UPSSSC UP PET Reasoning MCQ questions in Hindi for preparation of upcoming Exam in 2024-2025.
तर्क एवं तर्कशक्ति (Logic & Reasoning) :
(05 Marks) : वृहत एवं लघु, क्रम एवं रैंकिंग, संबंध, समूह से भिन्न को अलग करना, कैलेण्डर एवं घड़ी, कारण और प्रभाव, कोडिंग-डिकोडिंग (संख्या तथा अक्षर), निगमनात्मक तर्क/कथन विश्लेषण एवं निर्णय
वृहत एवं लघु
प्रश्न 1: यदि प्रसार R> O = A > S < T , निश्चित रूप से सत्य हैं, तो निम्न मे से कौन – सा विकल्प सत्य होगा ?
A) O> T
B) S < R
C) T > A
D) S = O
प्रश्न 2: निम्न विकल्पों में से कौन-सा विकल्प नीचे दिये हुए शब्दों का सार्थक क्रम दर्शाता है |
1) सूत 2) उगाना 3) रुई 4) खाद 5) कपड़े 6) बीज
A) 4, 2, 6, 3, 1, 5
B) 2, 6, 4, 1, 3, 5
C) 4, 1, 6, 3, 5, 2
D) 6, 2, 4, 3, 1, 5
प्रश्न 3: किस विकल्प में निम्नलिखित शब्दों का वह क्रम दिया गया है, जिस क्रम में वे अंग्रेजी शब्दकोश में आते हैं?
1) inside 2) insert 3) insist 4) inert 5) investigate
A) 4,2,1,3,5
B) 1,2,3,4,5
C) 4,3,1,2,5
D) 4,1,2,3,5
प्रश्न 4: नीचे दिए गए शब्दों को सार्थक क्रम में व्यवस्थित करें ?
(1) हाथी (2) बिल्ली (3) मच्छर (4) बाघ (5) व्हेल
A) (5), (3), (1), (2), (4)
B) (3), (2), (4), (1), (5)
C) (1), (3), (5), (4), (2)
D) (2), (5), (1), (4), (3)
प्रश्न 5 :दिए गए शब्दों को उस क्रम में व्यवस्थित करें जिसमें वे शब्दकोश में होते हैं।
1.Reputation,
2.Reptile,
3.Republic,
4.Replicate,
5.Repository
A) 45312
B) 42531
C) 43251
D) 45231
क्रम एवं रैंकिंग : UP PET Reasoning Questions in Hindi
प्रश्न 1 : A, B, C, D, E, F और G सात छात्र हैं जो एक गोलाकार मेज के चारों और केंद्र की और मुख करके बैठे हैं | G, D के बाएँ से दुसरे स्थान पर हैं तथा E और F का निकटतम पड़ोसी हैं | D, C और E का निकटतम पड़ोसी नहीं हैं| A, B और C का निकटतम पड़ोसी हैं| E और A दोनों का निकटतम पड़ोसी कौन हैं ?
A) C
B) F
C) G
D) B
प्रश्न 2 : एक कक्षा मे सात लडकियों G1, G2, G3, G4, G5, G6 और G7 के प्राप्तांको के प्रतिशत की तुलना की जाती हैं | सभी लडकियों ने अलग – अलग प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं | G4 का प्रतिशत सबसे कम हैं| G3 का प्रतिशत G5 से अधिक हैं, लेकिन G1 से कम हैं | G6 का प्रतिशत G2 से कम हैं G7 का प्रतिशत सबसे अधिक हैं | G1 का प्रतिशत केवल तीन लड़कियों से अधिक हैं | तीसरा सबसे कम प्रतिशत किसका हैं ?
A) G4
B) G7
C) G3
D) G1
प्रश्न 3 :छह लड़कियाँ G1, G2, G3, G4, G5 और G6 एक पंक्ति में पूर्व की ओर मुँह करके बैठी हैं (लेकिन आवश्यक नहीं कि वे इसी क्रम में हों)। G6 और G4 के बीच दो लड़कियाँ बैठी हैं। G6 किसी एक छोर पर बैठी है। G1, G6 के दाएँ दूसरे स्थान पर है। G2, G3 के बाएँ तीसरे स्थान पर है।G3 और G2 के बीच कितनी लड़कियाँ बैठी हैं?
