Most Important Indian Constitution & Public Administration (भारतीय संविधान एवं लोक प्रशासन ) questions in Hindi for UPSSSC UP PET Competitive Exams. Practice set of questions as per new syllabus and exam pattern.
Indian Constitution & Public Administration Questions
भारतीय संविधान की मुख्य विशेषताएँ
Q.1: भारतीय संविधान का निर्माण किस वर्ष हुआ?
A) 1947
B) 1949
C) 1950
D) 1952
Q.2:भारतीय संविधान में कितने भाग हैं?
A) 12
B) 22
C) 25
D) 30
Q.3: भारतीय संविधान का कौन सा भाग मौलिक अधिकारों से संबंधित है?
A) भाग III
B) भाग IV
C) भाग V
D) भाग VI
Q.4: भारतीय संविधान में एकता और अखंडता का सिद्धांत किस अनुच्छेद में है?
A) अनुच्छेद 1
B) अनुच्छेद 19
C) अनुच्छेद 21
D) अनुच्छेद 51A
Q.5: भारतीय संविधान को लागू करने की तारीख क्या है?
A) 15 अगस्त 1947
B) 26 जनवरी 1950
C) 26 नवंबर 1949
D) 1 जनवरी 1950
राज्य के नीति-निर्देशक सिद्धांत
Q.1: राज्य के नीति-निर्देशक सिद्धांत भारतीय संविधान के किस भाग में वर्णित हैं?
A) भाग III
B) भाग IV
C) भाग V
D) भाग VI
Q.2: राज्य के नीति-निर्देशक सिद्धांत का मुख्य उद्देश्य क्या है?
A) नागरिकों के मौलिक अधिकारों का संरक्षण
B) राज्य के विकास के लिए नीति निर्धारण
C) न्यायिक सुधार
D) संविधान का संशोधन
Q.3: राज्य के नीति-निर्देशक सिद्धांत किसके अधीन आते हैं?
A) न्यायालय
B) कार्यपालिका
C) विधायिका
D) राष्ट्रपति
Q.4: राज्य के नीति-निर्देशक सिद्धांत किस प्रकार के हैं?
A) अनिवार्य
B) अनुदेशात्मक
C) कानूनी
D) वैकल्पिक
Q.5: राज्य के नीति-निर्देशक सिद्धांत में कौन सा तत्व शामिल नहीं है?
A) शिक्षा का अधिकार
B) श्रमिकों के अधिकार
C) व्यक्तिगत स्वतंत्रता
D) आर्थिक विकास
मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य
Q.1: भारतीय संविधान में मौलिक अधिकार कितने हैं?
A) 5
B) 6
C) 7
D) 8
Q.2: मौलिक कर्तव्य संविधान के किस अनुच्छेद में वर्णित हैं?
A) अनुच्छेद 19
B) अनुच्छेद 21
C) अनुच्छेद 51A
D) अनुच्छेद 32
Q.3: कौन सा मौलिक अधिकार धार्मिक स्वतंत्रता से संबंधित है?
A) अनुच्छेद 19
B) अनुच्छेद 21
C) अनुच्छेद 25
D) अनुच्छेद 22
Q.4: मौलिक अधिकारों का उल्लंघन होने पर नागरिक किस अनुच्छेद के तहत अदालत में जा सकते हैं?
A) अनुच्छेद 14
B) अनुच्छेद 19
C) अनुच्छेद 32
D) अनुच्छेद 51
Q.5: कौन सा मौलिक अधिकार शिक्षा का अधिकार नहीं है?
A) अनुच्छेद 21A
B) अनुच्छेद 19
C) अनुच्छेद 22
D) अनुच्छेद 20
संसदीय प्रणाली
Q.1: भारत की संसद में कितने सदन हैं?
A) एक
B) दो
C) तीन
D) चार
Q.2: भारत में लोकसभा का कार्यकाल कितना होता है?
A) 3 वर्ष
B) 4 वर्ष
C) 5 वर्ष
D) 6 वर्ष
Q.3: राज्यसभा के सदस्यों का चुनाव किसके द्वारा होता है?
A) राष्ट्रपति
B) जनता
C) राज्य विधानसभाओं
D) लोकसभा
Q.4: संसद का कौन सा सदन उच्च सदन कहलाता है?
A) लोकसभा
B) राज्यसभा
C) दोनों
D) कोई नहीं
Q.5: कौन सा अनुच्छेद संसद को विधायी शक्ति प्रदान करता है?
