Indian National Movement Questions in Hindi for UPSSSC PET

Indian National Movement (भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन) MCQ Questions in Hindi for Uttar Pradesh UPSSSC PET Exam preparation. 5 objective question are asked from this topic in UPPET Competitive Exams.

Indian National Movement : (05 Marks)

स्वाधीनता आन्दोलन के प्रारम्भिक वर्ष

Q.1: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कब हुई थी?

A) 1885
B) 1890
C) 1905
D) 1915

Answer
उत्तर: A) 1885

Q.2: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पहले अध्यक्ष कौन थे?

A) बाल गंगाधर तिलक
B) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
C) ए. ओ. ह्यूम
D) डब्ल्यू. सी. बनर्जी

Answer
उत्तर: D) डब्ल्यू. सी. बनर्जी

Q.3: स्वदेशी आंदोलन की शुरुआत कब हुई थी?

A) 1885
B) 1905
C) 1919
D) 1920

Answer
उत्तर: B) 1905

Q.4: बंगाल विभाजन किस वर्ष हुआ था?

A) 1905
B) 1911
C) 1919
D) 1947

Answer
उत्तर: A) 1905

Q.5: लॉर्ड कर्जन ने किस भारतीय प्रदेश का विभाजन किया था?

A) पंजाब
B) बंगाल
C) बिहार
D) उड़ीसा

Answer
उत्तर: B) बंगाल

Q.6: स्वदेशी आंदोलन का प्रमुख उद्देश्य क्या था?

A) भारतीय उद्योगों का विकास
B) ब्रिटिश उत्पादों का बहिष्कार
C) विदेशी शिक्षा का प्रचार
D) राजनीतिक सुधार

Answer
उत्तर: B) ब्रिटिश उत्पादों का बहिष्कार

Q.7: बाल गंगाधर तिलक को किस उपनाम से जाना जाता था?

A) लोकमान्य
B) महात्मा
C) नेताजी
D) पंडित

Answer
उत्तर: A) लोकमान्य

Q.8: ‘आर्य समाज’ की स्थापना किसने की थी?

A) स्वामी विवेकानंद
B) स्वामी दयानंद सरस्वती
C) स्वामी श्रद्धानंद
D) राजा राममोहन राय

Answer
उत्तर: B) स्वामी दयानंद सरस्वती

Q.9: ‘वन्दे मातरम्’ गीत किसने लिखा था?

A) बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय
B) रवीन्द्रनाथ टैगोर
C) बाल गंगाधर तिलक
D) महात्मा गाँधी

Answer
उत्तर: A) बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय

Q.10: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 1916 का लखनऊ अधिवेशन किस लिए प्रसिद्ध है?

A) मुस्लिम लीग के साथ समझौता
B) सविनय अवज्ञा आंदोलन की शुरुआत
C) होमरूल आंदोलन का समर्थन
D) गांधीजी का पहला भाषण

Answer
उत्तर: A) मुस्लिम लीग के साथ समझौता

स्वदेशी तथा सविनय अवज्ञा आंदोलन : महात्मा गाँधी तथा अन्य नेताओं की भूमिका

Q.1: महात्मा गांधी ने भारत में पहला सत्याग्रह आंदोलन कहाँ शुरू किया था?

A) अहमदाबाद
B) चंपारण
C) खेड़ा
D) बारडोली

Answer
उत्तर: B) चंपारण

Q.2: असहयोग आंदोलन की शुरुआत कब हुई थी?

A) 1919
B) 1920
C) 1930
D) 1942

Answer
उत्तर: B) 1920

Q.3: महात्मा गांधी के किस आंदोलन को ‘नमक सत्याग्रह’ के नाम से जाना जाता है?

A) असहयोग आंदोलन
B) सविनय अवज्ञा आंदोलन
C) भारत छोड़ो आंदोलन
D) रौलेट सत्याग्रह

Answer
उत्तर: B) सविनय अवज्ञा आंदोलन

Q.4: महात्मा गांधी के द्वारा दांडी मार्च किस वर्ष में किया गया था?

A) 1919
B) 1920
C) 1930
D) 1942

Answer
उत्तर: C) 1930

Q.5: सविनय अवज्ञा आंदोलन का मुख्य उद्देश्य क्या था?

A) विदेशी कपड़ों का बहिष्कार
B) नमक कानून का उल्लंघन
C) विदेशी शिक्षा का बहिष्कार
D) ब्रिटिश प्रशासन का विरोध

Answer
उत्तर: B) नमक कानून का उल्लंघन

Q.6: महात्मा गांधी ने ‘अहिंसा’ का सिद्धांत कहाँ से अपनाया?

A) हिन्दू धर्म
B) जैन धर्म
C) ईसाई धर्म
D) इस्लाम

Answer
उत्तर: B) जैन धर्म

Q.7: असहयोग आंदोलन के दौरान किस घटना के कारण महात्मा गांधी ने आंदोलन वापस ले लिया था?

  • A) जलियांवाला बाग हत्याकांड
  • B) चौरी चौरा घटना
  • C) खिलाफत आंदोलन
  • D) रौलेट एक्ट
  • उत्तर: B) चौरी चौरा घटना

Q.8: स्वदेशी आंदोलन के प्रमुख नेता कौन थे?

A) महात्मा गांधी
B) बाल गंगाधर तिलक
C) सुभाष चन्द्र बोस
D) जवाहरलाल नेहरू

Answer
उत्तर: B) बाल गंगाधर तिलक

Q.9: असहयोग आंदोलन के समय किस प्रमुख नेता ने कांग्रेस छोड़ दी थी?

