General Awareness Questions in Hindi for UP PET

General Awareness (सामान्य जागरूकता) Questions in Hindi for UPSSSC UP PET competitive exam. All type GK MCQs, as per syllabus for free online practice of upcoming examination in 2024 -2025.

General Awareness Questions in Hindi

सामान्य जागरूकता (General Awareness) : (10 Marks)

भारत के पड़ोसी देश

Q.1: भारत के सबसे बड़े पड़ोसी देश का नाम क्या है?

a) नेपाल
b) भूटान
c) चीन
d) बांग्लादेश

Answer
उत्तर: c) चीन

Q.2: भारत की सीमा किस पड़ोसी देश के साथ सबसे लंबी है?

a) पाकिस्तान
b) बांग्लादेश
c) नेपाल
d) म्यांमार

Answer
उत्तर: b) बांग्लादेश

Q.3: भारत का कौन सा पड़ोसी देश उत्तर-पूर्व में स्थित है?

a) म्यांमार
b) पाकिस्तान
c) श्रीलंका
d) अफगानिस्तान

Answer
उत्तर: a) म्यांमार

Q.4: भारत का सबसे छोटा पड़ोसी देश कौन सा है?

a) नेपाल
b) भूटान
c) बांग्लादेश
d) श्रीलंका

Answer
उत्तर: b) भूटान

Q.5: भारत का कौन सा पड़ोसी देश समुद्र द्वारा अलग है?

a) पाकिस्तान
b) बांग्लादेश
c) श्रीलंका
d) नेपाल

Answer
उत्तर: c) श्रीलंका

देश, राजधानी एवं मुद्रा

Q.1: जापान की राजधानी क्या है?

a) बीजिंग
b) टोक्यो
c) सियोल
d) बैंकॉक

Answer
उत्तर: b) टोक्यो

Q.2: ऑस्ट्रेलिया की मुद्रा कौन सी है?

a) डॉलर
b) यूरो
c) पाउंड
d) येन

Answer
उत्तर: a) डॉलर

Q.3: फ्रांस की राजधानी क्या है?

a) लंदन
b) पेरिस
c) बर्लिन
d) रोम

Answer
उत्तर: b) पेरिस

Q.4: जर्मनी की मुद्रा क्या है?

a) फ्रैंक
b) डॉलर
c) पाउंड
d) यूरो

Answer
उत्तर: d) यूरो

Q.5: कनाडा की राजधानी कौन सी है?

a) टोरंटो
b) वैंकूवर
c) ओटावा
d) मॉन्ट्रियल

Answer
उत्तर: c) ओटावा

भारत के राज्य तथा केन्द्र शासित प्रदेश

भारतीय संसद, राज्यसभा, लोकसभा और विधान सभा, विधान परिषद

Q.1: भारतीय संसद के कितने सदन होते हैं?

a) एक
b) दो
c) तीन
d) चार

Answer
उत्तर: b) दो

Q.2: राज्यसभा के सदस्यों का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है?

a) 4 वर्ष
b) 5 वर्ष
c) 6 वर्ष
d) 7 वर्ष

Answer
उत्तर: c) 6 वर्ष

Q.3: लोकसभा के कुल कितने सदस्य होते हैं?

a) 545
b) 543
c) 550
d) 552

Answer
उत्तर: b) 543

Q.4: विधान परिषद के सदस्यों का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है?

a) 4 वर्ष
b) 5 वर्ष
c) 6 वर्ष
d) 7 वर्ष

Answer
उत्तर: c) 6 वर्ष

Q.5: किसे भारतीय संसद का उच्च सदन कहा जाता है?

a) लोकसभा
b) राज्यसभा
c) विधान सभा
d) विधान परिषद

Answer
उत्तर: b) राज्यसभा

राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय दिवस

Q.1: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कब मनाया जाता है?

a) 8 जनवरी
b) 8 मार्च
c) 8 मई
d) 8 जून

Answer
उत्तर: b) 8 मार्च

Q.2: भारत में गणतंत्र दिवस कब मनाया जाता है?

a) 15 अगस्त
b) 2 अक्टूबर
c) 26 जनवरी
d) 14 नवम्बर

Answer
उत्तर: c) 26 जनवरी

Q.3: विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है?

a) 5 जून
b) 10 जुलाई
c) 22 अप्रैल
d) 1 दिसंबर

Answer
उत्तर: a) 5 जून

Q.4: राष्ट्रीय युवा दिवस कब मनाया जाता है?

a) 12 जनवरी
b) 15 अगस्त
c) 5 सितम्बर
d) 14 नवम्बर

Answer
उत्तर: a) 12 जनवरी

Q.5: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कब मनाया जाता है?

a) 21 मार्च
b) 21 जून
c) 21 सितंबर
d) 21 नवंबर

Answer
उत्तर: b) 21 जून

विश्व संगठन एवं उनके मुख्यालय

Q.1: संयुक्त राष्ट्र संघ (UN) का मुख्यालय कहां स्थित है?

a) जिनेवा
b) न्यूयॉर्क
c) पेरिस
d) वियना

Answer
उत्तर: b) न्यूयॉर्क

Q.2: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का मुख्यालय कहां स्थित है?

a) लंदन
b) रोम
c) जिनेवा
d) टोक्यो

Answer
उत्तर: c) जिनेवा

Q.3: अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) का मुख्यालय कहां है?

a) वॉशिंगटन डी.सी.
b) ब्रसेल्स
c) पेरिस
d) मॉन्ट्रियल

Answer
उत्तर: a) वॉशिंगटन डी.सी.

