UP Lekhpal Practice Paper

UPSSSC UP Revenue Lekhpal Main Exam, Practice Paper in Hindi. Full Mock Test of 100 questions with solution for the preparation of upcoming examination.

Hindi Language ( 25 Questions)

Q.1: रिक्त स्थान को भरने के लिए उपयुक्त शब्द का चयन करें|
मुझे नैना पर चोरी का __________ है|
(A) गर्व
(B) अपमान
(C) मान
(D) संदेह

Answer
Ans : (D) संदेह

Q.2: दिए गए वाक्य में रेखांकित खंड को प्रतिस्थापित करने के लिए उपयुक्त विकल्प का चयन करें|
उसका भर्ता अच्छा शिक्षक है|
(A) पुत्र
(B) पुत्री
(C) पति
(D) भाई

Answer
Ans : (C) पति

Q.3: रिक्त स्थान को भरने के लिए उपयुक्त शब्द का चयन करें|
पेट्रोल के ________ बढ़ गए हैं|
(A) नाम
(B) दाम
(C) शाम
(D) कीमत

Answer
Ans : (B) दाम

Q.4: दिए गए शब्द के पर्यायवाची शब्द का चयन करें|
समता
(A) केतू
(B) बराबरी
(C) असमता
(D) संकट

Answer
Ans :(B) बराबरी

Q.5: दिए गए शब्द का विलोम चुनें|
रोगी
(A) बलवान
(B) योगी
(C) भोगी
(D) निरोग

Answer
Ans : (D) निरोग

Q.6: दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें जिसमें कोई त्रुटि है|
तुलसीदास जी ने रामचरित मानस की रचना अवधी भाषा में किए हैं|
(A) अवधी भाषा में
(B) किए हैं|
(C) रामचरित मानस की रचना
(D) तुलसीदास जी ने

Answer
Ans : (B) किए हैं|

Q.7: दिये गये वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये|
शरण में आया हुआ
(A) शरणीय
(B) आगत
(C) शरणागत
(D) गोपनीय

Answer
Ans : (C) शरणागत

Q.8: सही वर्तनी वाले शब्द का चयन करें|
(A) हंसवहिनि
(B) हंसवाहीनी
(C) हंसवाहिनी
(D) हनसवहिनी

Answer
Ans : (C) हंसवाहिनी

Q.9: दिए गए वाक्य में रेखांकित खंड को प्रतिस्थापित करने के लिए उपयुक्त विकल्प का चयन करें|
मेरा मित्र जरुरी काम में व्यस्त है|
(A) सामान्य
(B) कठोर
(C) आवश्यक
(D) साधारण

Answer
Ans : (C) आवश्यक

Q.10: दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें जिसमें कोई त्रुटि है|
श्रम की साधना से ही राष्ट्र महान होती है|
(A) राष्ट्र महान
(B) साधना से ही
(C) श्रम की
(D) होती है|

Answer
Ans : (D) होती है|

Q.11: निम्नलिखित में से उस विकल्प का चयन करें जो ‘नाक में नकेल डालना’ मुहावरे का अर्थ व्यक्त करता है|
(A) परेशान करना
(B) नाक में  नथ पहनाना
(C) नियंत्रण में करना
(D) अनियंत्रित करना

Answer
Ans : (C) नियंत्रण में करना

Q.12: दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें जिसमें कोई त्रुटि है|
कहने की आवश्यकता नहीं की पुरुष किन्तु नारी एक दूसरे के पूरक हैं|
(A) कहने की आवश्यकता नहीं की
(B) एक दूसरे के
(C) पुरुष किन्तु नारी
(D) पूरक हैं|

Answer
Ans : (C) पुरुष किन्तु नारी

Q.13: रिक्त स्थान को भरने के लिए उपयुक्त शब्द का चयन करें|
मोहन स्कूल जाता है _________ मन लगाकर पढता है|
(A) और
(B) यदि
(C) किंतु
(D) परंतु