A) अनुच्छेद 80
B) अनुच्छेद 81
C) अनुच्छेद 245
D) अनुच्छेद 300
संघीय प्रणाली, संघ एवं केन्द्रशासित प्रदेश, केन्द्र-राज्य सम्बन्ध
Q.1: भारत में संघीय प्रणाली का आधार क्या है?
A) राज्य
B) संघ
C) संविधान
D) राष्ट्रपति
Q.2: केंद्रशासित प्रदेश किसे कहते हैं?
A) स्वतंत्र राज्य
B) राष्ट्रपति द्वारा शासित क्षेत्र
C) राज्य विधान सभा द्वारा शासित क्षेत्र
D) न्यायालय द्वारा शासित क्षेत्र
Q.3: केंद्र और राज्य के बीच शक्तियों का विभाजन किसके अंतर्गत है?
A) संविधान
B) संसद
C) राष्ट्रपति
D) सर्वोच्च न्यायालय
Q.4: केंद्र और राज्य के बीच आर्थिक संबंध किस अनुच्छेद के तहत है?
A) अनुच्छेद 280
B) अनुच्छेद 245
C) अनुच्छेद 356
D) अनुच्छेद 370
Q.5: केंद्रशासित प्रदेशों की संख्या कितनी है (2023 तक)?
A) 6
B) 7
C) 8
D) 9
न्यायिक ढांचा – सर्वोच्च न्यायालय, उच्च न्यायालय
Q.1: सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
A) 1949
B) 1950
C) 1955
D) 1956
Q.2: सर्वोच्च न्यायालय में न्यूनतम न्यायाधीशों की संख्या कितनी है?
A) 5
B) 7
C) 11
D) 13
Q.3: राज्य उच्च न्यायालयों की स्थापना किस अनुच्छेद के तहत होती है?
A) अनुच्छेद 124
B) अनुच्छेद 214
C) अनुच्छेद 245
D) अनुच्छेद 280
Q.4: सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश का चयन कौन करता है?
A) राष्ट्रपति
B) प्रधानमंत्री
C) संसद
D) न्यायपालिका
Q.5: सर्वोच्च न्यायालय की अपील किस प्रकार की होती है?
A) केवल आपराधिक
B) केवल दीवानी
C) आपराधिक और दीवानी दोनों
D) किसी भी प्रकार की नहीं
जिला प्रशासन : Indian Constitution Questions in Hindi for UP PET
Q.1: जिला प्रशासन के प्रमुख को क्या कहा जाता है?
A) मुख्यमंत्री
B) कलेक्टर
C) आयुक्त
D) सांसद
Q.2: किस प्रणाली के तहत जिला प्रशासन का कार्य होता है?
A) संघीय प्रणाली
B) राज्य प्रणाली
C) स्थानीय निकाय प्रणाली
D) किसी का नहीं
Q.3: जिला प्रशासन के अंतर्गत कौन सा कार्य नहीं आता?
A) कानून और व्यवस्था
B) शिक्षा का संचालन
C) कर संग्रहण
D) चुनाव प्रबंधन
Q.4: जिले में राजस्व संग्रहण के लिए जिम्मेदार अधिकारी कौन है?
A) पुलिस अधीक्षक
B) कलेक्टर
C) उपजिलाधिकारी
D) मुख्य सचिव
Q.5: जिला विकास कार्यों की देखरेख किसके द्वारा की जाती है?
A) जिला परिषद
B) राज्य सरकार
C) केंद्र सरकार
D) पंचायत
स्थानीय निकाय तथा पंचायती राज संस्थाएँ
Q.1: पंचायती राज प्रणाली के अंतर्गत कितने स्तर होते हैं?
A) एक
B) दो
C) तीन
D) चार
Q.2: किस पंचायती राज संस्थान को ग्राम सभा कहा जाता है?
A) पंचायत समिति
B) ग्राम पंचायत
C) जिला परिषद
D) राज्य पंचायत
Q.3: पंचायती राज में चुनाव किस स्तर पर होते हैं?
A) केवल ग्राम पंचायत
B) केवल पंचायत समिति
C) सभी स्तरों पर
D) कोई नहीं
Q.4: स्थानीय निकायों के चुनाव की प्रक्रिया का निर्धारण कौन करता है?
A) राज्य सरकार
B) केंद्रीय सरकार
C) चुनाव आयोग
D) सर्वोच्च न्यायालय
Q.5: पंचायती राज प्रणाली की शुरुआत कब हुई थी?
A) 1959
B) 1965
C) 1975
D) 1985
Thanks for visit and attempt the Indian Constitution Questions in Hindi for UP PET.
Kya ye question sabhi pyq h please tell me
Yes
Yes joyti ji