Geography (भूगोल) Questions in Hindi for UPSSSC UP PET competitive exams. Important MCQs with answer, as per new syllabus and exam pattern for free practice.
भूगोल (Geography) : (05 Marks)
भारत एवं विश्व का भौतिक भूगोल
प्रश्न : पृथ्वी की सबसे बाहरी परत को क्या कहते हैं?
A) कोर
B) मैंटल
C) क्रस्ट
D) ट्रोपोस्फियर
प्रश्न: हिमालय पर्वत श्रेणी का निर्माण किस प्लेट विवर्तनिकी प्रक्रिया से हुआ था?
A) विस्थापन
B) उपसरण
C) संघटन
D) अपसरण
प्रश्न : प्रशांत महासागर में सबसे गहरा स्थल कौन सा है?
A) मारीयाना ट्रेंच
B) अटलांटिक ट्रेंच
C) इंडियन ट्रेंच
D) आर्कटिक ट्रेंच
प्रश्न : भारत का सबसे बड़ा पठार कौन सा है?
A) छोटा नागपुर पठार
B) मालवा पठार
C) दक्कन पठार
D) माईकल पठार
प्रश्न : विश्व का सबसे ऊँचा पर्वत कौन सा है?
A) माउंट एवरेस्ट
B) K2
C) कंचनजंगा
D) माउंट फुजी
प्रश्न : दुनिया का सबसे बड़ा द्वीप कौन सा है?
A) ग्रीनलैंड
B) न्यू गिनी
C) बोरनियो
D) मेडागास्कर
प्रश्न : एटलस पर्वत किस महाद्वीप में स्थित है?
A) एशिया
B) अफ्रीका
C) यूरोप
D) दक्षिण अमेरिका
प्रश्न : भूमध्य रेखा के चारों ओर स्थित प्रमुख रेनफॉरेस्ट कौन सी है?
A) अमेज़न रेनफॉरेस्ट
B) कांगो रेनफॉरेस्ट
C) बोर्नियो रेनफॉरेस्ट
D) सभी उपरोक्त
प्रश्न : दक्षिण अमेरिका की सबसे लंबी नदी कौन सी है?
A) अमेज़न नदी
B) पेराना नदी
C) नील नदी
D) मिसिसिपी नदी
नदियां तथा नदियों की घाटी : Geography Questions in Hindi for UP PET
प्रश्न : गंगा नदी का उद्गम स्थल कौन सा है?
A) अमरकंटक
B) गंगोत्री
C) हरिद्वार
D) ऋषिकेश
प्रश्न : नर्मदा नदी किस दिशा में बहती है?
A) पूर्व से पश्चिम
B) पश्चिम से पूर्व
C) उत्तर से दक्षिण
D) दक्षिण से उत्तर
प्रश्न : यमुना नदी का संगम किस नदी से होता है?
A) गंगा
B) सरस्वती
C) गोदावरी
D) कृष्णा
प्रश्न : गोदावरी नदी का दूसरा नाम क्या है?
A) दक्षिण गंगा
B) उत्तरी गंगा
C) पश्चिमी गंगा
D) पूर्वी गंगा
प्रश्न : नर्मदा नदी किस सागर में मिलती है?
A) बंगाल की खाड़ी
B) अरब सागर
C) हिंद महासागर
D) प्रशांत महासागर
प्रश्न : मेकोंग नदी किस महाद्वीप में बहती है?
A) अफ्रीका
B) एशिया
C) यूरोप
D) उत्तरी अमेरिका
प्रश्न :नर्मदा नदी का उद्गम स्थल कौन सा है?
A) विंध्याचल पर्वत
B) सतपुड़ा पर्वत
C) अमरकंटक
D) महादेव पर्वत
प्रश्न : ब्रह्मपुत्र नदी का भारत में प्रवेश बिंदु कौन सा है?
A) अरुणाचल प्रदेश
B) असम
C) मेघालय
D) नागालैंड
प्रश्न : कृष्णा नदी का उद्गम स्थल कौन सा है?
A) महाबलेश्वर
B) त्र्यंबकेश्वर
C) अमरकंटक
D) पंचगंगा
भूजल संसाधन
प्रश्न : भूजल संसाधनों का सबसे बड़ा स्रोत कौन सा है?
A) वर्षा
B) नदियां
C) झीलें
D) समुद्र
प्रश्न : भूजल को पुनः भरने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं?
A) पुनर्भरण
B) पुनर्चक्रण
C) संपीड़न
D) अपक्षरण
प्रश्न : भूजल का उपयोग किस क्षेत्र में सबसे अधिक होता है?
