General Hindi ( 37 Questions)
Q.1: सही विकल्प चुनिए l
महाकाव्य और खण्ड काव्य में समान लक्षण है l
(A) भाषा शैली उपास्थपन
(B) कथोपकथन उपास्थपन
(C) उद्देश्य उपास्थपन
(D) कथानक उपास्थपन
Q.2: सही विकल्प चुनिए l
भाषा वाचिक ध्वनि-संकेत है l
(A) मनुष्य अपनी ज्ञानेन्द्रियों की सहायता से संकेतों का उच्चारण करता है l
(B) मनुष्य अपनी इन्द्रियों की सहायता से संकेतों का उच्चारण करता है l
(C) मनुष्य अपनी वगिन्द्रियों की सहायता से संकेतों का उच्चारण करता है l
(D) मनुष्य अपनी श्रवणेन्द्रियों की सहायता से संकेतों का उच्चारण करता है l
Q.3: सही विकल्प चुनिए l
सूरदास को किस रस का सम्राट कहा गया है ?
(A) वात्सल्य
(B) श्रृंगार रस
(C) शांत रस
(D) भक्ति रस
Q.4: पल्लवन के लेखन में अप्रासंगिक बातों अनावश्यक विस्तार या उल्लेख _______ l
(A) कम होना चाहिए
(B) विस्तार से होना चाहिए
(C) होना चाहिए
(D) बिल्कुल नहीं होना चाहिए
Q.5: सही विकल्प बताए l
‘छंद’ शब्द का मुख्य अर्थ ‘बंधन’ है l _________ आदि नियमों पर आधारित काव्य रचना को छंद कहा जाता है l
(A) गति, तुक, छात्र, विराम
(B) गति, तुक, मात्रा, विराम
(C) गति, कुत, मात्रा, विश्राम
(D) गति, कुत, मात्रा, विराम
Q.6: निम्न में से “प्रत्याशित” शब्द के समानार्थी शब्द का चयन कीजिए l
(A) संभावित
(B) अवश्यभावी
(C) सत्य
(D) घटित
Q.7: लहँगा किस स्थान की भाषा है ?
(A) पूर्वी पंजाब
(B) पश्चिमी पंजाब
(C) बांग्लादेश
(D) कोकण
Q.8: किस शब्द में ‘हार’ प्रत्यय नहीं है ?
(A) लुहार
(B) खेवनहार
(C) जाननहार
(D) पालनहार
Q.9: “नि” उपसर्ग से निर्मित शब्द नहीं है ?
(A) निहित
(B) निकुंज
(C) निर्गुण
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.10: ‘उद्धत’ का विलोम है l
(A) विनत
(B) सौम्य
(C) विनयशील
(D) विनम्र
Q.11: भाषा के तीन रूप होते हैं :
(A) दृश्य भाषा, लिखित भाषा, सांकेतिक भाषा
(B) मौखिक भाषा, लिखित भाषा, मूक भाषा l
(C) मौखिक भाषा, लिखित भाषा,सांकेतिक भाषा l
(D) मौखिक भाषा, श्रव्य भाषा, सांकेतिक भाषा l
Q.12: निम्न में से सरल वाक्य का चयन कीजिए –
(A) अशोक पढ़ता है l
(B) यौवन वह काल है जब चरित्र का निर्माण होता है l
(C) यदि नहीं करोगे तो मरोगे l
(D) आश्चर्य हैं l की वह हार गया l
Q.13: मुहावरा बताओ :
यह नौकर तो __________ हैं l
(A) मिट्टी का माधो
(B) मिट्टी का राघव
(C) मिट्टी का ढेला
(D) मिट्टी का साधु
Q.14: “पौ बाहर होना” मुहावरे का अर्थ है –
(A) संकट में पड़ना
(B) स्वावलंबी होना
(C) खूब लाभ होना
(D) भेद खोलना
Q.15: ‘घर का शेर’ मुहावरे का अर्थ है –
(A) घर का पला हुआ शेर
(B) घर पर बाल दिखाना
(C) घर पर बल दिखाना
(D) घर पर बल दिखना
Q.16: निम्नलिखित मुहावरे का अर्थ बताइए –
‘सिर से पानी गुजर जाना’
