General Awareness (सामान्य जागरूकता) Questions in Hindi for UPSSSC UP PET competitive exam. All type GK MCQs, as per syllabus for free online practice of upcoming examination in 2024 -2025.
General Awareness Questions in Hindi
सामान्य जागरूकता (General Awareness) : (10 Marks)
भारत के पड़ोसी देश
Q.1: भारत के सबसे बड़े पड़ोसी देश का नाम क्या है?
a) नेपाल
b) भूटान
c) चीन
d) बांग्लादेश
Q.2: भारत की सीमा किस पड़ोसी देश के साथ सबसे लंबी है?
a) पाकिस्तान
b) बांग्लादेश
c) नेपाल
d) म्यांमार
Q.3: भारत का कौन सा पड़ोसी देश उत्तर-पूर्व में स्थित है?
a) म्यांमार
b) पाकिस्तान
c) श्रीलंका
d) अफगानिस्तान
Q.4: भारत का सबसे छोटा पड़ोसी देश कौन सा है?
a) नेपाल
b) भूटान
c) बांग्लादेश
d) श्रीलंका
Q.5: भारत का कौन सा पड़ोसी देश समुद्र द्वारा अलग है?
a) पाकिस्तान
b) बांग्लादेश
c) श्रीलंका
d) नेपाल
देश, राजधानी एवं मुद्रा
Q.1: जापान की राजधानी क्या है?
a) बीजिंग
b) टोक्यो
c) सियोल
d) बैंकॉक
Q.2: ऑस्ट्रेलिया की मुद्रा कौन सी है?
a) डॉलर
b) यूरो
c) पाउंड
d) येन
Q.3: फ्रांस की राजधानी क्या है?
a) लंदन
b) पेरिस
c) बर्लिन
d) रोम
Q.4: जर्मनी की मुद्रा क्या है? a) फ्रैंक Q.5: कनाडा की राजधानी कौन सी है? a) टोरंटो Q.1: भारतीय संसद के कितने सदन होते हैं? a) एक Q.2: राज्यसभा के सदस्यों का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है? a) 4 वर्ष Q.3: लोकसभा के कुल कितने सदस्य होते हैं? a) 545 Q.4: विधान परिषद के सदस्यों का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है? a) 4 वर्ष Q.5: किसे भारतीय संसद का उच्च सदन कहा जाता है? a) लोकसभा Q.1: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कब मनाया जाता है? a) 8 जनवरी Q.2: भारत में गणतंत्र दिवस कब मनाया जाता है? a) 15 अगस्त Q.3: विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है? a) 5 जून Q.4: राष्ट्रीय युवा दिवस कब मनाया जाता है? a) 12 जनवरी Q.5: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कब मनाया जाता है? a) 21 मार्च विश्व संगठन एवं उनके मुख्यालय Q.1: संयुक्त राष्ट्र संघ (UN) का मुख्यालय कहां स्थित है? a) जिनेवा Q.2: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का मुख्यालय कहां स्थित है? a) लंदन Q.3: अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) का मुख्यालय कहां है? a) वॉशिंगटन डी.सी. Q.4: यूनिसेफ (UNICEF) का मुख्यालय कहां स्थित है? a) पेरिस Q.5: विश्व बैंक का मुख्यालय कहां स्थित है? a) वॉशिंगटन डी.