UP Police Constable Mock Test in Hindi for 2024 Exams. Full Practice Mock paper as per latest Syllabus and Exam Pattern.
Number of Question : 150
भाग- 1 : सामान्य ज्ञान एवं सामयिक विषय (GK)
Q.1: संसद को भंग करने में कौन सक्षम है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) विपक्ष के नेता की सहमती से मंत्रीमंडल
(C) संसद के दोनों सदनों में संकल्प द्वारा
(D) कोई भी नहीं
Q.2: फीफा के अनुसार, वर्ष 2026 में विश्व फुटबॉल कप में कुल कितनी टीमें भाग लेंगी ?
(A) 36
(B) 40
(C) 48
(D) 52
Q.3: राष्ट्रीय एकता परिषद (एनआईसी) का अध्यक्ष कौन होता है ?
(A) प्रधानमंत्री
(B) वित्त मंत्री
(C) गृह मंत्री
(D) राष्ट्रपति
Q.4: गौतम बुद्ध कौन – से गणराज्य के थे ?
(A) शिबी
(B) शाक्य
(C) सौरसेना
(D) शबारा
Q.5: अकबर का मकबरा निम्नलिखित किस स्थान पर स्थित है ?
(A) सिकन्दरा
(B) दिल्ली
(C) फतेहपुरसीकरी
(D) इलाहाबाद
Q.6: गाँधी-इरविन समझोता किस वर्ष हुआ था ?
(A) 1905
(B) 1931
(C) 1947
(D) 1942
Q.7:………………… मौलिक अधिकार भारतीय संविधान में उल्लिखित हैं I
(A) पाँच
(B) छ:
(C) सात
(D) आठ
Q.8: भारत के राष्ट्रपति हैं
(A) देश के प्रमुख
(B) सरकार के प्रमुख
(C) देश और सरकार के प्रमुख
(D) संसद (पार्लियामेंट) के प्रमुख
Q.9: लोकसभा भारत की सदन का ……………. गृह है I
(A) निचला
(B) ऊपरी
(C) बांया
(D) दाहिना
Q.10: सूर्य का प्रकाश पृथ्वी तक कितने मिनट में पहुँचता है ?
(A) 2 मि.
(B) 8 मि.
(C) 14 मि.
(D) 20 मि.
Q.11: भारत में जनसंख्या वृद्धि की क्या विशेषता है ?
(A) मृत्यु दर में वृद्धि
(B) महिलाओं के अनुपात में वृद्धि
(C) जन्म-दर में वृद्धि किन्तु मृत्यु दर में कमी
(D) वृद्ध व्यक्तियों की बढती संख्या
Q.12: BRICS इन पांच प्रमुख उभरती राष्ट्रीय अर्थव्यवस्थाओं के संघ के लिये संक्षिप्त रूप है : ब्राजील, रूस, भारत, चीन और …………………
(A) सऊदी अरेबिया
(B) दक्षिण अफ्रीका
(C) सिंगापुर
(D) श्रीलंका
Q.13: पेज फॉल्ट कब आता है ?
(A) जब विशिष्ट पेज में त्रुटी हो I
(B) जब प्रोग्राम ऐसे पेज में पहुँचे जो उस समय मुख्य मेमोरी में न हो I
(C) जब प्रोग्राम मेन मेमोरी के पेज में पहुँचे I
(D) जब प्रोग्राम किसी दूसरे प्रोग्राम के पेज में पहुँचे I
Q.14: यूरिया का रासायनिक सूत्र क्या है ?
(A) (NH4)2CO2
(B) (NH2)CO
(C) (NH4)2CO
(D) (NH2)2CO
Q.15: निम्नलिखित में से कौन सी सबसे बड़ी ज्ञात कोशिका है ?
(A) युकेरियोटिक कोशिका
(B) प्रोकेरियोटिक कोशिका
(C) मायकोप्लास्म
(D) शतुरमुर्ग का अंडा
Q.16: अल्फाल्फा एक प्रकार का _____________ नाम है I
(A) खनिज
(B) जाति
(C) घास
(D) शहर
Q.17: सिस्टमों पर एक से अधिक प्रक्रिया साथ-साथ चलाने को क्या कहा जाता है ?
(A) मल्टी प्रोसेसिंग
(B) मल्टी प्रोग्रामिंग
(C) रीयल टाइम
(D) बैच प्रोसेसिंग
Q.18: 1 जीबी के बराबर कितने केबी होते हैं ?
(A) 1024
(B)
(C)
(D)
Q.19: सीएफसी में से ओजोन परत को बचाने के लिए तैयार की गई अन्तर्राष्ट्रीय संधि का नाम बताइए I
(A) सिग्मा प्रोटोकॉल
(B) मोंट्रियल प्रोटोकॉल
(C) ओजोन प्रोटोकॉल
(D) गीन प्रोटोकॉल
Q.20: डेजर्ट फेस्टिवल …………… में आयोजित किया जाता है I
(A) बाड़मेर
(B) जैसलमेर
(C) सहारा
(D) थार
Q.21: भारत में महिलाओं की खराब दशा के लिए कौन जिम्मेदार नहीं है ?