A) तीन
B) दो
C) चार
D) एक
प्रश्न 4 :सात व्यक्ति, A, B, C, D, E, F और G एक सीधी पंक्ति में उत्तर की ओर मुख करके बैठे हैं। E के दाईं ओर केवल दो व्यक्ति बैठे हैं। E और A के बीच में केवल दो व्यक्ति बैठे हैं। B, A के दाईं ओर दूसरे स्थान पर बैठा है। D, F के दाईं ओर ठीक बगल मेंबैठा है। C, G के बाईं ओर किसी एक स्थान पर बैठा है। पंक्ति के बाएं सिरेपर कौन बैठा है?
A) F
B) A
C) B
D) C
प्रश्न 5 : A, B, C, D, E, F और G सात मित्र हैं जिनकी लंबाई अलग-अलग है। A, C से लंबा है लेकिन B से नाटा है। C, F से लंबा है लेकिन A से नाटा है। B, A से लंबा है लेकिन 2 व्यक्तियों से नाटा है। D, B से लंबा है। E सबसेलंबा नहींहै और G सबसेनाटा है। कितने व्यक्ति C से लंबे हैं?
A) 5
B) 1
C) 3
D) 4
संबंध : Blood Relation Reasoning Questions in Hindi
प्रश्न 1 : जॉन ने कहा, ” नेहा मेरी दादी के एकलौते बेटे की बेटी हैं नेहा जान से कैसे संबंधित हैं?
A) बहन
B) मामी
C) चचेरा भाई
D) माँ
प्रश्न 2 : एक व्यक्ति की और ईशारा करके, एक पुरुष एक औरत को कहता हैं, की ” उसकी माँ अपने पिता की एकमात्र बेटी हैं “| औरत का व्यक्ति से क्या संबंध हैं ?
A) बेटी
B) बहन
C) माँ
D) पत्नी
प्रश्न 3 : A, B का भाई हैं | C की शादी D से हुई हैं | यदि C B का भतीजा हैं, तो A, D से किस प्रकार संबंधित हैं ?
A) ससुर
B) सास
C) दामाद
D) बहू
प्रश्न 4 : एक औरत की और ईशारा करके एक व्यक्ति कहता हैं ” वह मेरी सास के पति की एकमात्र बेटी की ननद हैं “| औरत का व्यक्ति से क्या संबंध हैं ?
A) बेटी
B) माँ
C) बहू
D) बहन
प्रश्न 5 : अनिल, रोहित का परिचय करवाता हैं कि रोहित उसके पिता की पत्नी के एकमात्र भाई का बेटा हैं | रोहित का अनिल से क्या संबंध हैं ?
A) ममेरा भाई
B) बेटा
C) चाचा
D) मामा
समूह से भिन्न को अलग करना
प्रश्न 1 : निम्नलिखित चार अक्षर-समूहों में से तीन किसी तरीके से समान हैं और एक भिन्न है।
A) AFKP
B) GKPS
C) SXCH
D) JOTY
प्रश्न 2 : चार शब्द दिए गए है जिनमे से तीन किसी प्रकार से समान हैं और एक अलग हैं | उस शब्द को चुनिए जो अन्य से भिन्न हैं |
A) दार्जिलिंग
B) हिमाचल प्रदेश
C) मध्य प्रदेश
D) महाराष्ट्र
प्रश्न 3 : उस अक्षर को चुनिए जो इस समूह मे अन्य से भिन्न हैं
A) GCB
B) PEI
C) KFN
D) KDE
प्रश्न 4 : उस विकल्प का चयन कीजिए जिसका पांचवे पद के साथ वही संबंध है जो दुसरे पद का पहले पद के साथ और चौथे पद का तीसरे पद के साथ हैं ?
P 16 : R 18 : : I 9 : K 11 : : T 20 : ?
A) V 22
B) U 22
C) V 21
D) A 1
प्रश्न 5 : उस विकल्प का चयन करें जो तीसरे पद से उसी प्रकार सम्बन्धित है जिस प्रकार दूसरा पद पहले पद से सम्बन्धित है और छठा पद का पाँचवे से पद सम्बन्धित है |
16 : 69 :: 24 : ? :: 31 : 144
A) 105
B) 109
C) 121
D) 116
कैलेण्डर एवं घड़ी : UP PET Reasoning Questions in Hindi
प्रश्न 1 : 5:40 पर घड़ी की सुई के बीच का कोण बताइए ?