सी. Q.1: ताज महल किस शहर में स्थित है? a) जयपुर Q.2: कुतुब मीनार कहां स्थित है? a) लखनऊ Q.3: कश्मीर का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कौन सा है? a) गुलमर्ग Q.4: काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है? a) पश्चिम बंगाल Q.5: बैकवाटर पर्यटन के लिए कौन सा राज्य प्रसिद्ध है? a) तमिलनाडु Q.1: भरतनाट्यम नृत्य शैली किस राज्य से संबंधित है? a) कर्नाटक Q.2: कत्थकली नृत्य किस राज्य की प्रसिद्ध नृत्य शैली है? a) केरल Q.3: प्रसिद्ध चित्रकार राजा रवि वर्मा किस कला से संबंधित थे? a) संगीत Q.4: भारतीय लोक नृत्य ‘गरबा’ किस राज्य से है? a) महाराष्ट्र Q.5: कथक नृत्य शैली किस राज्य से संबंधित है? a) उत्तर प्रदेश Q.1: ‘फीफा’ विश्व कप किस खेल से संबंधित है? a) हॉकी Q.2: भारत का राष्ट्रीय खेल कौन सा है? a) क्रिकेट Q.3: ओलंपिक खेलों का आयोजन कितने वर्षों के अंतराल पर होता है? a) 2 वर्ष Q.4: ‘विंबलडन’ किस खेल से संबंधित है? a) क्रिकेट Q.5: पहला टी-20 क्रिकेट विश्व कप किसने जीता था? a) ऑस्ट्रेलिया Q.1: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) का मुख्यालय कहां स्थित है? a) मुंबई Q.2: भारत का पहला उपग्रह ‘आर्यभट’ किस वर्ष में लॉन्च किया गया था? a) 1969 Q.3: ‘चंद्रयान-2’ मिशन का लक्ष्य क्या था? a) मंगल ग्रह पर उतारना Q.4: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) का गठन किस वर्ष हुआ था? a) 1962 Q.5: ‘मंगलयान’ मिशन का सफल प्रक्षेपण किस वर्ष हुआ था? a) 2010 Q.1: ‘गोदान’ पुस्तक के लेखक कौन हैं? a) महात्मा गांधी Q.2: ‘गीता रहस्य’ पुस्तक के लेखक कौन हैं? a) महात्मा गांधी Q.3: ‘वार एंड पीस’ पुस्तक के लेखक कौन हैं? a) चार्ल्स डिकेंस Q.4: ‘डिस्कवरी ऑफ इंडिया’ पुस्तक के लेखक कौन हैं? a) महात्मा गांधी Q.5: ‘सती’ पुस्तक के लेखक कौन हैं? a) सलमान रुश्दी Q.1:भारत रत्न पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है? a) खेल Q.2: नोबेल शांति पुरस्कार 2020 किसे मिला? a) ग्रेटा थुनबर्ग Q.3: साहित्य के क्षेत्र में पहला भारतीय नोबेल पुरस्कार किसने जीता? a) अरुंधति रॉय Q.4: ‘भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड’ (BCCI) द्वारा ‘सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी’ किसे दी जाती है? a) सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज Q.5: ऑस्कर पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है? a) खेल Q.1: ग्रीनहाउस गैसों में से कौन सी गैस सबसे अधिक मात्रा में पाई जाती है? a) मीथेन Q.2: ‘पेरिस समझौता’ किससे संबंधित है? a) अंतर्राष्ट्रीय व्यापार Q.3: ‘क्योटो प्रोटोकॉल’ का मुख्य उद्देश्य क्या है? a) जैव विविधता की सुरक्षा Q.4: ‘धरती की घंटी’ (Earth Hour) मनाने का उद्देश्य क्या है? a) जल संरक्षण Q.5: वनों की कटाई का प्रमुख कारण क्या है? a) उद्योगिकरण
b) डॉलर
c) पाउंड
d) यूरो
b) वैंकूवर
c) ओटावा
d) मॉन्ट्रियलभारत के राज्य तथा केन्द्र शासित प्रदेश
