Practice Set UP Lekhpal Main Exam

ग्राम समाज एवं विकास (Village Society and Development)

Q.1: यदि पंचायत भंग होती है , तो किस अवधि के अंदर चुनाव होंगे ?
(A) 3 माह
(B) 1 माह
(C) 6 माह
(D) 1 वर्ष

Answer
Ans : (C) 6 माह

Q.2: भूदान आन्दोलन कार्यक्रम आचार्य विनोबा भावे द्वारा सर्वप्रथम किस प्रदेश से आरम्भ किया गया था ?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) गुजरात
(C) बिहार
(D) उत्तर प्रदेश

Answer
Ans : (A) आंध्र प्रदेश

Q.3: एक ग्राम पंचायत में महिलाओं के लिए कितने प्रतिशत पद आरक्षित होने चाहिए ?
(A) 20%
(B) 50%
(C) 10%
(D) 33%

Answer
Ans : (D) 33%

Q.4: सही मिलन करें –

Column -IColumn – II
1. हरित क्रांति(A) 1982
2. NABARD(B) 1967-68
3. भूमि सुधार(C) बिखरी हुई जोतों का एकीकृत जोतों में परिवर्तन
4. चकबंदी(D) संस्थागत सुधार
5. जोत की सीमा(E) अधिकतम खेती की जमीन
   1 2 3 4 5
(A)d b a c e
(B)b a d c e
(C)b a c e d
(D)e b a c d
Answer
Ans : (B) b a d c e

Column -IColumn – II
1. हरित क्रांति(B) 1967-68
2. NABARD(A) 1982
3. भूमि सुधार(D) संस्थागत सुधार
4. चकबंदी(C) बिखरी हुई जोतों का एकीकृत जोतों में परिवर्तन
5. जोत की सीमा(E) अधिकतम खेती की जमीन

Q.5: विभिन्न कृषि उत्पादों के संयोजन, भंडारण, ग्रेडिंग, पैकेजिंग और वितरण की प्रक्रिया को ________ के रूप में जाना जाता है।
(A) कृषि विपणन
(B) कृषि विविधीकरण
(C) कृषि प्रबंधन
(D) कृषि बैंकिंग

Answer
Ans : (A) कृषि विपणन

Q.6: ग्रामीण ऋण प्रदान करने के लिए भारत में शीर्ष वित्त पोषण एजेंसी _______ है।
(A) भारतीय स्टेट बैंक
(B) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(C) राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड)
(D) इनमे से कोई भी नहीं

Answer
Ans : (C) राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड)

Q.7: ________ किसानों से एक वादा है कि सरकार उनकी उपज एक विशेष कीमत पर खरीदेगी।
(A) अधिकतम खुदरा मूल्य
(B) न्यूनतम समर्थन मूल्य
(C) ए और बी दोनों सही हैं
(D) ए और बी दोनों गलत हैं

Answer
Ans : (B) न्यूनतम समर्थन मूल्य

Q.8: ऑपरेशन फ्लड __ से संबंधित है।
(A) सार्वजनिक वितरण प्रणाली
(B) सुरक्षित भंडार
(C) न्यूनतम समर्थन मूल्य
(D) इनमे से कोई भी नहीं

Answer
Ans : (A) सार्वजनिक वितरण प्रणाली

Q.9: केंद्रीय शहरों से आसपास के क्षेत्र में छोटे समुदायों के लोगों की आवाजाही को कहा जाता है:
(A) रिवर्स माइग्रेशन
(B) शहरीकरण के तहत
(C) उपनगरीकरण
(D) अति- शहरीकरण

Answer
Ans : (C) उपनगरीकरण

Q.10: भारतीय संविधान की अनुसूची V और VI संबंधित हैं:
(A) राज्यों के बीच राज्य की सीमाएं तय करें
(B) पंचायती राज की शक्तियों और जिम्मेदारियों को तय करें
(C) आदिवासियों के अधिकारों का संरक्षण
(D) देश में अल्पसंख्यकों का संरक्षण

Answer
Ans : (C) आदिवासियों के अधिकारों का संरक्षण

Q.11: महात्मा गाँधी राष्ट्रीय रोजगार गारण्टी अधिनियम मनरेगा का मुख्य उद्धेश्य क्या है ?
(A) एक वर्ष में कम से कम 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराना l
(B) ग्रामीण परिवारों को संगठित करना l
(C) गाँव में रोजगार शिक्षा का प्रसार प्रचार करना
(D) गाँव में पेयजल की पूर्ति करना l

Answer
Ans : (A) एक वर्ष में कम से कम 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराना l

