UP Police Constable Exam 2024 Sample Question Paper in Hindi for practice. This Practice Set is very useful for Uttar Pradesh Police Constable Recruitment Exam.
Number of Questions : 150
Medium : Hindi
भाग 1: सामान्य ज्ञान एवं सामायिक विषय (GK and Current Affairs)
Q.1: भारतीय संस्क्रति का स्वर्णयुग कहा जाता है I
(A) राजपूत काल
(B) गुप्त काल
(C) चोल काल
(D) मौर्य काल
Q.2 : निम्नलिखित में कौन-सा नगर महानदी के किनारे नहीं बसा है ?
(A) रायगढ़
(B) सिरपुर
(C) शिवरीनारायण
(D) राजिम
Q.3: निम्नलिखित में से किस नदी का सम्बंध पंजाब से नहीं है ?
(A) सतलज
(B) रावी
(C) व्यास
(D) ताप्ती
Ans :
Q.4: ‘बुद्ध ‘ का अर्थ है –
(A) ज्ञान प्राप्ति
(B) धर्म-प्रचारक
(C) प्रतिभाशाली
(D) शक्तिशाली
Q.5: जिला कलेक्टर का पद कब बनाया गया ?
(A) 1786
(B) 1772
(C) 1771
(D) 1773
Q.6: लोकतंत्र ऐसी सरकार है जिसमें प्रत्येक की हिस्सेदारी होती है , किसका मत था ?
(A) जियोवन्स
(B) सीले
(C) प्लूटो
(D) अब्राहम लिंकन
Q.7: B.C.G टीके में ‘C’ शब्द से क्या अभिप्राय है ?
(A) कैल्मेट
(B) कफ
(C) क्लोरीन
(D) कैडमियम
Q.8: माध्यम के अणुओं को जब कंपन ऊर्जा के स्तर से उत्तेजित किया जाता है , तो इनके द्वारा प्रकाश का प्रकीर्णन निम्न में से किस परिघटना के परिणामस्वरूप होता है ?
(A) रैले प्रभाव
(B) ह्मूजेंस प्रभाव
(C) मैक्सवेल प्रभाव
(D) रमन प्रभाव
Q.9: ‘अंकलेश्वर – …………………. के लिए जाना जाता है I
(A) स्वर्ण
(B) कोयला
(C) गैस
(D) तेल
Q.10: निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
(A) टॉमस रैले – विश्वविद्यालय आयोग
(B) एण्डयू फ्रेजर – पुलिस आयोग
(C) स्कॉट मानक्रीफ – सिंचाई आयोग
(D) एडम लैंसडाउन – सैन्य आयोग
Q.11: ‘तबकात-ए-नासिरी’ पुस्तक के लेखक कौन थे ?
(A) अबुल फजल
(B) बदायूँनी
(C) गुलबदन बेगम
(D) मिनहाज-उल-सिराज
Q.12: निम्नलिखित में से किस संधि के द्वारा यूरोप में 30 वर्षीय युद्ध (1618-1648) का अन्त हुआ था ?
(A) डेस्डेन की संधि
(B) वेस्टफेलिया की संधि
(C) हेलसिंकी की संधि
(D) जेनेवा की संधि
Q.13: सरदार सिंह किस खेल से सम्बन्धित हैं ?
(A) क्रिकेट
(B) हॉकी
(C) फुटबॉल
(D) एथलेटिक्स
Q.14: सौर सेल द्वारा किस ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदला जाता है ?
(A) रासायनिक ऊर्जा
(B) नाभिकीय ऊर्जा
(C) प्रकाश ऊर्जा
(D) चुम्बकीय ऊर्जा
Q.15: भारतीय वन्यजीव संस्थान कहाँ स्थित है ?
(A) नई दिल्ली
(B) शिमला
(C) देहरादून
(D) भोपाल
Q.16: DNA प्रत्युत्तर किसके दौरान जगह लेता है ?
(A) S-phase
(B) G2-phase
(C) G1-phase
(D) Prophase
Q.17: भारतीय संसद में कोई विधेयक सलेक्ट समिति को भेजा जा सकता है –
(A) प्रथम वाचन के बाद
(B) दूसरे वाचन के बाद
(C) दूसरे वाचन के दौरान सामान्य चर्चा के बाद
(D) अध्यक्ष के विवेक से किसी भी अवस्था में
Q.18: जापानी लोक परंपरा और अनुष्ठान , जिसका कोई संस्थापक या कोई एक पवित्र धर्म ग्रन्थ नहीं है , किस नाम से प्रचलित है ?
(A) टाओवाद
(B) जोराष्ट्र्वाद
(C) शिन्टोवाद
(D) पेगनवाद
Q.19: एक मुस्लिम माता अपनी बच्ची की अभिरक्षा की हकदार है , जब तक लड़की
(A) सात वर्ष की न हो जाए I
(B) यौवनागम को प्राप्त हो I
(C) ग्यारह वर्ष की आयु तक I
(D) पन्द्रह वर्ष की आयु तक I
Q.20: “कोमागाता मारू ” क्या था ?