A) कृषि
B) उद्योग
C) घरेलू उपयोग
D) वाणिज्य
प्रश्न : भारत में सबसे अधिक भूजल भंडारण किस राज्य में है?
A) पंजाब
B) उत्तर प्रदेश
C) महाराष्ट्र
D) तमिलनाडु
प्रश्न : भूजल स्तर को मापने का यंत्र क्या कहलाता है?
A) बैरोमीटर
B) हाइड्रोमीटर
C) पाइजोमीटर
D) अनिमोमीटर
प्रश्न : भूजल संसाधन का संकट किसके कारण होता है?
A) अत्यधिक निष्कर्षण
B) वर्षा की कमी
C) वनों की कटाई
D) उपरोक्त सभी
प्रश्न : कुएं से पानी निकालने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं?
A) उत्खनन
B) सिंचाई
C) निष्कर्षण
D) संग्रहण
प्रश्न : भूजल का सबसे बड़ा उपयोग कौन करता है?
A) उद्योग
B) घरेलू
C) कृषि
D) ऊर्जा
प्रश्न : भूजल पुनर्भरण की मुख्य विधि क्या है?
A) कृत्रिम पुनर्भरण
B) प्राकृतिक पुनर्भरण
C) वर्षा जल संचयन
D) नदी पुनर्भरण
प्रश्न : भूजल के संरक्षण के लिए कौन सी विधि सबसे प्रभावी है?
A) वनों की कटाई
B) जल प्रदूषण
C) जल पुनर्चक्रण
D) जल संचयन
पर्वत, पहाड़ियां तथा हिमनद
प्रश्न : किस पर्वत श्रृंखला को "सप्तर्षि पर्वत" के नाम से भी जाना जाता है?
A) हिमालय
B) आल्प्स
C) एंडीज
D) रॉकी
प्रश्न : किस हिमनद का क्षेत्रफल सबसे बड़ा है?
A) निलगिरी हिमनद
B) सियाचिन हिमनद
C) गंगा हिमनद
D) मैकमुरडो हिमनद
प्रश्न : किस पर्वत श्रृंखला का गठन टेक्टोनिक प्लेटों के टकराने से हुआ था?
A) एटलस
B) हिमालय
C) आल्प्स
D) एप्पालेशियन
प्रश्न : हिमनद किस प्रक्रिया से बनता है?
A) वाष्पीकरण
B) संकुचन
C) बर्फ का संकुचन
D) भूजल का रिसाव
प्रश्न : किस पर्वत श्रृंखला को "हिमाचल" कहा जाता है?
A) पिरिनियस
B) आल्प्स
C) हिमालय
D) एंडीज
प्रश्न : हिमालय पर्वत किस दिशा में फैला है?
A) पूर्व से पश्चिम
B) उत्तर से दक्षिण
C) उत्तर-पश्चिम से दक्षिण-पूर्व
D) दक्षिण-पश्चिम से उत्तर-पूर्व
प्रश्न : किस पर्वत श्रृंखला में "K2" पर्व स्थित है?
A) एंडीज
B) हिमालय
C) रॉकी
D) आल्प्स
प्रश्न : हिमालय पर्वत के किनारे स्थित है?
A) थार मरुस्थल
B) गंगा नदी
C) सिंधु नदी
D) यमुना नदी
प्रश्न : किस हिमनद का नाम "बर्फ का महासागर" है?
A) सियाचिन
B) गंगा
C) जॉर्जिया
D) बर्फीला
प्रश्न : हिमालय पर्वत की औसत ऊँचाई क्या है?
A) 4000 मीटर
B) 6000 मीटर
C) 8000 मीटर
D) 10000 मीटर
मरूस्थल और शुष्क क्षेत्र
प्रश्न : भारत का सबसे बड़ा मरुस्थल कौन सा है?
A) थार
B) कच्छ
C) गोबी
D) सहारा
प्रश्न : किस शुष्क क्षेत्र को "इटालियन रेगिस्तान" कहा जाता है?
A) अटाकामा
B) चिली
C) दसहारा
D) पातागोनिया
प्रश्न : शुष्क क्षेत्रों में वर्षा का औसत कितना होता है?
A) 100 मिमी से कम
B) 250 मिमी से कम
C) 500 मिमी से कम
D) 1000 मिमी से कम
प्रश्न : किस मरुस्थल में सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया है?
A) थार
B) डेथ वैली
C) गोबी
D) कच्छ
प्रश्न : किस क्षेत्र में कैक्टस पौधे पाए जाते हैं?