Q.12: स्वच्छ भारत मिशन का क्या उद्देश्य है ?
(A) गंगा की सफाई और संरक्षण l
(B) भारत को खुले में शोच से मुक्त करना l
(C) गाँव में सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति करना l
(D) शुद्ध पेयजल की पूर्ति करना l

Answer
Ans : (B) भारत को खुले में शोच से मुक्त करना l

Q.13: प्रत्यक्ष हस्तांतरण योजना (Direct Benefit Transfer DBT) का उद्देश्य क्या है ?
(A) सभी बैंकों को आपस में जोड़ना
(B) सभी परिवारों के लिए बैंक में खाता खुलवाना
(C) रियायती मूल्यों पर LPG कनेक्शन उपलब्ध कराना
(D) सरकारी योजना पर देय सब्सिडी को लाभार्थी के खाते में ट्रांसफर करना

Answer
Ans : (D) सरकारी योजना पर देय सब्सिडी को लाभार्थी के खाते में ट्रांसफर करना

Q.14: किसान Credit Card किसानों को किस आधार पर दिए जाते है l
(A) किसानों की भूमि के आधार पर
(B) फसलों की लागत के आधार पर
(C) खेती में लगे व्यक्तियों की संख्या के आधार पर
(D) भूमि की गुणवत्ता के आधार पर

Answer
Ans : (A) किसानों की भूमि के आधार पर

Q.15: चकबन्दी क्या है ?
(A) किसानों के बिखरे हुए खेतों को एक साथ इकट्ठा कर देना l
(B) किसानों से अतिरिक्त भूमि को शासन द्वारा ग्रहण कर लेना l
(C) खेती योग्य भूमि के सिंचाई के साधन उपलब्ध कराना
(D) खेती से कर को इकट्ठा करना l

Answer
Ans : (A) किसानों के बिखरे हुए खेतों को एक साथ इकट्ठा कर देना l

Q.16: देश में सर्वाधिक भैंसों की संख्या किस प्रदेश में है ?
(A) उ०प्र०
(B) हरियाणा
(C) मध्यप्रदेश
(D) पंजाब

Answer
Ans : (A) उ०प्र०

Q.17: उत्तर प्रदेश में गन्ना का उत्पादन किन क्षेत्रों में होता है ?
(A) तराई क्षेत्र व गंगा यमुना दोआब क्षेत्र
(B) बुंदेलखंड क्षेत्र
(C) पूर्वांचल
(D) बाराबंकी

Answer
Ans : (A) तराई क्षेत्र व गंगा यमुना दोआब क्षेत्र

Q.18: हरित क्रांति का सबसे ज्यादा प्रभाव किस फसल के उत्पादन पर पड़ा ?
(A) गन्ना
(B) कपास
(C) गेंहूँ
(D) आलू

Answer
Ans : (C) गेंहूँ

Q.19: उ०प्र० का क्षेत्रफल लगभग कितना है ?
(A) 2.41 वर्ग किलोमीटर
(B) 3.52 वर्ग किलोमीटर
(C) 1.91 वर्ग किलोमीटर
(D) 2.84 वर्ग किलोमीटर

Answer
Ans : (A) 2.41 वर्ग किलोमीटर

Q.20: उ०प्र० के विधानसभा में निर्वाचित सदस्यों की संख्या कितनी है ?
(A) 403
(B) 390
(C) 445
(D) 425

Answer
Ans : (A) 403

Q.21: एक हेक्टेयर का मान निम्नलिखित में से कितना है l
(A) 10000 वर्ग मीटर
(B) 1000 वर्ग मीटर
(C) 5000 वर्ग मीटर
(D) 15000 वर्ग मीटर

Answer
Ans : (A) 10000 वर्ग मीटर

Q.22: भारतीय समाज को माना जाता है l
(A) जनजातीय समाज
(B) औद्योगिक समाज
(C) कृषक समाज
(D) ये सभी

Answer
Ans : (A) जनजातीय समाज

Q.23: निम्नलिखित में से कौन सा उद्द्योग कृषि पर निर्भर नहीं है ?
(A) यातायात
(B) बागान उद्द्योग
(C) चीनी उद्द्योग
(D) सूती उद्द्योग

Answer
Ans : (A) यातायात

Q.24: उ०प्र० में ग्राम पंचायतों की संख्या लगभग कितनी है l
(A) 58000
(B) 65000
(C) 55000
(D) 52000

Answer
Ans : (A) 58000

Q.25: कच्चे फलों को पकाने के लिए कौन सी गैस उपयोग की जाती है l
(A) ऐसीटिलीन
(B) कार्बन डाईऑक्साइड
(C) हाइड्रोजन
(D) ईथेन

Answer
Ans : (D) ईथेन

UP Lekhpal Practice Paper

UP Lekhpal Model Paper in Hindi

UP Lekhpal Rural Society and Development Questions

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top