Answer
Ans : (A) और

Q.14: दिये गये वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये|
हाथ से लिखा हुआ
(A) हस्तलिखित
(B) उल्लिखित
(C) अधोलिखित
(D) निम्नलिखित

Answer
Ans : (A) हस्तलिखित

Q.15: दिए गए वाक्य में रेखांकित खंड को प्रतिस्थापित करने के लिए उपयुक्त विकल्प का चयन करें|
शीतल वायु चल रही है |
(A) सुगंधि
(B) अनल
(C) ठंडी
(D) सुरभि

Answer
Ans : (C) ठंडी

Q.16: निम्नलिखित में से उस विकल्प का चयन करें जो ‘हाथ पाँव फूल जाना’ मुहावरे का अर्थ व्यक्त करता है|
(A) हाथ-पैर में चोट लगना
(B) सूजन आ जाना
(C) दुखी हो जाना
(D) घबरा जाना

Answer
Ans : (D) घबरा जाना

Q.17: सही वर्तनी वाले शब्द का चयन करें|
(A) परधानमंत्री
(B) पर्धानमंत्री
(C) प्रधानमनत्री
(D) प्रधानमंत्री

Answer
Ans : (D) प्रधानमंत्री

Q.18: रिक्त स्थान को भरने के लिए उपयुक्त शब्द का चयन करें|
वह दिल्ली से _______ आया है|
(A) चल
(B) आज
(C) थोडा
(D) ज्यादा

Answer
Ans : (B) आज

Q.19: दिए गए शब्द का विलोम चुनें|
सजीव
(A) जीवित
(B) राजीव
(C) निर्जीव
(D) जीव

Answer
Ans : (C) निर्जीव

Q.20: दिए गए शब्द के पर्यायवाची शब्द का चयन करें|
प्रयत्न
(A) प्रयास
(B) श्रेष्ठ
(C) अनायास
(D) पयोद

Answer
Ans : (A) प्रयास

निम्नलिखित गद्यांश के रिक्त स्थानों की पूर्ति गद्यांश के नीचे दिए गए प्रश्नों के अनुसार कीजिए

होली के पर्व के पीछे एक लोकप्रिय पौराणिक ________ (1) है। हिरण्यकश्यप एक राक्षस राजा था। उसका एक बेटा था जिसका नाम प्रहलाद था। ______ (2) भगवन विष्णु का भक्त था। ये बात उसके पिता को पसंद नहीं थी। पिता के कई बार__________ (3) के बाद भी प्रहलाद ने अपनी विष्णु भक्ति नहीं छोड़ी। हिरण्यकश्यप ने अपने ही बेटे को कई तरह की सजायें दी_________ (4) ईश्वर की कृपा से वह हर बार बच जाता था। एक दिन क्रोधित_________ (5) हिरण्यकश्यप ने अपनी बहन होलिका को अपने बेटे का वध करने के लिए बुलाया।

Q-21: गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (1) के लिए उपयुक्त शब्द होगा।

(A) दर्शन
(B) निबंध
(C) कविता
(D) कथा

Answer
Ans: (D) कथा

Q-22: गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (2) के लिए उपयुक्त शब्द होगा।

(A) उसने
(B) उन्होंने
(C) वह
(D) वे

Answer
Ans : (C) वह

Q-23: गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (3) के लिए उपयुक्त शब्द होगा।

(A) दुलार करने
(B) निवेदक करने
(C) प्यार करने
(D) समझाने

Answer
Ans : (D) समझाने

Q-24: गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (4) के लिए उपयुक्त शब्द होगा।

(A) परन्तु
(B) अत:
(C) इसलिए
(D) कयोंकि

Answer
Ans : (A) परन्तु

Q-25: गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (5) के लिए उपयुक्त शब्द होगा।

(A) बनकर
(B) होकर
(C) लगकर
(D) चलकर

Answer
Ans : (B) होकर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top