A) उष्णकटिबंधीय
B) शीतोष्ण
C) मरूस्थलीय
D) आर्कटिक
प्रश्न : किस प्रकार की मिट्टी मुख्यतः मरुस्थल में पाई जाती है?
A) काली मिट्टी
B) लाल मिट्टी
C) रेतीली मिट्टी
D) चक्रीय मिट्टी
प्रश्न : थार मरुस्थल किस राज्य में स्थित है?
A) पंजाब
B) राजस्थान
C) हरियाणा
D) गुजरात
प्रश्न : किस शुष्क क्षेत्र में रेत के टीलों की प्रचुरता होती है?
A) शीतोष्ण क्षेत्र
B) तटीय क्षेत्र
C) मरूस्थलीय क्षेत्र
D) पहाड़ी क्षेत्र
प्रश्न : किस क्षेत्र में "सल्ट फ्लैट्स" पाई जाती हैं?
A) थार
B) कच्छ
C) गोबी
D) सहारा
प्रश्न : किस मरुस्थल का क्षेत्रफल सबसे बड़ा है?
A) थार
B) गोबी
C) सहारा
D) अटाकामा
वन
प्रश्न : भारत में सबसे बड़ा वन क्षेत्र कौन सा है?
A) हिमालयी वन
B) उष्णकटिबंधीय वर्षा वन
C) शीतोष्ण वन
D) शुष्क वन
प्रश्न : किस वन का मुख्य लक्षण बांस के पेड़ हैं?
A) उष्णकटिबंधीय वन
B) तटीय वन
C) बांस वन
D) शीतोष्ण वन
प्रश्न : भारत का किस क्षेत्र में सागवान के पेड़ पाए जाते हैं?
A) कर्नाटका
B) हिमाचल प्रदेश
C) मध्य प्रदेश
D) उत्तर प्रदेश
प्रश्न : किस प्रकार का वन अधिकतम जैव विविधता का समर्थन करता है?
A) उष्णकटिबंधीय वर्षा वन
B) शीतोष्ण वन
C) मरूस्थलीय वन
D) पर्वतीय वन
प्रश्न : किस वन क्षेत्र में मुख्यतः चंदन के पेड़ पाए जाते हैं?
A) शुष्क वन
B) सागौन वन
C) उष्णकटिबंधीय वन
D) सागौन और चंदन वन
प्रश्न : भारत में वनों की कटाई का मुख्य कारण क्या है?
A) कृषि विस्तार
B) शहरीकरण
C) वन्य जीवों का शिकार
D) उपरोक्त सभी
प्रश्न : किस वन क्षेत्र में "रेनफॉरेस्ट" की प्रचुरता है?
A) एशिया
B) दक्षिण अमेरिका
C) अफ्रीका
D) ओशियानिया
प्रश्न : भारत में "वन्यजीव संरक्षण अधिनियम" कब लागू हुआ था?
A) 1962
B) 1972
C) 1982
D) 1992
प्रश्न : किस प्रकार के वन में ऊँचे और घने वृक्ष पाए जाते हैं?
A) शीतोष्ण वन
B) उष्णकटिबंधीय वर्षा वन
C) शुष्क वन
D) पर्वतीय वन
प्रश्न : भारत में "वन संरक्षण" का अर्थ क्या है?
A) वनों की कटाई
B) वनों का संरक्षण और पुनर्स्थापन
C) वनों की वाणिज्यिक उपयोगिता
D) वन्य जीवों का संरक्षण
खनिज संसाधन (विशेषकर भारत में)
प्रश्न : भारत में मुख्यतः कौन सा खनिज पाया जाता है?
A) लोहा
B) सोना
C) चांदी
D) कोयला
प्रश्न : किस राज्य में लौह अयस्क की सबसे अधिक खदानें हैं?
A) उत्तर प्रदेश
B) छत्तीसगढ़
C) कर्नाटका
D) राजस्थान
प्रश्न : किस खनिज का उपयोग मुख्यतः विद्युत उत्पादन में किया जाता है?
A) पोटाश
B) कोयला
C) बॉक्साइट
D) सीमेंट
प्रश्न : भारत में बोक्साइट का प्रमुख उत्पादक राज्य कौन सा है?
A) झारखंड
B) ओडिशा
C) पंजाब
D) उत्तर प्रदेश
प्रश्न : किस खनिज का उपयोग एल्युमिनियम बनाने में होता है?
A) बोक्साइट
B) लोहा
C) तांबा
D) सोना
प्रश्न : किस खनिज का उपयोग निर्माण कार्य में किया जाता है?