भारतीय संसद, राज्यसभा, लोकसभा और विधान सभा, विधान परिषद
b) दो
c) तीन
d) चार
b) 5 वर्ष
c) 6 वर्ष
d) 7 वर्ष
b) 543
c) 550
d) 552
b) 5 वर्ष
c) 6 वर्ष
d) 7 वर्ष
b) राज्यसभा
c) विधान सभा
d) विधान परिषदराष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय दिवस
b) 8 मार्च
c) 8 मई
d) 8 जून
b) 2 अक्टूबर
c) 26 जनवरी
d) 14 नवम्बर
b) 10 जुलाई
c) 22 अप्रैल
d) 1 दिसंबर
b) 15 अगस्त
c) 5 सितम्बर
d) 14 नवम्बर
b) 21 जून
c) 21 सितंबर
d) 21 नवंबर
b) न्यूयॉर्क
c) पेरिस
d) वियना
b) रोम
c) जिनेवा
d) टोक्यो
b) ब्रसेल्स
c) पेरिस
d) मॉन्ट्रियल
b) न्यूयॉर्क
c) जिनेवा
d) नैरोबी
b) टोक्यो
c) पेरिस
d) लंदनभारतीय पर्यटन स्थल
b) दिल्ली
c) आगरा
d) मुम्बई
b) पटना
c) दिल्ली
d) चंडीगढ़
b) मसूरी
c) शिमला
d) नैनीताल
b) असम
c) मध्य प्रदेश
d) उत्तराखंड
“b) कर्नाटक
c) केरल
d) आंध्र प्रदेशभारत की कला एवं संस्कृति
b) तमिलनाडु
c) केरल
d) आंध्र प्रदेश
b) तमिलनाडु
c) उड़ीसा
d) महाराष्ट्र
b) मूर्तिकला
c) चित्रकला
d) नृत्य
b) गुजरात
c) राजस्थान
d) पंजाब
b) बिहार
c) पश्चिम बंगाल
d) ओडिशाभारत एवं विश्व के खेल
b) क्रिकेट
c) फुटबॉल
d) टेनिस
b) हॉकी
c) फुटबॉल
d) कबड्डी
b) 3 वर्ष
c) 4 वर्ष
d) 5 वर्ष
b) टेनिस
c) बैडमिंटन
d) फुटबॉल
b) भारत
c) पाकिस्तान
d) इंग्लैंडभारतीय अनुसंधान संगठन
b) दिल्ली
c) बेंगलुरु
d) चेन्नई
b) 1972
c) 1975
d) 1980
b) चंद्रमा पर उतारना
c) शुक्र ग्रह पर उतारना
d) बृहस्पति ग्रह पर उतारना
b) 1965
c) 1969
d) 1972
b) 2012
c) 2014
d) 2016प्रसिद्ध पुस्तकें और लेखक
b) मुंशी प्रेमचंद
c) रवींद्रनाथ टैगोर
d) बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय
b) स्वामी विवेकानंद
c) बाल गंगाधर तिलक
d) जवाहरलाल नेहरू
b) लियो टॉल्स्टॉय
c) जॉर्ज ऑरवेल
d) मार्क ट्वेन
b) जवाहरलाल नेहरू
c) सुभाष चंद्र बोस
d) भीमराव अंबेडकर
b) अरुंधति रॉय
c) अमृता प्रीतम
d) विक्रम सेठपुरस्कार एवं विजेता
b) साहित्य
c) विज्ञान
d) किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा
b) वर्ल्ड फूड प्रोग्राम
c) मलाला यूसुफजई
d) डेनिस मुक्वेगे
b) रवींद्रनाथ टैगोर
c) सलमान रुश्दी
d) चेतन भगत
b) सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज
c) वर्ष का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर
d) वर्ष का सर्वश्रेष्ठ कप्तान
b) संगीत
c) साहित्य
d) फिल्मजलवायु परिवर्तन एवं पर्यावरण
b) कार्बन डाइऑक्साइड
c) नाइट्रस ऑक्साइड
d) क्लोरोफ्लोरोकार्बन
b) जलवायु परिवर्तन
c) परमाणु निरस्त्रीकरण
d) मानव अधिकार
b) ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करना
c) वनों की कटाई को रोकना
d) समुद्री प्रदूषण को कम करना
) ऊर्जा संरक्षण
c) वायु गुणवत्ता सुधार
d) वन्यजीव संरक्षण
b) कृषि विस्तार
c) शहरीकरण
d) सभी उपरोक्त