(A) अच्छी चीज का और अच्छा हो जाना
(B) अपमान सहन कर लेना
(C) सहनशीलता की सीमा टूट जाना
(D) बाढ़ आ जाना
Q.17: निम्नलिखित वाक्यों में मुहावरे का सही प्रयोग क्या है –
(A) धोनी अच्छे क्रिकेटर का प्रदर्शन करके राँची वापस पहुंचा तो लोगों ने मैदान मार लिया
(B) धोनी अच्छे क्रिकेटर का प्रदर्शन करके राँची वापस पहुंचा तो लोगों के हाथ के तोते उड़ गए
(C) धोनी अच्छे क्रिकेटर का प्रदर्शन करके राँची वापस पहुंचा तो लोगों ने तिल का ताड़ बना लिया l
(D) धोनी अच्छे क्रिकेटर का प्रदर्शन करके राँची वापस पहुंचा तो लोगों ने उसे सिर आँखों पर बिठा लिया l
Q.18: ‘सवा’ और ‘सबा’ का क्या अर्थ है :
(A) एक का चौथाई और शुभ
(B) एक का चौथाई और सुबह का हवा
(C) एक का चौथाई और समुद्र का किनारा
(D) एक का चौथाई और सुबह
Q.19: ‘अकुल और आकुल’ का अर्थ है :
(A) कुल वान और भीतर
(B) कुल हीन और व्याकुल
(C) अनुकूल और व्याकुल
(D) अनुकूल और कुल में आया हुआ
Q.20: अतल और अतुल का क्या अर्थ है ?
(A) गराह और अनुपमेय
(B) गहराई और उपमेय
(C) गहरा और अनुपमेय
(D) गहरा और अनपमेय
Q.21: निम्नलिखित शब्दों में कर्मधारय समास का उदाहरण नहीं है
(A) फूफा-फुआ
(B) नीलकमल
(C) नीलकंठ
(D) नीलगाय
Q.22: निम्नलिखित पंक्तियों में कौन सा रस है ?
“सबते होय उदास मन बसै एक ही ठौर l
ताही सों सम रस कहत के सब कवि सिर मौर l
(A) वात्सल्य रस
(B) शांत रस
(C) भक्ति रस
(D) वीर रस
Q.23: सही विकल्प बताएं :
‘अपने सैनिकों की विजय का समाचार सुनकर भारतवासियों ने ____________ l
(A) हवन करवाया
(B) घर में अगरबत्ती जलाई
(C) तेल के दिए जलाए
(D) घी के दिए जलाए
Q.24: सही विकल्प चुनें :
लोक-राशी गति-यति भू-नभ, साथ-साथ ही रहते
लघु-गुरु गहकर हाथ-अंत, __________ कहते
(A) हरिगीतिका छंद
(B) उल्लाला छंद
(C) रोला छंद
(D) गीतिका छंद
Q.25: Paragraph for Questions 91 to 95
इस पद्य को ध्यान से पढकर, निम्न प्रश्नों का उत्तर दें :
कही तुम्हे पर्वत लाडवा दे, कही लड़ा दे पानी
भाषा के नारों में गम है, मन की मीठी बानी
आग लगा दो इन नारों में
इज्जत आ गयी बाज़ारों में
कब जागेंगे सोते सूरज, कब होगा उजियारा
जीना हो तो मरना सीखो, गूंज उठे यह नारा
सारा देश हमारा-
सोये सूरज से कवी का क्या तात्पर्य ?
(A) शक्ति-पुंज विदेशियों से है जो अपनी शक्ति को भूले हुए है l
(B) शक्ति-पुंज प्रकृति से जो अपनी शक्ति को भूले हुए है l
(C) शक्ति-पुंज भारतियों से है जो अपनी शक्ति को भूले हुए है l
(D) सूर्यास्त से l
Q.26: कवी जीने के लिए क्या सिखने को कह रहा है ?
(A) मर जाना सिखने को l
(B) चुप रहने की कला सिखने को l
(C) चापलूसी करने की कला सिखने को l
(D) आत्म बलिदान की कला सिखने को l
Q.27: इस कविता में किन समस्याओं पर प्रकाश डाला गया है ?
