सामान्य ज्ञान(General Knowledge)
Q.1: भारत में होम रूल लीग किसने शुरू किया था ?
a) चितरंजन दास
b) ऐनी बेसेट
c) मोतीलाल नेहरु
d) महात्मा गांधी
Q.2: यंग इण्डिया साप्ताहिक पत्रिका कौन प्रकाशित करते थे ?
a) महात्मा गांधी
b) लाला लायपत राय
c) बाल गंगाधर तिलक
d) मोतीलाल नेहरु
Q.3: चौरी चौरा कांड कब हुआ था ?
a) 5 Jan 1922
b) 15 March 1922
c) 5 Feb 1922
d) 23 March 1919
Q.4: लार्ड हार्डिग ने बंगाल का विभाजन किस वर्ष रद्द किया था ?
a) 1911
b) 1913
c) 1923
d) 1951
Q.5: सिन्धु घाटी सभ्यता की लिपि कौन सी थी ?
a) तमिल
b) ब्राही
c) अरबी
d) इनमे से कोई नही
Q.6: भारत के किस राज्य में सबरीमाला स्थित है ?
a) आन्ध्रप्रदेश
b) तमिलनाडु
c) गुजरात
d) केरल
Q7. भूमध्य रेखा के निकट किस तरह के वन पाए जाते है ?
a) पतझड़ी वन
b) शंकुधारी वन
c) घासस्थल
d) उष्णकटिबंधीय वन
Q8. राजस्थान में किस नदी से इंदिरा गांधी नहर को निकला गया है ?
a) रावी
b) व्याय
c) सतलज
d) चिनाव
Q9. दक्षिणी भारत की सबसे ऊँची चोटी कौन सी है
a) दोदबेता
b) अनैमुदी
c) महेन्द्रगिरी
d) मुआशिखर
Q.10. कौन सा बैंक कृषि और ग्रामीण वित्तीय प्रबंधन सम्भालता है ?
a) IDBI
b) IFC
c) RBI
d) NABARD
Q.11: CRR क्या है ?
a) वह दर जिस पर वाणिज्यिक बैंक RBI से पैसे उधार लेता है |
b) वह दर जिस पर RBI, वाणिज्यिक बैंको से पैसे उधार लेता है |
c) वह दर जिस पर RBI, विदशी बैंको के साथ बिक्री और पूंजी संपति की खरीद का फैसला लेता है |
d) यह नकदी का अनुपात है जिसे वाणिज्यिक बैंको को RBI के पास जमा करना पड़ता है |
Q12. भारत में वाणिज्यिक कर ( Tax ) कौन लगाता है ?
a) राज्य सरकार
b) केंद्र सरकार
c) राज्य और केंद्र दोनों
d) स्थानीय सरकार
Q13. भारत में ₹ प्रतीक चिन्ह को किसने डिजाईन किया था ?
a) राकेश कुमार
b) उदित राज
c) डी उदय कुमार
d) राजकुमार
Q.14: भारतीय सविधान के किस भाग को उसकी “आत्मा” की संज्ञा दी गई है ?
a) प्रस्तावना
b) मौलिक अधिकार
c) नागरिकता
d) मौलिक कर्तव्य
Q.15: किस अनुच्छेद के द्वारा 6 से 14 वर्ष तक के बच्चो के लिए शिक्षा का अधिकार मूल अधिकार माना गया है ?
a) अनुच्छेद 20
b) अनुच्छेद 21
c) अनुच्छेद 21 A
d) अनुच्छेद 22
Q.16: राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए कौन सी विधि अपनायी जाती है ?
a) अनुपातिक प्रतिनिधित्व
b) एकल संकृमणीय
c) अप्रत्यक्ष मतदान
d) ये सभी
Q17. मंत्रिपरिषद सामूहिक रूप से किसके प्रति उत्तरदायी है ?
a) लोकसभा
b) राष्ट्रपति
c) राज्यसभा
d) प्रधानमन्त्री
Q18. निम्नलिखित में से कौन सा जोड़ा सही नही है |
राशि | मात्रक | |
---|---|---|
a) | प्रतिरोध | ओम |
b) | विद्युत धारा | वोल्ट |
c) | तापमान | केल्विन |
d) | कार्य | जूल |
Q.19: वर्ष 2021 में भारत सरकार ने कौन सा नया मंत्रालय बनाया है ?
a) कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय (Ministry of Corporate Affairs)
b) सहकारिता मंत्रालय” (Ministry of Cooperation)
c) जनजातीय कार्य मंत्रालय (Ministry of Tribal Affairs)
d) संस्कृति मंत्रालय (Ministry of Culture)
Q.20: निम्न में से कौन सा देश सार्क (SAARC) का सदस्य देश नहीं है ?
a) भारत,
b) चीन
c) पाकिस्तान,
d) बांग्लादेश,
Q.21: दुधवा राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है ?
a) उत्तर प्रदेश
b) मध्य प्रदेश
c) उत्तराखंड
d) बिहार
Q.22: उत्तर प्रदेश का लोक नृत्य निम्न में से कौन सा है ?
a) खेल गोपाल
b) मटकी
c) फाग
d) नौटंकी
Q. 23: पेट्रोल की गुणवत्ता किससे प्रदर्शित की जाती है ?
a) आक्टेन संख्या
b) सीटेन संख्या
c) अपस्फोटन
d) स्नेहक
Q. 24: किस रक्त समूह को सर्वदाता ( Universal Donor ) कहा जाता है ?
a) A
b) B
c) AB
d) O
Q. 25:LPG का पूरा नाम क्या है ?
a) Liquid Petroleum Gas
b) Liquified Petroleum Gas
c) Liquified Petrol Gas
d) Liquid Petrol Gas