A) 60 डिग्री
B) 70 डिग्री
C) 100 डिग्री
D) 110 डिग्री
प्रश्न 2 : एक घड़ी में 8 तथा 9:00 के बीच किस समय घड़ी की सुईयां विपरीत दिशा में होगी ?
A) 8:00 बज कर 10 1/11 मिनट
B) 8:00 बज कर 1 10/11 मिनट
C) 8:00 बज कर 10 10/11 मिनट
D) 8:00 बज कर 11 11/10 मिनट
प्रश्न 3 : दर्पण में देखने पर लगता है कि घड़ी 6:30 दर्शा रही है | घड़ी का वास्तविक समय बताइए ?
A) 06 : 30
B) 05 : 30
C) 06 : 00
D) 05: 00
प्रश्न 4 : बस डिपो से प्रति 30 मिनट में मेरठ के लिए बस छूटती है | पूछताछ लिपिक ने यात्री से कहा कि मेरठ के लिए बस 10 मिनट पहले छूट चुकी है तथा अगली बस सुबह 10:30 पर निकलेगी | जब पूछताछ लिपिक ने कहा उस समय क्या समय हो रहा था ?
A)10 :20
B) 10:10
C) 10:00
D) 09:50
प्रश्न 5 : एक घड़ी अर्धरात्रि के बाद पहले घंटे 5 मिनट सुस्त हो जाती है | दूसरे घंटे के अंत में 10 मिनट तथा तीसरे घंटे के अंत में 15 मिनट और आगे भी इसी प्रकार सुस्त हो जाती है | 6:00 घंटे घड़ी में क्या समय दिखाई देगा ?
A) 06 : 00
B) 05 : 30
C) 06 : 30
D) 05 : 15
प्रश्न 6 : यदि 8 अप्रैल को सोमवार था तो उसी माह की 30 तारीख को क्या दिन होगा ?
A) रविवार
B) सोमवार
C) मंगलवार
D) बुधवार
प्रश्न 7: यदि वर्ष 2016 में गणतंत्र दिवस शुक्रवार को मनाया गया था तो वर्ष 2020 में गणतंत्र दिवस किस दिन मनाया गया ?
A) सोमवार
B) मंगलवार
C) बुधवार
D)शनिवार
प्रश्न 8: 26 जनवरी 2001 को कौन सा दिन था ?
A) सोमवार
B) मंगलवार
C) शुक्रवार
D)शनिवार
प्रश्न 9: 1 साल में कितने सप्ताह होते हैं ?
A) 50
B) 52
C) 42
D) 54
प्रश्न 10: आज सोमवार है। 61 दिनों के बाद, यह होगा :
A) सोमवार
B) मंगलवार
C) रविवार
D) शनिवार
कारण और प्रभाव
निर्देश : नीचे दिए गए प्रश्न मे दो कथन I और II दिए गए हैं ये कथन या तो स्वतंत्र कारण हो सकते हैं या स्वतंत्र कारणों या एक सामान्य कारण के प्रभाव हो सकते हैं| इनमे से के कथन, दुसरे कथन का प्रभाव हो सकता हैं | दोनों कथनों को पढ़िय और तय कीजिए की निम्नलिखित मे से कौन – सा उत्तर विकल्प इन दो कथनों के बीच के सम्बन्ध को सही ढंग से दर्शता हैं |
प्रश्न 1: I. ग्रामीण क्षेत्रो मे बड़ी संख्या मे प्राइमरी स्कूल केवल एक शिक्षक द्वारा चलाई जाती हैं
II. ग्रामीण क्षेत्रो के प्राइमरी स्कूलों मे से बहुत से बच्चो ने पढाई छोड़ दी हैं |
A) कथन (I) कारण है और कथन (II) इसका प्रभाव है |
B) कथन (II) कारण है और कथन (I) इसका प्रभाव है |
C) कथन (I) और (II) दोनों स्वतंत्र कारणों के प्रभाव हैं |
D) कथन (I) और (II) दोनों स्वतंत्र कारण हैं |
प्रश्न 2 : I. सरकार ने शहर में बहुत से पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया हैं |
II. पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध शराब ले जाते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया हैं |
