भाग 4 : आंकिक क्षमता (Maths)
Q.114: यदि एक वृत्त की परिधि उसके व्यास से 18.6 सेमी अधिक है , तो वृत्त का व्यास क्या होगा ?
(A) 8.68 सेमी
(B) 8.84 सेमी
(C) 7.54 सेमी
(D) 7.84 सेमी
Q.115: दो संख्याओं का महत्तम समापवर्तक (HCF) और लघुत्तम समापवर्तक (LCM) क्रमशः 12 और 2448 है I यदि संख्याओं का अंतर 60 है, तो संख्याओं का योगफल होगा
(A) 248
(B) 204
(C) 348
(D) 284
Q.116: 60 लीटर मिश्रण में, अम्ल और पानी का अनुपात 2 : 1 है I इसमें कितना लीटर पानी मिलाया जाए ताकि अम्ल और पानी का अनुपात 1 : 2 हो जाए ?
(A) 60 लीटर
(B) 72 लीटर
(C) 44 लीटर
(D) 52 लीटर
Q.117: यदि किसी धनराशि पर ब्याज 1 पैसा प्रति रूपया प्रति माह हो, तो वार्षिक ब्याज दर का प्रतिशत क्या होगा ?
(A) %
(B) 12%
(C) 10%
(D) 15%
Q.118: दस भुजाओं वाले किसी बहुभुज में कुल विकर्ण होंगे –
(A) 10
(B) 20
(C) 35
(D) 45
Q.119: को सरल करने से प्राप्त होगा :
(A) 0
(B)
(C)
(D) 6
Q.120: एक व्यक्ति अपनी यात्रा का b;भाग ट्रेन द्वारा, भाग कार द्वारा तथा शेष 1 किलोमीटर पैदल चल कर तय करता है I वह कितनी दूर चलता है ?
(A) 24 किमी
(B) 33 किमी
(C) 27 किमी
(D) 22 किमी
Q.121: 930.25 के वर्गमूल से कौन-सा सबसे छोटा भिन्न घटाया जाए जिससे प्राप्त परिणाम एक पूर्ण संख्या आए ?
(A)
(B)
(C)
(D)
Q.122: 300 ग्राम की चीनी के विलयन में 40% चीनी है I इसमें कितनी चीनी मिलाई जाए ताकि विलयन में चीनी 50% हो जाए ?
(A) 60 ग्राम
(B) 25 ग्राम
(C) 45 ग्राम
(D) 40 ग्राम
Q.123: किसी संख्या में 8% जोड़ने और 3% घटाने से प्राप्त संख्याओं के बीच का अंतर 407 है I मूल संख्या है –
(A) 3700
(B) 3400
(C) 3500
(D) 3600
Q.124: , और के योगफल में कौन-सा भिन्न जोड़ा जाए ताकि परिणाम एक पूर्ण संख्या आए ?
(A)
(B)
(C)
(D)
Q.125: कोई व्यक्ति ₹ 8 में 10 वस्तु खरीदता है और उन्हें ₹ 1.25 प्रति वस्तु की दर से बेचता है I उसका प्रतिशत लाभ है –
(A) 50%
(B) %
(C) 20%
(D) %
Q.126: बजट से पहले किसी कार की कीमत 30% बढ़ाई जाती है और बजट में फिर 10% बढ़ाई जाती है I कार की कीमत में कुल प्रतिशत वृद्धि है –
(A) 44%
(B) 43%
(C) 42%
(D) 41%
Q.127: यदि , तो का मान क्या होगा ?
(A) 4
(B) 10
(C) 8
(D) 16
Q.128: कोई धनराशी साधारण ब्याज पर 10 वर्षो में अपनी दुगुनी हो जाती है I ब्याज की दर क्या है ?
(A) 10%
(B) 25%
(C) 14%
(D) 12%
Q.129: दो संख्याओं का योंग है और उनका अंतर है I संख्याओं का गुणनफल क्या होगा ?
