Most Important Indian Constitution & Public Administration (भारतीय संविधान एवं लोक प्रशासन ) questions in Hindi for UPSSSC UP PET Competitive Exams. Practice set of questions as per new syllabus and exam pattern.
Indian Constitution & Public Administration Questions
भारतीय संविधान की मुख्य विशेषताएँ
Q.1: भारतीय संविधान का निर्माण किस वर्ष हुआ?
A) 1947
B) 1949
C) 1950
D) 1952
Q.2:भारतीय संविधान में कितने भाग हैं?
A) 12
B) 22
C) 25
D) 30
Q.3: भारतीय संविधान का कौन सा भाग मौलिक अधिकारों से संबंधित है?
A) भाग III
B) भाग IV
C) भाग V
D) भाग VI
Q.4: भारतीय संविधान में एकता और अखंडता का सिद्धांत किस अनुच्छेद में है?
A) अनुच्छेद 1
B) अनुच्छेद 19
C) अनुच्छेद 21
D) अनुच्छेद 51A
Q.5: भारतीय संविधान को लागू करने की तारीख क्या है?
A) 15 अगस्त 1947
B) 26 जनवरी 1950
C) 26 नवंबर 1949
D) 1 जनवरी 1950
राज्य के नीति-निर्देशक सिद्धांत
Q.1: राज्य के नीति-निर्देशक सिद्धांत भारतीय संविधान के किस भाग में वर्णित हैं?
A) भाग III
B) भाग IV
C) भाग V
D) भाग VI
Q.2: राज्य के नीति-निर्देशक सिद्धांत का मुख्य उद्देश्य क्या है?
A) नागरिकों के मौलिक अधिकारों का संरक्षण
B) राज्य के विकास के लिए नीति निर्धारण
C) न्यायिक सुधार
D) संविधान का संशोधन
Q.3: राज्य के नीति-निर्देशक सिद्धांत किसके अधीन आते हैं?
A) न्यायालय
B) कार्यपालिका
C) विधायिका
D) राष्ट्रपति
Q.4: राज्य के नीति-निर्देशक सिद्धांत किस प्रकार के हैं?
A) अनिवार्य
B) अनुदेशात्मक
C) कानूनी
D) वैकल्पिक
Q.5: राज्य के नीति-निर्देशक सिद्धांत में कौन सा तत्व शामिल नहीं है?
A) शिक्षा का अधिकार
B) श्रमिकों के अधिकार
C) व्यक्तिगत स्वतंत्रता
D) आर्थिक विकास
मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य
Q.1: भारतीय संविधान में मौलिक अधिकार कितने हैं?
A) 5
B) 6
C) 7
D) 8
Q.2: मौलिक कर्तव्य संविधान के किस अनुच्छेद में वर्णित हैं?
A) अनुच्छेद 19
B) अनुच्छेद 21
C) अनुच्छेद 51A
D) अनुच्छेद 32
Q.3: कौन सा मौलिक अधिकार धार्मिक स्वतंत्रता से संबंधित है?
A) अनुच्छेद 19
B) अनुच्छेद 21
C) अनुच्छेद 25
D) अनुच्छेद 22
Q.4: मौलिक अधिकारों का उल्लंघन होने पर नागरिक किस अनुच्छेद के तहत अदालत में जा सकते हैं?
A) अनुच्छेद 14
B) अनुच्छेद 19
C) अनुच्छेद 32
D) अनुच्छेद 51
Q.5: कौन सा मौलिक अधिकार शिक्षा का अधिकार नहीं है?
A) अनुच्छेद 21A
B) अनुच्छेद 19
C) अनुच्छेद 22
D) अनुच्छेद 20
संसदीय प्रणाली
Q.1: भारत की संसद में कितने सदन हैं?
A) एक
B) दो
C) तीन
D) चार
Q.2: भारत में लोकसभा का कार्यकाल कितना होता है?
A) 3 वर्ष
B) 4 वर्ष
C) 5 वर्ष
D) 6 वर्ष
Q.3: राज्यसभा के सदस्यों का चुनाव किसके द्वारा होता है?
A) राष्ट्रपति
B) जनता
C) राज्य विधानसभाओं
D) लोकसभा
Q.4: संसद का कौन सा सदन उच्च सदन कहलाता है?
A) लोकसभा
B) राज्यसभा
C) दोनों
D) कोई नहीं
Q.5: कौन सा अनुच्छेद संसद को विधायी शक्ति प्रदान करता है?