A) यदि कथन I कारण है और कथन II इसका प्रभाव है |
B) यदि कथन II कारण है और कथन I इसका प्रभाव है |
C) यदि दोनों कथन I और II स्वतंत्र कारण हैं |
D) यदि दोनों कथन I और II स्वतंत्र कारणों के प्रभाव हैं |
प्रश्न 3 : I. भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में देश के कुछ छोटे बैंको पर प्रतिबंध लगा दिया हैं |
II. भारत मे निजी और सहकारी क्षेत्र के छोटे बैंक सार्वजनिक क्षेत्र के बड़े बैंको की प्रतिस्पर्धा का सामना करने की स्थिति में नहीं हैं |
A) कथन (I) कारण है और कथन (II) इसका प्रभाव है |
B) कथन (II) कारण है और कथन (I) इसका प्रभाव है |
C) कथन (I) और (II) दोनों स्वतंत्र कारणों के प्रभाव हैं |
D) कथन (I) और (II) दोनों स्वतंत्र कारण हैं |
निर्देश : नीचे कुछ कथन उनके प्रभावों के साथ दिए गए हैं, उल्लेखित स्थितियों के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प चुनिए |
प्रश्न 4: कथन :
भारतीय बाजार में फटे हुए जींस का नया चलन हैं |
प्रभाव :
I. खुदरा विक्रेताओं ने अपनी दुकानों में फटे हुए जींस का भंडार बढ़ा दिया हैं |
II. निर्माता फटे हुए जींस से अधिक लाभ कमाते हैं |
A) केवल I सही हैं |
B) केवल II सही हैं |
C) कोई सही नहीं हैं
D) दोनों सही हैं |
प्रश्न 5 : I. राज्य में पुलिस ने कई अपराधियों का एनकाउंटर किया हैं |
II. राज्य में कई अन्य लोगों को पुलिस ने जाँच के लिए पकड़ा हैं |
A) कथन (I) कारण है और कथन (II) इसका प्रभाव है |
B) कथन (I) और (II) दोनों कुछ सामान्य कारणों को प्रकट करते हैं |
C) कथन (II) कारण है और कथन (I) इसका प्रभाव है |
D) कथन (I) और (II) दोनों स्वतंत्र कारणों को प्रकट करते हैं |
कोडिंग-डिकोडिंग (संख्या तथा अक्षर)
प्रश्न 1 : एक निश्चित कूट भाषा में, “DICTATOR” को “DROTATCI” लिखा जाता हैऔर “GLIMPSE” को “GESPMIL” लिखा जाता है। इसी कूट भाषा में “CONDEMN” को कैसे लिखा जाएगा?
A) CNONMED
B) CNMEDNO
C) NMEDNOC
D) NCONDEM
प्रश्न 2 : एक निश्चित कूट भाषा में, ‘CURD’ को ‘342184’ लिखा जाता है और ‘BREAD’ को ‘2181024’ लिखा जाता है। उसी भाषा में ‘BUTTER’ को क्या लिखा जाएगा?
A) 2212020518
B) 442201018
C) 421201018
D) 24220201018
प्रश्न 3 : निम्नलिखित में से कौन-सा पद दी गई शृंखला में प्रश्न-चिह्न (?) के स्थान पर आएगा?
EPJY, GNKX, ILLW, ?, MHNU
A) LJMU
B) KJMV
C) LJNU
D) KKNV
प्रश्न 4 : एक निश्चित कूट भाषा में, ‘SUBTLE’ को ’40CUMF’ के रूप में लिखा जाता है, ‘HANGER’ को ‘9OHFS’ के रूप में लिखा जाता है, उसी भाषा में ‘CLOTH’ को कैसे लिखा जाएगा?
A) 15PUI
B) 15OTH
C) 17OTH
D) 17PUI
प्रश्न 5 : एक निश्चित कूट भाषा में, ‘DRIVER’ को ‘JSETGX’ के रूप में लिखा जाता है और ‘DURING’ को ‘SVEIPK’ के रूप में लिखा जाता है। उसी भाषा में ‘DOLLAR’ को किस प्रकार लिखा जाएगा?