(A)
(B) 60
(C)
(D) 50
Q.130: त्रिभुज ABC में BC के समांतर एक सरल रेखा AB और BC को क्रमशः P और Q पर इस प्रकार काटती हैं कि AP : PB = 3 : 2, तो त्रिभुज APQ : त्रिभुज ABC के क्षेत्रफल का अनुपात क्या होगा ?
(A) 4 : 9
(B) 25 : 4
(C) 9 : 25
(D) 9 : 4
Q.131: (4 )2 x ( 16 )4 (32 )2 = ?
(A) 46
(B) 48
(C) 410
(D) 412
Q.132: (8/6)4 (8/6)7 (8/6)2x-3 तो x का मान निकालिए I
(A) 6
(B) 7
(C) 9
(D) 10
Q.133: 1472/ ? + 2925/9 = 965 में प्रश्नचिन्ह का मान है –
(A) 2.3
(B) 4.8
(C) 5.2
(D) 3.6
Q.134: दो संख्याओं में 2 : 3 का अनुपात हैं I यदि प्रत्येक संख्या में 3 जोड़ा जाए , तो उनका अनुपात 3 : 4 हो जाता है , संख्याओं का योग ज्ञात कीजिए I
(A) 10
(B) 15
(C) 20
(D) 25
Q.135: दो वर्गो का परिमाप 24 सेमी और 32 सेमी है I इन वर्गो के क्षेत्रफलों के योग के बराबर क्षेत्रफल वाले एक तीसरे वर्ग की परिमाप (सेमी में ) हैं I
(A) 45
(B) 40
(C) 32
(D) 48
Q.136: स्कोर्स के निम्न सेटों का औसत है I
253, 124, 255, 534, 836, 375, 101, 443, 760
(A) 427
(B) 413
(C) 441
(D) 409
Q.137: श्री कुमार अपने कार्य पर 48 किमी/घंटा औसत चाल से गाड़ी चलाकर जाते हैं I पहली 60% दूरी तय करने में शेष दूरी को तय करने में लगने वाले समय की अपेक्षा 10 मिनट ज्यादा लगते हैं I उनका कार्य स्थल कितनी दूरी पर है ?
(A) 30 किमी
(B) 40 किमी
(C) 45 किमी
(D) 48 किमी
Q.138: सुभाष 50 पृष्ठों की नकल 10 घंटे में कर सकता है I सुभाष और प्रकाश 300 पृष्ठों की नकल 40 घंटों में कर सकते हैं I प्रकाश 30 पृष्ठों की नकल कितने समय में कर सकता हैं ?
(A) 12 घंटे
(B) 9 घंटे
(C) 13 घंटे
(D) 10 घंटे
Q.139: यदि A : B = 4 : 9 और A : C = 2 : 3 हो, तो (A + B) : (A + C) है-
(A) 15 : 13
(B) 10 : 13
(C) 13 : 10
(D) 13 : 15
Q.140: 10%, 20% और 40% की छूट श्रृंखला कितनी एकल छूट के बराबर है ?
(A) 50%
(B) 56.8%
(C) 70%
(D) 70.28%
Q.141: ₹ 8.50 प्रति मी2 की दर से फर्श बनाने की किसी कमरे की लागत ₹ 510 आती है I यदि कमरे की लम्बाई 8 मी. हो, तो उसकी चौड़ाई कितनी होगी ?
(A) 7.5 मी
(B) 8.5 मी
(C) 10.5 मी
(D) 12.5 मी
Q.142: एक समूह में 36 विद्यार्थी हैं, जिनमें लड़के तथा लड़कियाँ 3 : 1 के अनुपात में है I कितनी और लड़कियाँ इस समूह में सम्मिलित की जाएँ, जिससे लड़के तथा लड़कियों का अनुपात 9 : 5 हो जाए ?