A) अनुच्छेद 80
B) अनुच्छेद 81
C) अनुच्छेद 245
D) अनुच्छेद 300
संघीय प्रणाली, संघ एवं केन्द्रशासित प्रदेश, केन्द्र-राज्य सम्बन्ध
Q.1: भारत में संघीय प्रणाली का आधार क्या है?
A) राज्य
B) संघ
C) संविधान
D) राष्ट्रपति
Q.2: केंद्रशासित प्रदेश किसे कहते हैं?
A) स्वतंत्र राज्य
B) राष्ट्रपति द्वारा शासित क्षेत्र
C) राज्य विधान सभा द्वारा शासित क्षेत्र
D) न्यायालय द्वारा शासित क्षेत्र
Q.3: केंद्र और राज्य के बीच शक्तियों का विभाजन किसके अंतर्गत है?
A) संविधान
B) संसद
C) राष्ट्रपति
D) सर्वोच्च न्यायालय
Q.4: केंद्र और राज्य के बीच आर्थिक संबंध किस अनुच्छेद के तहत है?
A) अनुच्छेद 280
B) अनुच्छेद 245
C) अनुच्छेद 356
D) अनुच्छेद 370
Q.5: केंद्रशासित प्रदेशों की संख्या कितनी है (2023 तक)?
A) 6
B) 7
C) 8
D) 9
न्यायिक ढांचा – सर्वोच्च न्यायालय, उच्च न्यायालय
Q.1: सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
A) 1949
B) 1950
C) 1955
D) 1956
Q.2: सर्वोच्च न्यायालय में न्यूनतम न्यायाधीशों की संख्या कितनी है?
A) 5
B) 7
C) 11
D) 13
Q.3: राज्य उच्च न्यायालयों की स्थापना किस अनुच्छेद के तहत होती है?
A) अनुच्छेद 124
B) अनुच्छेद 214
C) अनुच्छेद 245
D) अनुच्छेद 280
Q.4: सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश का चयन कौन करता है?
A) राष्ट्रपति
B) प्रधानमंत्री
C) संसद
D) न्यायपालिका
Q.5: सर्वोच्च न्यायालय की अपील किस प्रकार की होती है?
A) केवल आपराधिक
B) केवल दीवानी
C) आपराधिक और दीवानी दोनों
D) किसी भी प्रकार की नहीं
जिला प्रशासन : Indian Constitution Questions in Hindi for UP PET
Q.1: जिला प्रशासन के प्रमुख को क्या कहा जाता है?
A) मुख्यमंत्री
B) कलेक्टर
C) आयुक्त
D) सांसद
Q.2: किस प्रणाली के तहत जिला प्रशासन का कार्य होता है?
A) संघीय प्रणाली
B) राज्य प्रणाली
C) स्थानीय निकाय प्रणाली
D) किसी का नहीं
Q.3: जिला प्रशासन के अंतर्गत कौन सा कार्य नहीं आता?
A) कानून और व्यवस्था
B) शिक्षा का संचालन
C) कर संग्रहण
D) चुनाव प्रबंधन
Q.4: जिले में राजस्व संग्रहण के लिए जिम्मेदार अधिकारी कौन है?
A) पुलिस अधीक्षक
B) कलेक्टर
C) उपजिलाधिकारी
D) मुख्य सचिव
Q.5: जिला विकास कार्यों की देखरेख किसके द्वारा की जाती है?
A) जिला परिषद
B) राज्य सरकार
C) केंद्र सरकार
D) पंचायत
स्थानीय निकाय तथा पंचायती राज संस्थाएँ
Q.1: पंचायती राज प्रणाली के अंतर्गत कितने स्तर होते हैं?
A) एक
B) दो
C) तीन
D) चार
Q.2: किस पंचायती राज संस्थान को ग्राम सभा कहा जाता है?
A) पंचायत समिति
B) ग्राम पंचायत
C) जिला परिषद
D) राज्य पंचायत
Q.3: पंचायती राज में चुनाव किस स्तर पर होते हैं?
A) केवल ग्राम पंचायत
B) केवल पंचायत समिति
C) सभी स्तरों पर
D) कोई नहीं
Q.4: स्थानीय निकायों के चुनाव की प्रक्रिया का निर्धारण कौन करता है?
A) राज्य सरकार
B) केंद्रीय सरकार
C) चुनाव आयोग
D) सर्वोच्च न्यायालय
Q.5: पंचायती राज प्रणाली की शुरुआत कब हुई थी?
A) 1959
B) 1965
C) 1975
D) 1985
Thanks for visit and attempt the Indian Constitution Questions in Hindi for UP PET.