद्धि की जाए तथा परिणामी संख्या में पुन: 20% की वृद्धि की जाए, तो कुल वृद्धि कितने प्रतिशत होगी ?
(A) 48
(B) 44
(C) 41
(D) 40
Q.19: एक कार को 140,000. रु. में बेचने पर 5% की हानि होती है l उसे 12% का लाभ पाने के लिए कितना में बेचा जाए ?
(A) 165,052.6 Rs.
(B) 1,60,000 Rs.
(C) 2,00,000 Rs.
(D) 40,000 Rs.
Q.20: एक चुनाव में एक उम्मीदवार 30% मत प्राप्त करता है और अपने विरोधी से 20000 मतों से हार जाता है, जितने वाले उम्मीदवार को प्राप्त होने वाले मतों की संख्या है-
(A) 40000
(B) 35000
(C) 80000
(D) 30000
Q.21: किसी लम्ब वृत्तीय शंकु के अर्धव्यास तथा ऊंचाई में 5 : 12 का अनुपात है l यदि उसका घनफल 314 घन मी. हो तो उसकी तिर्यक ऊंचाई होगी :
(A) 12 मी
(B) 13 मी
(C) 5 मी
(D) 14 मी
Q.22: किसी वृत्तकर पार्क के चारों ओर एक समान चौड़ाई का एक पथ बना हुआ है l इस वृत्ताकार पथ की आंतरिक और बाहरी परिधियों का अंतर 132 मीटर है l उसकी चौड़ाई है l $ \left( \pi =/dfrac {22} 7 \right)
(A) 22 मी
(B) 20 मी
(C) 21 मी
(D) 24 मी
Q.23: यदि 3x=5y=4z हो, तो x:y:z बराबर होगा :
(A) 9:12:16
(B) 20:12:15
(C) 15:10:9
(D) 8:5:3
Q.24: A और B के पास 2 : 1 के अनुपात में धन है l यदि A, B को 2 रु दे देता है, तो यह धन उनके पास 1 : 1 के अनुपात में हो जाता है l प्रारम्भ में उनके पास कितना धन था ?
(A) 12 रु और 6 रु
(B) 16 रु और 8 रु
(C) 8 रु और 4 रु
(D) 6 रु और 3 रु
Q.25: 800 मीटर लम्बी एक रेलगाड़ी 78 किमी / घंटा की चाल से चल रही है l यदि वह किसी सुरंग को 1 मिनट में पार कर जाती है, तो सुरंग की लम्बाई (मीटर में) है :
(A) 77200
(B) 500
(C) 1300
(D) 13
Q.26: एक आयताकार क्षेत्र की परिमाप 160 मीटर है और उसकी दो आसन्न भुजाओं का अंतर 48 मीटर है l उस वर्गाकार क्षेत्र की एक भुजा, जिसका क्षेत्रफल इस आयताकार क्षेत्र के क्षेत्रफल के बराबर है , होगी
(A) 32 मीटर
(B) 8 मीटर
(C) 4 मीटर
(D) 16 मीटर
Q.27: 42 से.मी. व्यास वाले एक वृत्ताकार तार को एक आयत के रूप में मोड़ा जाता है जिसकी भुजाएँ 6 : 5 के अनुपात में हैं l आयत का क्षेत्रफल होगा का प्रयोग कीजिए)
(A) 540 से.मी.2
(B) 1080 से.मी.2
(C) 2160 से.मी.2
(D) 4320 से.मी.2
Q.28: साधारण ब्याज से कोई धनराशि वर्ष में 1012 रूपये तथा 4 वर्ष में 1067.20 रुपए होती है l ब्याज की वार्षिक दर है
(A) 2.5%
(B) 3%
(C) 4%
(D) 5%
Q.29: किसी विद्यालय में लड़कों तथा लड़कियों की संख्याओं में 5 : 3 का अनुपात था l 5 : 7 के अनुपात में कुछ नए लड़के तथा लड़कियाँ विद्यालय में भर्ती किये गए l इससे विद्यालय में विद्यार्थियों की कुल संख्या 1200 हो गयी तथा लड़कों तथा लड़कियों कि संख्याओं का अनुपात 7 : 5 में प्रवर्तित हो गया l नयी भर्ती से पहले विद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या थी