(A) एक सैनिक यूनिट
(B) एक बन्दरगाह
(C) एक पोत
(D) एक औद्योगिक नगर
Q.21: ग्रैमी अवार्ड किस क्षेत्र में दिया जाता है ?
(A) अभिनव
(B) संगीत
(C) गायन
(D) बॉक्सिंग
Q.22: पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने के लिए भारत के कितने हिस्से में वन क्षेत्र का अनुपात होना चाहिए ?
(A) 11%
(B) 22.2%
(C) 33.3%
(D) 44%
Q.23: दण्ड प्रक्रिया संहिता के तहत “दौलत सौदेबाजी ” का नियम कब प्रभाव में आया था ?
(A) 2 जुलाई , 2006
(B) 5 जुलाई , 2006
(C) 6 जुलाई , 2006
(D) 11 जुलाई , 2006
Q.24: बलपूर्ण सहमति के माध्यम से एक लड़की के साथ संभोग का परिणाम होगा –
(A) सामान्य शारीरिक हमला
(B) छेड़छाड़
(C) बलात्कार करने का प्रयास
(D) बलात्कार
Q.25: पिंगली वेंकैया एक उल्लेखनीय भारतीय स्वतंत्रता सेनानी थे, जिन्हें किस चीज़ के डिज़ाइन के लिए जाना जाता है?
A) भारतीय संविधान
B) भारतीय राष्ट्रीय ध्वज
C) भारतीय राष्ट्रगान
D) भारतीय संसद
Q.26: शीत युद्ध (Cold War) के संदर्भ में निम्नलिखित घटनाओं को कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए I
1. कोरिया युद्ध
2. वियतनाम युद्ध
3. क्यूबा मिसाइल संकट
4. बर्लिन की दीवार का विखण्डन
कूट :
(A) 1, 2, 4, 3
(B) 4, 3, 2, 1
(C) 2, 4, 3, 1
(D) 1, 3, 2, 4
Q.27: निम्नलिखित गैसों में से कौन-सी एक ग्रीन हाउस गैस नहीं है ?
(A) CO2
(B) NO2
(C) CH4
(D) O2
Q.28: भारत का प्रथम विधि अधिकारी कौन होता है ?
(A) भारत का मुख्य न्यायाधीश
(B) भारत का महान्यायाधीश
(C) भारत का राष्ट्रपति
(D) लिकसभा अध्यक्ष
Q.29: निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व सोलर सेल में उपयोग किया जाता है ?
(A) सिलिकॉन
(B) ऐस्टैटीन
(C) सीरियम
(D) वैनेडियम
Q.30: ‘संसार की छत’ किसे कहते हैं ?
(A) किलिमंजारो पठार
(B) कंचनजंगा
(C) पामीर के पठार
(D) इन्दिरा कोल
Q.31: हरमनप्रीत कौर किस खेल से सम्बन्धित हैं –
(A) टेनिस
(B) हॉकी
(C) निशानेबाजी
(D) क्रिकेट
Q.32: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –
1. अन्तर्राष्ट्रीय मानकीकरा संघ (ISO) का मुख्यालय रोम में हैं I
2. आइएसओ 9000 गुणवत्ता प्रबंधन तंत्र और मानकों से सम्बद्ध है I
3. आइएसओ 14000 पर्यावरण प्रबंधन तंत्र मानकों से सम्बद्ध है I
उपरोक्त कथनों में से कौन सा /से सही है /हैं ?
(A) 1और 2
(B) केवल 3
(C) 2 और 3
(D) कोई भी नहीं
Q.33: भारत में पर्यावरण निशान का चिन्ह है –
(A) उगता हुआ सूर्य
(B) मिट्टी का बर्तन
(C) सिंह
(D) गेहूँ की बाली
Q.34: राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष की नियुक्त कौन करता है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) राज्यपाल
(D) मुख्यमंत्री
Q.35: प्रथम पंचवर्षीय योजना में सर्वोच्च प्राथमिकता किसे दी गई थी ?
(A) कृषि
(B) उदयोग
(C) व्यापार
(D) वाणिज्य
Q.36: निम्नलिखित में कौन सा एक, भारत का राष्ट्रीय जलीय प्राणी हैं ?
(A) खाने पानी का मगर
(B) ऑलिव रिडले टर्टल (कूर्म )
(C) गंगा की डॉलफिन
(D) घड़ियाल
Q.37: अलीगढ़ में नये बनने वाले विश्वविद्यालय (यूनिवर्सिटी) का नाम क्या है ?
a) बाबासाहब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय,
b) राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय
c) छत्रपति साहू जी महाराज विश्वविद्यालय
d) सरदार वल्लभ भाई पटेल विश्वविद्यालय
Q.38: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे निम्न में से किस जिले से होकर नहीं गुजरता है ?
a) बाराबंकी,
b) मिर्ज़ापुर
c) अमेठी,
d) सुल्तानपुर
UP Police Constable Sample Paper