Q.4: यूनिसेफ (UNICEF) का मुख्यालय कहां स्थित है?

a) पेरिस
b) न्यूयॉर्क
c) जिनेवा
d) नैरोबी

Answer
उत्तर: b) न्यूयॉर्क

Q.5: विश्व बैंक का मुख्यालय कहां स्थित है?

a) वॉशिंगटन डी.सी.
b) टोक्यो
c) पेरिस
d) लंदन

Answer
उत्तर: a) वॉशिंगटन डी.सी.

भारतीय पर्यटन स्थल

Q.1: ताज महल किस शहर में स्थित है?

a) जयपुर
b) दिल्ली
c) आगरा
d) मुम्बई

Answer
उत्तर: c) आगरा

Q.2: कुतुब मीनार कहां स्थित है?

a) लखनऊ
b) पटना
c) दिल्ली
d) चंडीगढ़

Answer
उत्तर: c) दिल्ली

Q.3: कश्मीर का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कौन सा है?

a) गुलमर्ग
b) मसूरी
c) शिमला
d) नैनीताल

Answer
उत्तर: a) गुलमर्ग

Q.4: काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है?

a) पश्चिम बंगाल
b) असम
c) मध्य प्रदेश
d) उत्तराखंड

Answer
उत्तर: b) असम

Q.5: बैकवाटर पर्यटन के लिए कौन सा राज्य प्रसिद्ध है?

a) तमिलनाडु
“b) कर्नाटक
c) केरल
d) आंध्र प्रदेश

Answer
उत्तर: c) केरल

भारत की कला एवं संस्कृति

Q.1: भरतनाट्यम नृत्य शैली किस राज्य से संबंधित है?

a) कर्नाटक
b) तमिलनाडु
c) केरल
d) आंध्र प्रदेश

Answer
उत्तर: b) तमिलनाडु

Q.2: कत्थकली नृत्य किस राज्य की प्रसिद्ध नृत्य शैली है?

a) केरल
b) तमिलनाडु
c) उड़ीसा
d) महाराष्ट्र

Answer
उत्तर: a) केरल

Q.3: प्रसिद्ध चित्रकार राजा रवि वर्मा किस कला से संबंधित थे?

a) संगीत
b) मूर्तिकला
c) चित्रकला
d) नृत्य

Answer
उत्तर: c) चित्रकला

Q.4: भारतीय लोक नृत्य ‘गरबा’ किस राज्य से है?

a) महाराष्ट्र
b) गुजरात
c) राजस्थान
d) पंजाब

Answer
उत्तर: b) गुजरात

Q.5: कथक नृत्य शैली किस राज्य से संबंधित है?

a) उत्तर प्रदेश
b) बिहार
c) पश्चिम बंगाल
d) ओडिशा

Answer
उत्तर: a) उत्तर प्रदेश

भारत एवं विश्व के खेल

Q.1: ‘फीफा’ विश्व कप किस खेल से संबंधित है?

a) हॉकी
b) क्रिकेट
c) फुटबॉल
d) टेनिस

Answer
उत्तर: c) फुटबॉल

Q.2: भारत का राष्ट्रीय खेल कौन सा है?

a) क्रिकेट
b) हॉकी
c) फुटबॉल
d) कबड्डी

Answer
उत्तर: b) हॉकी

Q.3: ओलंपिक खेलों का आयोजन कितने वर्षों के अंतराल पर होता है?

a) 2 वर्ष
b) 3 वर्ष
c) 4 वर्ष
d) 5 वर्ष

Answer
उत्तर: c) 4 वर्ष

Q.4: ‘विंबलडन’ किस खेल से संबंधित है?

a) क्रिकेट
b) टेनिस
c) बैडमिंटन
d) फुटबॉल

Answer
उत्तर: b) टेनिस

Q.5: पहला टी-20 क्रिकेट विश्व कप किसने जीता था?

a) ऑस्ट्रेलिया
b) भारत
c) पाकिस्तान
d) इंग्लैंड

Answer
उत्तर: b) भारत

भारतीय अनुसंधान संगठन

Q.1: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) का मुख्यालय कहां स्थित है?

a) मुंबई
b) दिल्ली
c) बेंगलुरु
d) चेन्नई

Answer
उत्तर: c) बेंगलुरु

Q.2: भारत का पहला उपग्रह ‘आर्यभट’ किस वर्ष में लॉन्च किया गया था?