(A) 700
(B) 720
(C) 900
(D) 960
Q.30: संजीव ने चार किताबें 50 रु प्रति, 5 किताबें 60रु प्रति तथा 6 किताबें 70रु प्रति किताब की दर से खरीदी l उसके लिए प्रति किताब का औसत मूल्य है –
(A) 50 रु
(B) 60 रु
(C) 61.33 रु
(D) 36 रु
Q.31: 126 रूपये प्रति किलो ग्राम और 135 रूपये प्रति किलो ग्राम वाली चाय को एक तीसरी प्रकार की चाय के साथ 1:1:2 के अनुपात में मिलाया जाता है l यदि इस मिश्रण का 153 रूपये प्रति किलोग्राम के बराबर हो जाता है, तो तीसरी प्रकार की चाय का मूल्य प्रति किलोग्राम है :
(A) 169.50 रूपये
(B) 175.50 रूपये
(C) 175 रूपये
(D) 185 रूपये
Q.32: ज्योति एक काम को भाग 12 दिनों में कर सकती है l माला ज्योति से दुगुनी कुशल है l माला उस काम को कितने दिनों में समाप्त करेगी ?
(A) 6
(B) 8
(C) 12
(D) 16
Q.33: एक स्टीमर नदी की बहाव की दिशा में 16 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तथा बहाव की विपरीत दिशा में 10 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलती है तो शांत जल में स्टीमर की रफ्तार ज्ञात करें l
(A) 3 किमी प्रति घंटा
(B) 13 किमी प्रति घंटा
(C) 9 किमी प्रति घंटा
(D) 16 किमी प्रति घंटा
Q.34: यदि 12 आदमी प्रतिदिन 9 घंटे काम करके 2400 रु. कमाते है तो 9 आदमी 8 घंटे प्रतिदिन काम करके 7 दिन में कितने रूपये अर्जित करेंगे ?
(A) 1600 रु.
(B) 1400 रु.
(C) 11200 रु.
(D) 1800 रु.
Q.35: एक रेलगाड़ी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से 9 बजे सुबह 45 किमी/घंटा की गति से चलती है l एक अन्य रेलगाड़ी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से उसी दिशा में 12 बजे दोपहर 60 किमी/घंटा की गति से जाती है l नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से उस स्थान की दूरी जहाँ दोनों गाड़ियों का मेल होगा l
(A) 450 किमी
(B) 540 किमी
(C) 360 किमी
(D) 60 किमी
Q.36: तीन संख्याओं का अनुपात 2 : 3 : 5 है l यदि तीनों संख्याओं का योग 275 है तो तीनों संख्याओं का योग 275 है तो तीनों संख्याओं में से सबसे बड़ी संख्या क्या है ?
(A) 142
(B) 82.5
(C) 137.5
(D) 152
Q.37: 200 ग्राम की एक मिश्रधातु में जस्ता और ताम्बा 5:3 के अनुपात में है l इसमें कितने ग्राम ताम्बा मिलाया जाये ताकि यह अनुपात 3:5 हो जाये ?
(A) ग्राम
(B) ग्राम
(C) 72 ग्राम
(D) 66 ग्राम
Q.38: कांसे में ताम्बे और जस्ते का अनुपात 13 : 7 है l 100 किग्रा कांसे में कितना जस्ता होगा ?
(A) 20 किग्रा
(B) 55 किग्रा
(C) 35 किग्रा
(D) 40 किग्रा
Thanks for attempt UP Police Constable Test Paper for free practice of upcoming exam.
Thank s
Nice questions
Wander full