A) सीमेंट
B) कोयला
C) पोटाश
D) सोना
प्रश्न : भारत में तांबा का प्रमुख उत्पादक राज्य कौन सा है?
A) राजस्थान
B) कर्नाटका
C) महाराष्ट्र
D) छत्तीसगढ़
प्रश्न : किस खनिज का मुख्य उपयोग ऊर्जा उत्पादन में होता है?
A) कोयला
B) बोक्साइट
C) चांदी
D) सोना
प्रश्न : किस खनिज का उपयोग मुख्यतः निर्माण में होता है?
A) लोहे का अयस्क
B) कोयला
C) सीमेंट
D) बोक्साइट
प्रश्न : किस खनिज का उपयोग कार्बन का स्रोत होता है?
A) पोटाश
B) कोयला
C) लोहा
D) तांबा
भारत एवं विश्व का राजनैतिक भूगोल : Geography Questions in Hindi for UP PET
प्रश्न : भारत के पड़ोसी देशों में कौन सा देश नहीं है?
A) नेपाल
B) बांग्लादेश
C) अफगानिस्तान
D) मलेशिया
प्रश्न : भारत की राजनैतिक राजधानी कौन सी है?
A) मुंबई
B) दिल्ली
C) कोलकाता
D) चेन्नई
प्रश्न : संयुक्त राष्ट्र का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
A) न्यूयॉर्क
B) लंदन
C) पेरिस
D) जिनेवा
प्रश्न : किस देश का संविधान सबसे लंबा है?
A) भारत
B) अमेरिका
C) कनाडा
D) ऑस्ट्रेलिया
प्रश्न : भारत की वर्तमान संविधान सभा का गठन कब हुआ था?
A) 1946
B) 1947
C) 1950
D) 1952
प्रश्न : किस वर्ष भारत ने स्वतंत्रता प्राप्त की?
A) 1945
B) 1947
C) 1948
D) 1950
प्रश्न : किस राज्य की सीमा पाकिस्तान से मिलती है?
A) पंजाब
B) गुजरात
C) राजस्थान
D) उत्तर प्रदेश
प्रश्न : किस महासागर में भारत का समुद्री तट है?
A) अटलांटिक महासागर
B) भारतीय महासागर
C) प्रशांत महासागर
D) आर्कटिक महासागर
प्रश्न : भारत की जनसंख्या में मुस्लिमों का प्रतिशत लगभग कितना है?
A) 10%
B) 20%
C) 30%
D) 15%
जलवायु तथा मौसम
प्रश्न : भारत में मानसून कब आता है?
A) जून से सितंबर
B) अक्टूबर से दिसंबर
C) जनवरी से मार्च
D) अप्रैल से मई
प्रश्न : किस जलवायु को "उष्णकटिबंधीय" कहा जाता है?
A) शीतोष्ण जलवायु
B) मरूस्थलीय जलवायु
C) उष्णकटिबंधीय वर्षा जलवायु
D) पर्वतीय जलवायु
प्रश्न : भारत की जलवायु का मुख्य निर्धारण कारक क्या है?
A) ऊँचाई
B) वर्षा
C) भौगोलिक स्थिति
D) समुद्री धारा
प्रश्न : किस जलवायु में सर्दियों में बर्फबारी होती है?
A) उष्णकटिबंधीय
B) शीतोष्ण
C) मरूस्थलीय
D) उष्णकटिबंधीय वर्षा
प्रश्न : भारत के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में किस प्रकार की जलवायु पाई जाती है?
A) शीतोष्ण जलवायु
B) मरूस्थलीय जलवायु
C) उष्णकटिबंधीय जलवायु
D) पर्वतीय जलवायु
प्रश्न : किस मौसम में भारत में सबसे अधिक वर्षा होती है?
A) सर्दी
B) गर्मी
C) मानसून
D) शरद
प्रश्न : भारत में ठंडी जलवायु वाले क्षेत्र कौन से हैं?
A) दक्षिण भारत
B) हिमालय क्षेत्र
C) पश्चिमी भारत
D) पूर्वी भारत
प्रश्न : किस जलवायु में ऊँचाई के साथ तापमान कम होता है?
A) शीतोष्ण जलवायु
B) उष्णकटिबंधीय जलवायु
C) पर्वतीय जलवायु
D) मरूस्थलीय जलवायु
प्रश्न : भारत के किस भाग में उष्णकटिबंधीय वर्षा होती है?
A) पश्चिमी घाट
B) थार मरुस्थल
C) हिमालय
D) उत्तर भारत
प्रश्न : भारत में जलवायु परिवर्तन का मुख्य कारण क्या है?