(A) पुरुष प्रधान समाज
(B) दहेज प्रथा
(C) बाल विवाह
(D) विधवा पुनर्विवाह
Q.22: उत्तर प्रदेश का गुरु पुर्णिमा पर्व समर्पित है ॠषि –
(A) व्यास को
(B) वशिष्ठ को
(C) वाल्मीकि को
(D) भृगु को
Q.23: उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित जनपदों में से कौन क्षेत्रफ़ल की दृष्टि से सबसे छोटा है ?
(A) वाराणसी
(B) जैनपुर
(C) इलाहाबाद
(D) गाजीपुर
Q.24: भारत में उत्तर प्रदेश जिस पैदावार का सबसे बड़ा उत्पादक है, वह –
(A) खाद्यान्न
(B) तिलहन
(C) दलहन
(D) मसाले
Q.25: केरल राज्य ने किस मिशन के द्वारा शत प्रतिशत प्राथमिक शिक्षा का लक्ष्य हासिल कर लिया ?
(A) शिक्षणम मिशन
(B) अतुल्यरम मिशन
(C) संस्कृतम मिशन
(D) सम्पूर्णम मिशन
Q.26: किस देश में ‘कृत्रिम सूर्य’ का निर्माण किया गया है ?
(A) भारत
(B) कोरिया
(C) जर्मनी
(D) इजराइल
Q.27: निशानेबाजी में ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला कौन बनीं?
A) हीना सिद्धू
B) अपूर्वी चंदेला
C) मनु भाकर
D) अंजुम मौदगिल
Q.28: प्रदेश में नवाबगंज पक्षी-विहार कहाँ स्थित है ?
(A) गाजियाबाद
(B) गोण्डा में
(C) रायबरेली में
(D) उन्नाव में
Q.29: दिलवाड़ा का जैन मंदिर किस राज्य में स्थित हैं ?
(A) असम
(B) उत्तर प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) मध्यप्रदेश
Q.30: निम्न में से कौन-सा भारत का सबसे बड़ा संरक्षित जैवमंडल (बायोस्फीयर रिजर्व ) क्षेत्र है ?
(A) नीलगिरि
(B) नंदादेवी
(C) गोल्फ ऑफ मन्नार
(D) कच्छ का रण
Q.31: ‘विश्व जल दिवस’ तिथि को मनाया जाता है ?
(A) 21 मार्च
(B) 22 मार्च
(C) 11 अप्रैल
(D) 14 अप्रैल
Q.32: निम्नलिखित व्यक्तियों और उनकी विधा में कौन सही सुमेलित नहीं है ?
(A) मजरुह सुल्तानपुरी – शायर
(B) राजपाल यादव – अभिनव
(C) आरउस बिष्ट – चित्रकार
(D) राजन-साजन मिश्र – रंगमंच
Q.33: भारतीय संविधान में किसकी सिफारिशों पर मूल कर्तव्यों को सम्मिलित किया गया ?
(A) संथानम समिति
(B) स्वर्ण सिंह समिति
(C) शाह आयोग
(D) प्रशासनिक सुधार आयोग
Q.34: निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
(A) झीलों की भूमि – फिनलैण्ड
(B) सफेद हाथियों की भूमि – अर्जेन्टीना
(C) गोल्डन पैगोडा की भूमि – म्यांमार
(D) उगते सूर्य की भूमि – जापान
Q.35: निम्नलिखित में कौन रासायनिक उर्वरक का उदाहरण नहीं है ?
(A) यूरिया
(B) पोटाश
(C) फॉस्फेट
(D) कम्पोस्ट
Q.36: ‘गदर पार्टी’ संस्थापक कौन था ?
(A) सचिंद्रनाथ सान्याल
(B) चन्द्रशेखर आजाद
(C) लाला हरदयाल
(D) बटुकेश्वर दत्त
Q.37: अर्जुन अवार्ड से सम्मानित, देश के पहले आईएस ऑफिसर कौन है ?
(A) किरण बेदी
(B) श्रेयसी सिंह
(C) सुहास एलवाई
(D) जगबीर सिंह
Q.38: भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ कौन है?
a) जनरल बिपिन रावत
b) एडमिरल करमबीर सिंह
c) एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया
d) जनरल अनिल चौहान
UP Police Constable Mock Test
Jai hind
Mera sapna police banna hai jai hind sir 👮♀️
vikasyadav16576@gmail.com
Address
Vll Rampur Jaisingh Akbarpur ambedkar Nagar
vikasyadav16576@gmail.com
Address
Vll Rampur Jaisingh Akbarpur ambedkar Nagar
कुछ हदतक