(A) 8
(B) 3
(C) 4
(D) 6
Q.143: एक ठेकेदार ने 100 दिन में एक सड़क बनाने दे दायित्व लिया I उसने 110 व्यक्तियों को काम पर लगा दिया I 45 दिन में उसने पाया कि सड़क केवल 1/4 भाग ही बन पाई है I कार्य को समय पर पूरा करने के लिए और कितने लोगों को कार्य पर लगाया जाएँ ?
(A) 120
(B) 160
(C) 180
(D) 270
निर्देश (प्र.स. 144-145) : दर्शाए गए चित्र में किसी परीक्षा में 7 छात्रों द्वारा इतिहास एवं भूगोल में प्राप्त अंकों का अनुपात दिखाया गया है I
उपरोक्त चित्र पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए I
Q.144: इतिहास /भूगोल के अधिकतम तथा न्यूनतम अनुपात का अंतर हैं I
(A) 0.45
(B) 0.50
(C) 1.20
(D) 0.95
Q.145: छात्र 4 को भूगोल में 60 अंक प्राप्त होते हैं I इतिहास में उसके अंक है I
(A) 48
(B) 68
(C) 72
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.146: एक रेलगाड़ी की चाल 72 किमी/घंटा है , जो 200 लम्बे एक प्लेटफार्म को 22 सेकण्ड में पार करती है , तो रेलगाड़ी की लम्बाई क्या होगी ?
(A) 220 मी
(B) 240 मी
(C) 180 मी
(D) 200 मी
Q.147: 74 को दो भागों में विभक्त किया गया है ताकि एक भाग का 5 गुना और दूसरे भाग का 11 गुना दोनों मिलकर 454 के तुल्य हों , वे दोनों भाग हैं I
(A) 60 , 14
(B) 30 , 44
(C) 14 , 60
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.148: A एक कार्य को 20 दिन में पूरा कर सकता है और B, 30 दिन में I A ने 4 दिन अकेले कार्य किया और फिर B ने C के साथ मिलकर शेष कार्य 18 दिन में पूरा किया I C अकेले उस कार्य को कितने दिन में पूरा कर सकता है ?
(A) 12 दिन
(B) 68 दिन
(C) 72 दिन
(D) 90 दिन
Q.149: और B के रुपयों का अनुपात 4 : 5 है तथा B और C के रुपयों का अनुपात 2 : 3 है I यदि A के पास ₹ 800 हैं , तो C के पास होंगे I
(A) ₹ 1000
(B) ₹ 1200
(C) ₹ 1500
(D) ₹ 2000
Q.150: किस वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज की दर से दो वर्ष में कोई मूलधन स्वयं का 25/16 गुना हो जाएगा ?
(A) 16%
(B) 18%
(C) 20%
(D) 25%
Thanks for attempt UP Police Constable Model Paper in Hindi
UP Police Constable Model Paper (Practice Set) in Hindi
UP Police Constable Practice Set in Hindi – UP PET
Ajeeykumar
👌👌
Hlo dear 💖❤️🩹🏞️
New syllabus pls
Go I am tret difaind
Bagi Ballia
Hello
Hello aap kha se hai
Hello dost AAP kaha se
Hi deer
Hiiii
UP police constable ki taiyari ke liye 2022
Hii
My goal upsi .
Up police ki teyarik liye 2022
Hi
Best of luck my dear friend
BEAT OF LUCK MY DEAR FRIENDS
Hello
Hii
Rajapur kotava rajaghat varanasi
Jay hind
Hi
Jay hind
Up police constable teyari ke liye
Ji
Hi
Plz share me a important paper set
Hlo
Upp taiyari ke liye sabse best
Upp constable
Up
Hello
Hii number
Hi
Hi
Hy gais
Sabhi bhai bahen acche say taiyari kre is baar up police ban ker rahna hai
Ha dear
Hi
Hame bhut aacha laga clsss
Hame bahut achha laga h
Nice
Class acha laga
Hello dear
Acha lga ye sb