A) LODRAL
B) MPERAL
C) RALLOD
D) MPETCN
निगमनात्मक तर्क/कथन विश्लेषण एवं निर्णय
प्रश्न 1 : नीचे दिए गए एक कथन के बाद कुछ निष्कर्ष दिये हैं आपको इस कथन को सत्य मानना हैं, भले ही ये सामान्यत: ज्ञात तथ्यों के साथ मेल न खाता हो और फिर यह निर्धारित करना हैं की दिए गए निष्कर्षो मे से कौन सा इस कथन से तर्कसंगत हैं |
कथन :
उच्च जोखिम लेने पर उच्च प्रतिफल मिलता हैं |
निष्कर्ष :
I. कोई जोखिम नहीं , कोई लाभ नहीं |
II. प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में जोखिम लेना चाहिए |
A) केवल निष्कर्ष I तर्कसंगत हैं |
B) केवल निष्कर्ष II तर्कसंगत हैं |
C) I और II दोनों तर्कसंगत हैं |
D) न तो I न ही II तर्कसंगत हैं |
प्रश्न 2 : नीचे कुछ कथन उनके निष्कर्षो के साथ दिये गए हैं |आपको इस कथन को सत्य मानना हैं, भले ही ये सामान्यत: ज्ञात तथ्यों के साथ मेल न खाता हो और फिर यह निर्धारित करना हैं की दिए गए निष्कर्षो मे से कौन सा इन कथनों से तर्कसंगत हैं |
कथन :
I. सभी कलम किताबे हैं |
II. सभी किताबे मेज हैं |
निष्कर्ष :
A) सभी मेज कलम हैं|
B) कुछ मेज कलम हैं |
C) सभी किताबे कलम हैं |
D) कोई भी मेज किताब नहीं हैं |
प्रश्न 3 : दिए गए कथनों और निष्कर्षों को ध्यानपूर्वक पढ़े | यह मानते हुए की कथनों मे दी गई जानकारी सही हैं भले ही वह सामान्य रूप से ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होती हो, तय करें की दिए गए निष्कर्षो मे से कौन – सा / से निष्कर्ष, कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता हैं /करते हैं |
कथन :
केवल कुछ Bs, Qs है |
केवल कुछ Qs, Vs है |
निष्कर्ष :
I. कुछ Bs, Vs हैं |
II. सभी Qs कभी भी Vs नहीं हो सकते हैं |
A) न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करते हैं।
B) निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं।
C) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता हैं |
D) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता हैं |
प्रश्न 4 : दिए गए कथनों और निष्कर्षों को ध्यानपूर्वक पढ़े | यह मानते हुए की कथनों मे दी गई जानकारी सही हैं भले ही वह सामान्य रूप से ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होती हो, तय करें की दिए गए निष्कर्षो मे से कौन – सा / से निष्कर्ष, कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता हैं /करते हैं |
कथन :
I. सभी T, Q हैं
II. कोई भी M, T नहीं है |
निष्कर्ष :
I. कोई भी T, Mनहीं है |
II. कुछ Q, M नहीं हैं |
A) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता हैं |
B) न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता हैं।
C) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता हैं |
D) निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं |
प्रश्न 5 :दिए गए कथनों और निष्कर्षो को सावधानीपूर्वक पढ़े | कथनों में दी गई जानकारी को सत्य मानते हुए , चाहे वह सामान्यत : ज्ञात तथ्यों से असंगत प्रतीत होती हो, यह निर्धारित करें कि दिए गए निष्कर्षो मे से कौन सा / से निष्कर्ष कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता/करते हैं/ हैं/
कथन :
I. कोई भी नीला, सफेद नहीं हैं |
II. कोई भी काला, नीला नहीं हैं |
निष्कर्ष :
I. सभी सफेद, काले हैं |
II. कोई भी नीला, काला नहीं हैं |
III. कुछ सफेद , नीले नही हैं |
A) कोई भी निष्कर्षअनुसरण नहीं करता है।
B) सभी निष्कर्षअनुसरण करते हैं।
C) केवल निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं।
D) केवल निष्कर्ष II और III अनुसरण करते हैं।
Thanks for visit and attempt UP PET Reasoning Questions in Hindi for preparation of upcoming exams.