UPSSSC UP Revenue Lekhpal Main Exam, Practice Paper in Hindi. Full Mock Test of 100 questions with solution for the preparation of upcoming examination.
Hindi Language ( 25 Questions)
Q.1: रिक्त स्थान को भरने के लिए उपयुक्त शब्द का चयन करें|
मुझे नैना पर चोरी का __________ है|
(A) गर्व
(B) अपमान
(C) मान
(D) संदेह
Q.2: दिए गए वाक्य में रेखांकित खंड को प्रतिस्थापित करने के लिए उपयुक्त विकल्प का चयन करें|
उसका भर्ता अच्छा शिक्षक है|
(A) पुत्र
(B) पुत्री
(C) पति
(D) भाई
Q.3: रिक्त स्थान को भरने के लिए उपयुक्त शब्द का चयन करें|
पेट्रोल के ________ बढ़ गए हैं|
(A) नाम
(B) दाम
(C) शाम
(D) कीमत
Q.4: दिए गए शब्द के पर्यायवाची शब्द का चयन करें|
समता
(A) केतू
(B) बराबरी
(C) असमता
(D) संकट
Q.5: दिए गए शब्द का विलोम चुनें|
रोगी
(A) बलवान
(B) योगी
(C) भोगी
(D) निरोग
Q.6: दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें जिसमें कोई त्रुटि है|
तुलसीदास जी ने रामचरित मानस की रचना अवधी भाषा में किए हैं|
(A) अवधी भाषा में
(B) किए हैं|
(C) रामचरित मानस की रचना
(D) तुलसीदास जी ने
Q.7: दिये गये वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये|
शरण में आया हुआ
(A) शरणीय
(B) आगत
(C) शरणागत
(D) गोपनीय
Q.8: सही वर्तनी वाले शब्द का चयन करें|
(A) हंसवहिनि
(B) हंसवाहीनी
(C) हंसवाहिनी
(D) हनसवहिनी
Q.9: दिए गए वाक्य में रेखांकित खंड को प्रतिस्थापित करने के लिए उपयुक्त विकल्प का चयन करें|
मेरा मित्र जरुरी काम में व्यस्त है|
(A) सामान्य
(B) कठोर
(C) आवश्यक
(D) साधारण
Q.10: दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें जिसमें कोई त्रुटि है|
श्रम की साधना से ही राष्ट्र महान होती है|
(A) राष्ट्र महान
(B) साधना से ही
(C) श्रम की
(D) होती है|
Q.11: निम्नलिखित में से उस विकल्प का चयन करें जो ‘नाक में नकेल डालना’ मुहावरे का अर्थ व्यक्त करता है|
(A) परेशान करना
(B) नाक में नथ पहनाना
(C) नियंत्रण में करना
(D) अनियंत्रित करना
Q.12: दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें जिसमें कोई त्रुटि है|
कहने की आवश्यकता नहीं की पुरुष किन्तु नारी एक दूसरे के पूरक हैं|
(A) कहने की आवश्यकता नहीं की
(B) एक दूसरे के
(C) पुरुष किन्तु नारी
(D) पूरक हैं|
Q.13: रिक्त स्थान को भरने के लिए उपयुक्त शब्द का चयन करें|
मोहन स्कूल जाता है _________ मन लगाकर पढता है|
(A) और
(B) यदि
(C) किंतु
(D) परंतु
Q.14: दिये गये वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये|
हाथ से लिखा हुआ
(A) हस्तलिखित
(B) उल्लिखित
(C) अधोलिखित
(D) निम्नलिखित
Q.15: दिए गए वाक्य में रेखांकित खंड को प्रतिस्थापित करने के लिए उपयुक्त विकल्प का चयन करें|
शीतल वायु चल रही है |
(A) सुगंधि
(B) अनल
(C) ठंडी
(D) सुरभि
Q.16: निम्नलिखित में से उस विकल्प का चयन करें जो ‘हाथ पाँव फूल जाना’ मुहावरे का अर्थ व्यक्त करता है|
(A) हाथ-पैर में चोट लगना
(B) सूजन आ जाना
(C) दुखी हो जाना
(D) घबरा जाना
Q.17: सही वर्तनी वाले शब्द का चयन करें|
(A) परधानमंत्री
(B) पर्धानमंत्री
(C) प्रधानमनत्री
(D) प्रधानमंत्री
Q.18: रिक्त स्थान को भरने के लिए उपयुक्त शब्द का चयन करें|
वह दिल्ली से _______ आया है|
(A) चल
(B) आज
(C) थोडा
(D) ज्यादा
Q.19: दिए गए शब्द का विलोम चुनें|
सजीव
(A) जीवित
(B) राजीव
(C) निर्जीव
(D) जीव
Q.20: दिए गए शब्द के पर्यायवाची शब्द का चयन करें|
प्रयत्न
(A) प्रयास
(B) श्रेष्ठ
(C) अनायास
(D) पयोद
निम्नलिखित गद्यांश के रिक्त स्थानों की पूर्ति गद्यांश के नीचे दिए गए प्रश्नों के अनुसार कीजिए
होली के पर्व के पीछे एक लोकप्रिय पौराणिक ________ (1) है। हिरण्यकश्यप एक राक्षस राजा था। उसका एक बेटा था जिसका नाम प्रहलाद था। ______ (2) भगवन विष्णु का भक्त था। ये बात उसके पिता को पसंद नहीं थी। पिता के कई बार__________ (3) के बाद भी प्रहलाद ने अपनी विष्णु भक्ति नहीं छोड़ी। हिरण्यकश्यप ने अपने ही बेटे को कई तरह की सजायें दी_________ (4) ईश्वर की कृपा से वह हर बार बच जाता था। एक दिन क्रोधित_________ (5) हिरण्यकश्यप ने अपनी बहन होलिका को अपने बेटे का वध करने के लिए बुलाया।
Q-21: गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (1) के लिए उपयुक्त शब्द होगा।
(A) दर्शन
(B) निबंध
(C) कविता
(D) कथा
Q-22: गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (2) के लिए उपयुक्त शब्द होगा।
(A) उसने
(B) उन्होंने
(C) वह
(D) वे
Q-23: गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (3) के लिए उपयुक्त शब्द होगा।
(A) दुलार करने
(B) निवेदक करने
(C) प्यार करने
(D) समझाने
Q-24: गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (4) के लिए उपयुक्त शब्द होगा।
(A) परन्तु
(B) अत:
(C) इसलिए
(D) कयोंकि
Q-25: गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (5) के लिए उपयुक्त शब्द होगा।
(A) बनकर
(B) होकर
(C) लगकर
(D) चलकर