A) औद्योगीकरण
B) वनों की कटाई
C) जनसंख्या वृद्धि
D) उपरोक्त सभी
टाइम जोन
प्रश्न : भारतीय समय क्षेत्र (IST) क्या है?
A) UTC+5:30
B) UTC+6:00
C) UTC+5:00
D) UTC+4:30
प्रश्न : किस देश में "ग्रीनविच मीन टाइम" (GMT) का समय निर्धारित किया जाता है?
A) अमेरिका
B) इंग्लैंड
C) भारत
D) जापान
प्रश्न : भारत में दिन और रात की अवधि में परिवर्तन का मुख्य कारण क्या है?
A) सूरज की रोशनी
B) पृथ्वी की घूर्णन गति
C) जलवायु परिवर्तन
D) भूगर्भीय परिवर्तन
प्रश्न : विश्व में कितने समय क्षेत्रों का निर्धारण किया गया है?
A) 24
B) 12
C) 18
D) 30
प्रश्न : किस समय क्षेत्र में "डेलाइट सेविंग टाइम" लागू होता है?
A) यूरोप
B) भारत
C) एशिया
D) अफ्रीका
प्रश्न : भारतीय समय क्षेत्र (IST) की तुलना में न्यूयॉर्क का समय क्या है?
A) UTC-4:00
B) UTC-5:00
C) UTC+5:30
D) UTC+6:00
प्रश्न : किस समय क्षेत्र में सूरज की रोशनी सबसे पहले पड़ती है?
A) UTC+12:00
B) UTC+10:00
C) UTC-5:00
D) UTC+5:30
प्रश्न : डेलाइट सेविंग टाइम का मुख्य उद्देश्य क्या है?
A) ऊर्जा की बचत
B) पर्यावरण की सुरक्षा
C) व्यापार में सुधार
D) सामाजिक सुधार
प्रश्न : किस देश में "फ्रेंच टाइम" का समय निर्धारित किया जाता है?
A) अमेरिका
B) इंग्लैंड
C) फ्रांस
D) जर्मनी
प्रश्न : भारत का मानक समय किस स्थान पर आधारित है?
A) नई दिल्ली
B) गुवाहाटी
C) अंडमान और निकोबार
D) कश्मीर
प्रश्न : भारत में जनसंख्या वृद्धि की मुख्य दर क्या है?
A) 1.2%
B) 1.6%
C) 2.0%
D) 2.5%
प्रश्न : किस प्रकार का प्रवास ग्रामीण से शहरी क्षेत्रों की ओर होता है?
A) आंतरिक प्रवास
B) अंतर्राष्ट्रीय प्रवास
C) श्रमिक प्रवास
D) आर्थिक प्रवास
प्रश्न : किस जनसंख्या वर्ग में औसत आयु सबसे अधिक होती है?
A) बाल वर्ग
B) युवा वर्ग
C) वृद्ध वर्ग
D) मध्य वर्ग
प्रश्न : किस कारक के कारण जनसंख्या में वृद्धि होती है?
A) मृत्यु दर में कमी
B) शिक्षा
C) स्वास्थ्य सेवा
D) उपरोक्त सभी
प्रश्न : भारत में जनसंख्या घनत्व का सर्वाधिक प्रतिशत किस राज्य में है?
A) उत्तर प्रदेश
B) बिहार
C) महाराष्ट्र
D) पश्चिम बंगाल
प्रश्न : किस जनसंख्यात्मक परिवर्तन को "अर्बनाइजेशन" कहा जाता है?
A) जनसंख्या का वृद्धि
B) ग्रामीण से शहरी क्षेत्र की ओर प्रवास
C) औसत आयु में वृद्धि
D) जनसंख्या का घटना
प्रश्न : किस वर्ष भारत की जनसंख्या ने 1 अरब का आंकड़ा पार किया?
A) 1991
B) 2001
C) 2011
D) 2021
प्रश्न : किस कारक से जनसंख्या का घनत्व बढ़ता है?
A) विकास
B) युद्ध
C) जलवायु परिवर्तन
D) आपातकाल
प्रश्न : भारत में सबसे अधिक प्रवासी कामकाजी जनसंख्या किस क्षेत्र में होती है?
A) कृषि
B) उद्योग
C) सेवा क्षेत्र
D) निर्माण
प्रश्न : किस प्रकार के प्रवास को अंतर्राष्ट्रीय प्रवास कहा जाता है?
A) एक राज्य से दूसरे राज्य में
B) एक देश से दूसरे देश में
C) गांव से शहर में
D) देश के भीतर
Thanks for attempt Geography Questions practice set in Hindi for UP PET Exams