UP Lekhpal Syllabus : New

UPSSSC UP Lekhpal, new Syllabus PDF for upcoming Exam for free download. UPSSSC issued UP Lekhpal Bharti Notification and detail syllabus for main Exam. The shortlisted candidate from the Preliminary Eligibility Test (UP PET) will be eligible for apply the Lekhpal Exam.

यूपीएसएसएससी यूपी लेखपाल, परीक्षा के लिए नया सिलेबस पीडीएफ मुफ्त डाउनलोड के लिए। UPSSSC ने लेखपाल मुख्य परीक्षा के विज्ञापन, नोटिस और विस्तृत पाठ्यक्रम की घोषणा की है । प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (यूपी पीईटी) से शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार लेखपाल परीक्षा में आवेदन करने के लिए पात्र होंगे।

UP Lekhpal Bharti Notification :

Authority Nameउत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग
Posts Nameलेखपाल, राजस्व निरीक्षक, सहायक
Total Vacancies8085 पद
Mode of Applicationऑनलाइन
Exam Modeऑफलाइन
Starting Date to Apply Online07 January 2022
Online Application Last Date28 January 2022
Language of Examinationहिंदी / अंग्रेजी
Official Websitehttp://upsssc.gov.in
Download Notification PDFUP Lekhpal Notification 2022 PDF

Exam Pattern : Lekhpal Exam 2022

Exam Type : Objective Questions
Number of Questions : 100
Total Marks : 100
Time : 120 Minutes

SlSubject / विषयQuestions / प्रश्नों की संख्याMarks / निर्धारित अंक
1सामान्य हिंदी2525
2गणित2525
3सामान्य ज्ञान2525
4ग्राम समाज एवं विकास2525
योग100100

नोट : परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग (ऋणात्मक अंक) है, गलत प्रश्न के 0 .25 अंक कटेगा |

UP Lekhpal Syllabus पाठ्यक्रम 2022

सामान्य हिन्दी:
समास, पर्यायवाची , विलोम, तत्सम एवं तद्भव, संधियां, वाक्यांशों के लिए एक शब्द निर्माण, लोकोत्तियाँ एवं मुहावरे, वाक्य संशोधन, लिंग, वचन, कारक, काल, वर्तनी, त्रुटि से सम्बन्धित, अनेकार्थी शब्द, अपठित गद्यांश पर आधारित प्रश्न l

गणित:
I. अंकगणित एवं सांख्यिकी- संख्या पद्धति, प्रतिशतता, लाभ-हानि, सांख्यिकी आंकड़ो का वर्गीकरण, बारम्बारता, बारम्बारता बंटन , सारणीयन, संचयी बारम्बारता l आंकड़ों का निरूपण, दण्ड चार्ट, पाई चार्ट, आयत चित्र, बारम्बारता बहुभुज l केन्द्रीय माप, समान्तर माध्य, माध्यिका एवं बहुलक l
II. बीजगणित– लघुत्तम समापवर्त्य एवं महत्तम समापवर्त्य और उनमें सम्बन्ध, युगपत समीकरण, द्विघात समीकरण, गुणन खंड, क्षेत्रफल प्रमेय l
III. रेखागणित- त्रिभुज सम्बन्धी पाइथागोरस प्रमेय, त्रिभुज, आयत, वर्ग, समलम्ब, समान्तर चतुर्भुज, समचतुर्भुज के परिमाप तथा क्षेत्रफल, वृत्त की परिधि एवं क्षेत्रफल l

सामान्य ज्ञान:
सामान्य विज्ञान, राष्ट्र तथा अन्तर्राष्ट्रीय महत्व की सामयिक घटनाएँ, भारत का इतिहास भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन, भारतीय राजव्यवस्था तथा अर्थव्यवस्था, विश्व भूगोल तथा जनसंख्या, सामान्य विज्ञान के प्रश्न, दैनिक अनुभव तथा प्रेक्षण से सम्बन्धित विषयों सहित विज्ञान के सामान्य प्रबोध एवं जानकारी पर होंगे, जिसकी किसी भी सुशिक्षित व्यक्ति से अपेक्षा की जा सकती है, जिसने किसी वैज्ञानिक विषय का अध्ययन नहीं किया हो l
भारत के इतिहास के अंतर्गत आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक तथा राजनितिक पक्षों की व्यापक जानकारी पर ध्यान देना होगा l भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन पर अभ्यर्थियों से भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन प्रकृति तथा विशेषता, राष्ट्रवाद का अभ्युदय तथा स्वतंत्रता प्राप्ति के बारे में सामान्य ज्ञान अपेक्षित है l
भारतीय राज व्यवस्था तथा अर्थव्यवस्था के अंतर्गत भारतीय राज व्यवस्था, भारतीय संविधान, भारत की अर्थव्यवस्था तथा नियोजन के व्यापक लक्षणों की जानकारी पर प्रश्न होंगे l
विश्व भूगोल तथा जनसंख्या में केवल विषयों की सामान्य जानकारी की परख होगी जिसमें भारत के भूगोल में भौतिक/पारिस्थितिक, आर्थिक, सामाजिक, जनांकिकीय पक्षों पर विशेष बल दिया जाएगा l अभ्यर्थियों से उपरोक्त की सामान्य जानकारी अभिज्ञा विशेषत: उत्तर प्रदेश के परिप्रेक्ष्य में अपेक्षित है l
कंप्यूटर के प्रारम्भिक ज्ञान से सम्बंधित प्रश्न होंगे l

ग्राम्य समाज एवं विकास:
ग्राम्य विकास भारतीय संदर्भ में, ग्राम्य विकास कार्यक्रम, ग्राम्य विकास योजनाएं एवं प्रबन्धन, ग्राम्य विकास शोध प्रणालियाँ, ग्रामीण स्वास्थ्य योजनाएं, ग्रामीण सामाजिक विकास, ग्राम्य विकास और भूमि सुधार, त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था, केंद्र व् राज्य सरकार की ग्राम्य विकास से सम्बन्धित योजनाएं l

Download UP Lekhpal 2022 Syllabus PDF

The detail syllabus for UPSSSC UP लेखपाल Exam 2022 are given in below PDF. यूपीएसएसएससी यूपी लेखपाल परीक्षा 2022 के लिए विस्तृत पाठ्यक्रम नीचे पीडीएफ में दिया गया है।

UPSSSC UP LEKHPAL PAPER : Free Practice Set – UP PET
UP Lekhpal Practice Set in Hindi – UP PET

1 thought on “UP Lekhpal Syllabus : New”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top