(A) देश की पर्वतीय सिमा, ठन्डे पानी की समस्या, भाषायी भेद-भाव, राजनीती से सम्बंधित समस्याओं पर प्रकाश डाला गया है l
(B) देश की पर्वतीय सिमा, पानी की समस्या, भाषायी भेद-भाव, राजनीती से सम्बंधित समस्याओं पर प्रकाश डाला गया है l
(C) देश की ग्रामीण सीमा, पानी की समस्या, भाषायी भेद-भाव, राजनीती से सम्बंधित समस्याओं पर प्रकाश डाला गया है l
(D) विदेश की पर्वतीय सिमा, पानी की समस्या, भाषायी भेद-भाव, राजनीती से सम्बंधित समस्याओं पर प्रकाश डाला गया है l
Q.28: इस कविता का उपयुक्त शीर्षक क्या होगा ?
(A) राष्ट्रिय एकता
(B) विदेश प्रेम
(C) भारत के पर्वत
(D) नदी ही जीवन
Q.29: इस कविता का मूल भाव क्या है ?
(A) देश के लिए बलिदान हो जाना है l
(B) शिक्षा को बढ़ावा देना है l
(C) आपसी भाईचारा और आपसी समझ को बढ़ावा देना है l
(D) आपसी झगड़े और समझ को बढ़ावा देना है l
Q.30: Paragraph for Questions 96 to 100
निम्न गद्यांश पढ़िए और प्रश्नों दीजिये-
भारतवर्ष में आकाश में जो अनेक छायाएँ घूम रही है, उन्हें जाँचने और परखने के लिए हमें पूर्णरूप से जागृत और चैतन्य साहित्यकारों की आवस्यकता है l आज की शंकाओं और हिलती हुई आस्थाओं को शामिल और स्थिर बनाने का काम उस साहित्यकार के आगमन की प्रतीक्षा कर रहा है जो भविष्य में खिलने वाले फूलों का संवाद आज के मनुष्य को सुना सके l ह्रदय-ह्रदय में जो एक उत्साह है, प्राण-प्राण में जो एक अनिर्वचनीय उमंग है तथा जन-जन में जो मूक आशा किलोक कर रही है, उसकी परिभाषा साहित्य में जाएगी, राजनीती और विज्ञान में नहीं l बुद्धि और तर्क मनुष्य के मस्तिष्क को संतुष्ट करते हैं, कर्म की प्रेरणा तो हमेशा ह्रदय से ही आती है l हमारे सामने जो सपने घूम रहे हैं, उन्हें मूर्त रूप देने के लिए मनुष्य को प्रेरित करना लेखकों और कवियों का काम है l
आज हमें किसकी आवश्यकता है ?
(A) साहित्यकारों की
(B) जागृत और चैतन्य साहित्यकारों की
(C) वैज्ञानिकों की
(D) जागृत और चैतन्य वैज्ञानिकों की
Q.31: साहित्यकार का काम क्या है ?
(A) शंकाओं का समाधान ढूँढना l
(B) शंकाओं को शांत और आस्थायों को स्थिर बनाता है l
(C) साहित्य सृजन का काम करता है l
(D) मानव-समाज के लिए साहित्य की रचना करता है l
Q.32: मनुष्य के मस्तिष्क को कौन संतुष्ट करता है ?
(A) बूढी और तर्क
(B) साहित्यकार
(C) वैज्ञानिक
(D) राजनितिक
Q.33: कर्म की प्रेरणा हमें कहा मिलती है ?
(A) बूढी से
(B) ह्रदय से
(C) मस्तिष्क से
(D) सपनों से
Q.34: हमारे सपनों को मूर्त रूप कौन देता है ?
(A) लेखक और कवि
(B) राजनीतिज्ञ
(C) वैज्ञानिक
(D) गणितज्ञ
Q.35: निम्नलिखित में कौन सा एक युग्म समानार्थी है ?
(A) भाई-बन्धु
(B) हानि-लाभ
(C) जीवन-मरण
(D) यश-अपयश
Q.36: ‘शत्रु’ शब्द का समानार्थी है ?
(A) आरति
(B) अराति
(C) आरती
(D) आर्त्त
Q.37: ‘एडवोकेट’ शब्द का उपयुक्त हिन्दी रूपान्तर है –
(A) वक्ता
(B) प्रवक्ता
(C) अधिवक्ता
(D) सुवक्ता
Thank s
Nice questions
Wander full