UP Police Constable Model Paper in Hindi for 2024 Exams. The model paper is based on latest exam pattern and previous year question paper for the practice of upcoming Exam.
Number of Questions : 150
Time : 120 Minutes
भाग- 1 : सामान्य ज्ञान एवं सामयिक विषय
Q.1: ‘त्रिपिटक’ ………. धार्मिक ग्रन्थ है I
(A) जैनों का
(B) बौद्धों का
(C) सिखों का
(D) हिन्दुओं का
Q.2: ‘विजय स्तम्भ’ कहाँ स्थित है ?
(A) दिल्ली
(B) झाँसी
(C) चित्तोडगढ
(D) फतेहपुर सीकरी
Q3. राज्य विधानसभा में धन विधेयक किसकी पूर्व अनुमति से प्रस्तुत किया जा सकता है ?
(A) राज्य का राज्यपाल
(B) राज्य का मुख्यमंत्री
(C) विधानसभा का अध्यक्ष
(D) राज्य का वित्त मंत्री
Q.4: पं. भीमसेन जोशी के क्रियाकलाप का क्षेत्र क्या रहा है ?
(A) साहित्य
(B) शास्त्रीय संगीत (गायन )
(C) शिक्षा
(D) पत्रकारिता
Q.5: त्रिभाषा सूत्र की सिफारिश किस समिति ने की थी ?
(A) शर्मा समिति
(B) कोठारी समिति
(C) राजमन्नार समिति
(D) दत्त समिति
Q.6: मंगोलों के नेतृत्व में चंगेज खान ने किस के शासनकाल के दौरान भारत पर आक्रमण किया था ?
(A) बलबन
(B) फिरोजशाह तुगलक
(C) इल्तुतमिश
(D) मुहम्मद बिन तुगलक
Q.7: सीएडी किसका सूचक है ?
(A) Computer Aided Design
(B) Computer Automatic Design
(C) Computer Aided Decode
(D) Computer Automatic Decode
Q.8: 1857 विद्रोह के दौरान भारत का गवर्नर जनरल कौन था ?
(A) लॉर्ड डलहौजी
(B) लॉर्ड कैनिंग
(C) लॉर्ड मेयो
(D) लॉर्ड रिपन
Q.9: अफ्रीका महाद्वीप में करिबा बांध (Kariba Dam ) किस नदी पर बनाया गया है ?
(A) नील नदी
(B) नाइजर नदी
(C) जाम्बेजी नदी
(D) कांगो नदी
Q.10: बादल फटने का क्या अर्थ है ?
(A) मेघाच्छादित मौसम में फसल के बीजों का बोना I
(B) भारी तूफान के साथ असाधारण रूप से भारी बरसात I
(C) कृत्रिम वर्षा का निर्माण I
(D) आकाश में बादलों के बिखरे हुए टुकड़ों की मौजूदगी I
Q.11: ‘मधुशाला ‘ की रचना किसने की ?
(A) सोहनलाल द्विवेदी
(B) हरिवंश राय बच्चन
(C) जैनेन्द्र
(D) डॉ. रामकुमार वर्मा
Q.12: ओलम्पिक खेल सर्वप्रथम कहाँ आयोजित किए गए थे ?
(A) एथेंस
(B) पेरिस
(C) सेंट लुई
(D) लन्दन
Q.13: अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति की प्रथम भारतीय महिला सदस्य कौन है ?
(A) अंजलि तेंदुलकर
(B) टीना अंबानी
(C) नीता अंबानी
(D) हेमा मालिनी
Q.14: निम्नलिखित युग्मों में कौन सुमेलित नही है ?
(A) टोडरमल | सीतापुर |
(B) अबुल फजल | आगरा |
(C) बीरबल | कन्नौज |
(D) जियाउद्दीन बरनी | बुलंदशहर |
Q.15: जनगणना -2011 के अनुसार उत्तर प्रदेश में पुरुष साक्षरता दर है
(A) 59.26%
(B) 77.3%
(C) 69.72%
(D) 60.34%
Q.16: आँख की रेटिना की परम्परागत कैमरा के निम्नलिखित में से किस भाग से तुलना की जा सकती है ?
(A) फिल्म
(B) शटर
(C) लैंस
(D) आवरण
Q.17: भारत में सिक्के जारी करने के लिए कौन प्राधिकृत है ?
(A) भारतीय रिजर्व बैंक
(B) वित्त मंत्रालय
(C) भारतीय स्टेट बैंक
(D) इण्डियन ओवरसीज़ बैंक
Q.18: ‘एगमार्क’ क्या है ?
(A) यह श्रेणीकृत कृषि पण्यों के लिए जारी की गई एक ‘विपणन सील’ होता है
(B) इसका तात्पर्य कृषि विपणन में इतर गतिविधियों से है I
(C) यह कृषि प्रबंध तथा नियमन का प्रतिनिधित्व करता है I
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q.19: पुस्तक ‘फिरोज द फॉरगॉटेन गाँधी’ के लेखक कौन हैं ?
(A) कृष्ण रॉय
(B) बर्टिल फाल्क
(C) आनन्द मोहन बनर्जी
(D) विकल प्रताप यादव
Q.20: निम्नलिखित में से किस देश की वायु सेना ने 7 दिसम्बर, 1941 को अमेरिका के नौसैनिक बेस पर्ल हार्बर पर हमला किया था ?
(A) जर्मनी
(B) चीन
(C) इटली
(D) जापान
Q.21: विख्यात भारत माता का मंदिर स्थित है
(A) लखनऊ में
(B) वाराणसी में
(C) इलाहाबाद में
(D) मेरठ में
Q.22: थाड (THAAD) क्या है ?
