UP Lekhpal Model Paper in Hindi for upcoming UPSSSC Revenue Lekhpal Competitive Exam. Model Paper (100 questions) as per latest exam pattern and new syllabus.
General Hindi (25 Questions)
Q.1: ‘काँटों पर लोटना ‘ इस मुहावरे का उचित अर्थ किस विकल्प में है ?
(A) संकट में डालना
(B) बाधा दूर होना
(C) बेचैन होना
(D) अडचनें पैदा करना
Q.2: दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें जिसमें कोई त्रुटि है l यदि कोई त्रुटि नहीं है , तो ‘कोई त्रुटि नहीं है’ विकल्प को चुनें l
रमादेवी एक विद्वान महिला थीं l
(A) कोई त्रुटि नहीं है
(B) महिला थीं
(C) एक विद्वान
(D) रमादेवी
Q.3: दिए गए शब्द के विलोम शब्द का चयन करें l
आसक्त
(A) विस्तृत
(B) सक्त
(C) अनासक्त
(D) विरक्त
Q.4: दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें जिसमें कोई त्रुटि है l यदि कोई त्रुटि नहीं है, तो ‘कोई त्रुटि नहीं है’ विकल्प को चुनें l
शिक्षक ने उन छात्रों को पूछा l
(A) उन छात्रों को
(B) शिक्षक ने
(C) पूछा
(D) कोई त्रुटि नहीं है
Q.5: ‘नलिन’ किसका पर्यायवाची है ?
(A) कमल
(B) कपड़ा
(C) स्वर्ग
(D) जल
Q.6: ‘ठीक परिणाम देने वाला’ वाक्यांश के लिए उपयुक्त शब्द होगा –
(A) सुखदायी
(B) सुखांत
(C) फलक
(D) फलदायी
Q.7: दिए गए वाक्य में रेंखांकित खंड को प्रतिस्थापित करने के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन करें l यदि इसे प्रतिस्थापित करने की आवश्यकता नहीं है, तो विकल्प ‘किसी बदलाव की आवश्यकता नहीं है’ का चयन करें l
जनता के अंदर असंतोष फ़ैल गया l
(A) के पास
(B) जनता में
(C) किसी बदलाव की आवश्यकता नहीं है l
(D) के भीतर
Q.8: दिये गये वाक्य के किस भाग में त्रुटि है ?
पिताजी मेरे परीक्षाफल से संतुष्ठ नहीं हुए l
(A) नहीं हुए l
(B) परीक्षाफल से
(C) पिताजी मेरे
(D) संतुष्ठ
Q.9: उस विकल्प का चयन कीजिए जो नीचे दिए गए मुहावरे का अर्थ व्यक्त करता है-
आपे में आना
(A) बहुत गुस्से में आना
(B) काबू में न रहना
(C) बेहोश हो जाना
(D) होश में आना
Q.10: दिए गए वाक्य में रेखांकित खंड को प्रतिस्थापित करने के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन करें l यदि इसे प्रतिस्थापित करने की आवश्यकता नहीं है, तो विकल्प ‘किसी बदलाव की आवश्यकता नहीं है ‘ का चयन करें l
मैं गाने का कसरत कर रहा हूँ l
(A) समर्पण कर रहा हूँ
(B) अभ्यास कर रहा हूँ
(C) किसी बदलाव की आवश्यकता नहीं है l
(D) व्यायाम कर रहा हूँ
Q.11: निम्नलिखित में से अशुद्ध वर्तनी वाले शब्द को पहचानिए –
(A) दशहरा
(B) ताज्जुब
(C) ज्योतिषी
(D) डारधिची
Q.12: दिए गए शब्द के समानार्थी का चयन करें l
कोयल
(A) मुरारी
(B) श्वान
(C) वसंतदूत
(D) अनंग
Q.13: दिए गए शब्द के विलोम शब्द का चयन करें –
स्वल्पायु
(A) चिरायु
(B) अल्पायु
(C) अवस्था
(D) दीर्ध
Q.14: निम्नलिखित में से शुद्ध वर्तनी वाले शब्द को पहचानिए –
(A) ओषधि
(B) सच्च
(C) कारीगर
(D) बिकारी
Q.15: जिसके दस आनन है – वाक्यांश के लिए एक शब्द लिखिए l
(A) कबीर
(B) कवि दिनकर
(C) दशानन
(D) राम
Q.16: रिक्त स्थान की पूर्ति के लिए सबसे उपयुक्त शब्द का चयन करें l
आज इस साल का पहला तूफान _________ l
(A) नाचा
(B) उठा
(C) चला
(D) आया
Q.17: दिए गए वाक्य में रखांकित अंश को प्रतिस्थापित करने के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन करें l
कर्मचारी अपना वेतन नहीं पा पाया l
(A) कर पाया l
(B) दे पाया l
(C) ले पाया l
(D) भर पाया l
Q.18: रिक्त स्थान की पूर्ति के लिए सबसे उपयुक्त शब्द का चयन करें l
इस _____ घर-घर में यही दशा है l
(A) गाँव की
(B) गाँव के
(C) गाँव में
(D) गाँव तक
Q.19: रिक्त स्थान की पूर्ति के लिए सबसे उपयुक्त शब्द का चयन करें l
बारिश की बूंदें ________ रही हैं l
(A) बरस
(B) गाँव के
(C) गीर
(D) रिस
Q.20: दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये –
बिना वेतन के काम करने वाला
(A) वैतनिक
(B) अपेय
(C) अवैतनिक
(D) भुगतानविहीन
Comprehension (Q. 21 to 25):
नीचे दिए गए गद्यांश में से कुछ शब्द हटा दिए गए हैं l संबंधित प्रश्नों में प्रत्येक संख्या के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन करें l
1. _______ को सबल बनाने के लिए हमें नियमित 2. _________ करना चाहिए l सुंदर 3. ______ के लिए हमें खेलना, दौड़ना, चलना, कूदना और 4. ____________ चाहिए l अतएव हम सभी को विद्यालयों में होने वाले 5. _______में भाग लेना चाहिए l
Q.21: गद्यांश के रिक्त स्थान ( 1) के लिए सर्वाधिक उपयुक्त शब्द होगा –
(A) काम
(B) शरीर
(C) ह्रदय
(D) परिवार
Q.22: गद्यांश के रिक्त स्थान (2) के लिए सर्वाधिक उपयुक्त शब्द होगा –
(A) खाना
(B) भाषण करना
(C) शोना
(D) व्यायाम
Q.23: गद्यांश के रिक्त स्थान (3) के लिए सर्वाधिक उपयुक्त शब्द होगा –
(A) स्वास्थ्य
(B) वेश-भूषा
(C) व्यवहार
(D) कार्य
Q.24: गद्यांश के रिक्त स्थान (4) के लिए सर्वाधिक शब्द होगा –
(A) गीत गाना
(B) पढ़ना
(C) रोना
(D) टहलना
Q.25: गद्यांश के रिक्त स्थान (5) के लिए सर्वाधिक उपयुक्त शब्द होगा –
(A) मजाक
(B) बातचीत में
(C) कसरत
(D) खेलों