a) 1969
b) 1972
c) 1975
d) 1980

Answer
उत्तर: c) 1975

Q.3: ‘चंद्रयान-2’ मिशन का लक्ष्य क्या था?

a) मंगल ग्रह पर उतारना
b) चंद्रमा पर उतारना
c) शुक्र ग्रह पर उतारना
d) बृहस्पति ग्रह पर उतारना

Answer
उत्तर: b) चंद्रमा पर उतारना

Q.4: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) का गठन किस वर्ष हुआ था?

a) 1962
b) 1965
c) 1969
d) 1972

Answer
उत्तर: c) 1969

Q.5: ‘मंगलयान’ मिशन का सफल प्रक्षेपण किस वर्ष हुआ था?

a) 2010
b) 2012
c) 2014
d) 2016

Answer
उत्तर: c) 2014

प्रसिद्ध पुस्तकें और लेखक

Q.1: ‘गोदान’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?

a) महात्मा गांधी
b) मुंशी प्रेमचंद
c) रवींद्रनाथ टैगोर
d) बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय

Answer
उत्तर: b) मुंशी प्रेमचंद

Q.2: ‘गीता रहस्य’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?

a) महात्मा गांधी
b) स्वामी विवेकानंद
c) बाल गंगाधर तिलक
d) जवाहरलाल नेहरू

Answer
उत्तर: c) बाल गंगाधर तिलक

Q.3: ‘वार एंड पीस’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?

a) चार्ल्स डिकेंस
b) लियो टॉल्स्टॉय
c) जॉर्ज ऑरवेल
d) मार्क ट्वेन

Answer
उत्तर: b) लियो टॉल्स्टॉय

Q.4: ‘डिस्कवरी ऑफ इंडिया’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?

a) महात्मा गांधी
b) जवाहरलाल नेहरू
c) सुभाष चंद्र बोस
d) भीमराव अंबेडकर

Answer
उत्तर: b) जवाहरलाल नेहरू

Q.5: ‘सती’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?

a) सलमान रुश्दी
b) अरुंधति रॉय
c) अमृता प्रीतम
d) विक्रम सेठ

Answer
उत्तर: c) अमृता प्रीतम

पुरस्कार एवं विजेता

Q.1:भारत रत्न पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है?

a) खेल
b) साहित्य
c) विज्ञान
d) किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा

Answer
उत्तर: d) किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा

Q.2: नोबेल शांति पुरस्कार 2020 किसे मिला?

a) ग्रेटा थुनबर्ग
b) वर्ल्ड फूड प्रोग्राम
c) मलाला यूसुफजई
d) डेनिस मुक्वेगे

Answer
उत्तर: b) वर्ल्ड फूड प्रोग्राम

Q.3: साहित्य के क्षेत्र में पहला भारतीय नोबेल पुरस्कार किसने जीता?

a) अरुंधति रॉय
b) रवींद्रनाथ टैगोर
c) सलमान रुश्दी
d) चेतन भगत

Answer
उत्तर: b) रवींद्रनाथ टैगोर

Q.4: ‘भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड’ (BCCI) द्वारा ‘सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी’ किसे दी जाती है?

a) सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज
b) सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज
c) वर्ष का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर
d) वर्ष का सर्वश्रेष्ठ कप्तान

Answer
उत्तर: c) वर्ष का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर

Q.5: ऑस्कर पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है?

a) खेल
b) संगीत
c) साहित्य
d) फिल्म

Answer
उत्तर: d) फिल्म

जलवायु परिवर्तन एवं पर्यावरण

Q.1: ग्रीनहाउस गैसों में से कौन सी गैस सबसे अधिक मात्रा में पाई जाती है?

a) मीथेन
b) कार्बन डाइऑक्साइड
c) नाइट्रस ऑक्साइड
d) क्लोरोफ्लोरोकार्बन

Answer
उत्तर: b) कार्बन डाइऑक्साइड

Q.2: ‘पेरिस समझौता’ किससे संबंधित है?

a) अंतर्राष्ट्रीय व्यापार
b) जलवायु परिवर्तन
c) परमाणु निरस्त्रीकरण
d) मानव अधिकार

Answer
उत्तर: b) जलवायु परिवर्तन

Q.3: ‘क्योटो प्रोटोकॉल’ का मुख्य उद्देश्य क्या है?

a) जैव विविधता की सुरक्षा
b) ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करना
c) वनों की कटाई को रोकना
d) समुद्री प्रदूषण को कम करना

Answer
उत्तर: b) ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करना

Q.4: ‘धरती की घंटी’ (Earth Hour) मनाने का उद्देश्य क्या है?

a) जल संरक्षण
) ऊर्जा संरक्षण
c) वायु गुणवत्ता सुधार
d) वन्यजीव संरक्षण

Answer
उत्तर: b) ऊर्जा संरक्षण

Q.5: वनों की कटाई का प्रमुख कारण क्या है?

a) उद्योगिकरण
b) कृषि विस्तार
c) शहरीकरण
d) सभी उपरोक्त

Answer
उत्तर: d) सभी उपरोक्त

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top