(A) सुपर कंप्यूटर
(B) लड़ाकू विमान
(C) मिसाइल रक्षा प्रणाली
(D) खुफिया एजेंसी
Q.23: साबुन कपड़ों की बेहतर सफाई में क्यों सहायक होता है ?
(A) साबुन उत्प्रेरक की तरह काम करता है
(B) यह घोल के पृष्ठीय तनाव को कम करता है
(C) यह घोल को शक्ति देता है
(D) यह गंदगी को अवशोषित कर लेता है
Q.24: भारत में प्रथम महिला आइपीएस अधिकारी कौन है ?
(A) सरोजनी नायडू
(B) किरण बेदी
(C) इंदिरा गांधी
(D) बछेन्द्री पाल
Q.25: लोकसभा द्वारा किस तिथि को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी ) विधेयक पारित किया गया ?
(A) 12 जुलाई , 2015
(B) 16 अगस्त , 2016
(C) 22 जुलाई , 2015
(D) 21 अगस्त , 2016
Q.26: डी.एन.ए. की संरचना सबसे पहले किसने बताई ?
(A) लुइस पाश्चर
(B) कार्ल लिनिअस
(C) वॉटसन एवं क्रिक
(D) रॉबर्ट कॉख
Q.27: भारत में पर्यावरण निशान का चिन्ह है –
(A) उगता हुआ सूर्य
(B) मिट्टी का बर्तन
(C) सिंह
(D) गेंहूँ की बाली
Q.28: ‘राष्ट्रीय डिवर्मिंग दिवस ‘ प्रतिवर्ष भारत में आयोजित किया जाता है ?
(A) 10 फरवरी
(B) 11 फरवरी
(C) 12 फरवरी
(D) 13 फरवरी
Q.29: लाल ,हरा तथा नीला के सम्मिश्रण से कौन-सा रंग बनेगा ?
(A) सफेद
(B) मरून
(C) गहरा नीला
(D) काला
Q.30: भोपाल गैस त्रासदी किस वर्ष घटित हुई ?
(A) 1982 ई.
(B) 1984 ई.
(C) 1986 ई.
(D) 1989 ई.
Q.31: अर्थशास्त्र की रचना किसने की थी ?
(A) धनानंद
(B) कौटिल्य
(C) बिम्बिसार
(D) पुष्यमित्र
Q. 32: पूर्वोत्तर का कौन सा सांस्कृतिक स्थल सांस्कृतिक श्रेणी के तहत यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में शामिल होने वाला पहला स्थान बन गया?
a) काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान
b) माजुली द्वीप
c) मोइदम्स
d) कामाख्या मंदिर
Q.33: राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल का नया नाम क्या है?
A) अशोक मंडप
B) गणतंत्र मंडप
C) सारनाथ मंडप
D) रिपब्लिक हॉल
Q. 34: 23 जुलाई, 2024 को अपना लगातार सातवां बजट पेश करके किसने कीर्तिमान स्थापित किया?
A)मनमोहन सिंह
B) अरुण जेटली
C)निर्मला सीतारमण
D) मोरारजी देसाई
Q.35: यूपीआई का क्या मतलब है?
a) यूनिफ़ाइड पेमेंट इंटरफ़ेस
b) एकीकृत भुगतान एकीकरण
c) यूनाइटेड पेमेंट इंटरफ़ेस
d) अल्ट्राफास्ट भुगतान एकीकरण
Q-36: भारत बायोटेक द्वारा विकसित भारत की स्वदेशी COVID-19 वैक्सीन कौन सी है ?
a) सीरम
b) कोरोना-वैक
c) कोवैक्सीन
d) कोविशील्ड
Q.37: 1975 के आपातकाल का विरोध करने वालों को सम्मानित करने के लिए प्रतिवर्ष किस तारीख को “संविधान हत्या दिवस” मनाया जाएगा?
a) 26 जनवरी
b) 25 जून
c) 15 अगस्त
d) 2 अक्टूबर
Q.38: रेपो रेट क्या है?
a) वह दर जिस पर बैंक RBI को धन उधार देते हैं
b) वह दर जिस पर आरबीआई बैंकों से धन उधार लेता है
c) वह दर जिस पर बैंक आरबीआई से धन उधार लेते हैं
d) वह दर जिस पर आरबीआई सरकार को धन उधार देता है
UP Police Constable Model Paper in Hindi
Ajeeykumar
👌👌
Hlo dear 💖❤️🩹🏞️
New syllabus pls
Go I am tret difaind
Bagi Ballia
Hello
Hello aap kha se hai
Hello dost AAP kaha se
Hi deer
Hiiii
UP police constable ki taiyari ke liye 2022
Hii
My goal upsi .
Up police ki teyarik liye 2022
Hi
Best of luck my dear friend
BEAT OF LUCK MY DEAR FRIENDS
Hello
Hii
Rajapur kotava rajaghat varanasi
Jay hind
Hi
Jay hind
Up police constable teyari ke liye
Ji
Hi
Plz share me a important paper set
Hlo
Upp taiyari ke liye sabse best
Upp constable
Up
Hello
Hii number
Hi
Hi
Hy gais
Sabhi bhai bahen acche say taiyari kre is baar up police ban ker rahna hai
Ha dear
Hi
Hame bhut aacha laga clsss
Hame bahut achha laga h
Nice
Class acha laga
Hello dear
Acha lga ye sb