A) मोतीलाल नेहरू
B) सुभाष चन्द्र बोस
C) बाल गंगाधर तिलक
D) सी. आर. दास

Answer
उत्तर: D) सी. आर. दास

Q.10: महात्मा गांधी ने किस आंदोलन के दौरान ‘करो या मरो’ का नारा दिया था?

A) असहयोग आंदोलन
B) सविनय अवज्ञा आंदोलन
C) भारत छोड़ो आंदोलन
D) खिलाफत आंदोलन

Answer
उत्तर: C) भारत छोड़ो आंदोलन

क्रांतिकारी आंदोलन तथा उग्र राष्ट्रवाद का उदय
Indian National Movement Questions in Hindi for UPSSSC PET

Q.1: काकोरी कांड किस वर्ष हुआ था?

A) 1919
B) 1925
C) 1930
D) 1942

Answer
उत्तर: B) 1925

Q.2: भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को किस वर्ष फांसी दी गई थी?

A) 1927
B) 1928
C) 1931
D) 1935

Answer
उत्तर: C) 1931

Q.3: चंद्रशेखर आजाद का असली नाम क्या था?

A) बालकृष्ण शर्मा
B) हरिश्चंद्र तिवारी
C) चंद्रशेखर तिवारी
D) रामप्रसाद बिस्मिल

Answer
उत्तर: C) चंद्रशेखर तिवारी

Q.4: ‘इंडियन रिपब्लिकन आर्मी’ का गठन किसने किया था?

A) भगत सिंह
B) चंद्रशेखर आजाद
C) सूर्य सेन
D) रामप्रसाद बिस्मिल

Answer
उत्तर: C) सूर्य सेन

Q.5: साइमन कमीशन के विरोध के दौरान किस नेता की मृत्यु हो गई थी?

A) लाला लाजपत राय
B) बाल गंगाधर तिलक
C) बिपिन चन्द्र पाल
D) सुभाष चन्द्र बोस

Answer
उत्तर: A) लाला लाजपत राय

Q.6: भगत सिंह ने किस अंग्रेज अधिकारी की हत्या की थी?

A) सॉन्डर्स
B) साइमन
C) कर्जन
D) माउंटबेटन

Answer
उत्तर: A) सॉन्डर्स

Q.7: ‘हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन’ की स्थापना किसने की थी?

A) भगत सिंह
B) चंद्रशेखर आजाद
C) रामप्रसाद बिस्मिल
D) नेताजी सुभाष चन्द्र बोस

Answer
उत्तर: A) भगत सिंह

Q.8: अलीपुर बम कांड में किस क्रांतिकारी को फांसी दी गई थी?

A) बटुकेश्वर दत्
B) खुदीराम बोस
C) अशफाक उल्ला खान
D) विनायक दामोदर सावरकर

Answer
उत्तर: B) खुदीराम बोस

Q.9: ‘कर्मयोगी’ नामक पत्रिका का संपादन किसने किया?

A) महात्मा गांधी`
B) बाल गंगाधर तिलक
C) अरविंद घोष
D) सुभाष चन्द्र बोस

Answer
उत्तर: C) अरविंद घोष

Q.10: चंद्रशेखर आजाद का जन्मस्थान कौन सा है?

A) उत्तर प्रदेश
B) मध्य प्रदेश
C) महाराष्ट्र
D) गुजरात

Answer
उत्तर: B) मध्य प्रदेश

विधायी संशोधन तथा ब्रिटिश इंडिया एक्ट, 1935

Q.1: भारत सरकार अधिनियम, 1935 के तहत किस व्यवस्था की स्थापना की गई थी?

A) प्रांतीय स्वायत्तता
B) केंद्रीय स्वायत्तता
C) प्रांतीय द्वैध शासन
D) केंद्रीय द्वैध शासन

Answer
उत्तर: A) प्रांतीय स्वायत्तता

Q.2: भारत सरकार अधिनियम, 1935 के तहत संघीय न्यायालय की स्थापना कब हुई?

A) 1937
B) 1940
C) 1942
D) 1945

Answer
उत्तर: A) 1937

Q.3: भारत सरकार अधिनियम, 1935 के तहत प्रांतीय विधानसभाओं की सदस्य संख्या कितनी थी?

A) 100-200
B) 200-300
C) 300-400
D) 400-500

Answer
उत्तर: B) 200-300

Q.4: भारत सरकार अधिनियम, 1935 के तहत प्रांतों की संख्या कितनी थी?

A) 5
B) 11
C) 15
D) 17

Answer
उत्तर: B) 11

Q.5: ब्रिटिश इंडिया एक्ट, 1935 के तहत न्यायपालिका को किस प्रकार की स्वतंत्रता दी गई थी?

A) पूर्ण स्वतंत्रता
B) सीमित स्वतंत्रता
C) आंशिक स्वतंत्रता
D) कोई स्वतंत्रता नहीं

Answer
उत्तर: B) सीमित स्वतंत्रता

Q.6: ब्रिटिश इंडिया एक्ट, 1935 के तहत केंद्र में किस प्रकार की सरकार का गठन किया गया था?

A) राष्ट्रपति शासन
B) संसदीय शासन
C) राज्यपाल शासन
D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
उत्तर: B) संसदीय शासन

Q.7: ब्रिटिश इंडिया एक्ट, 1935 के तहत किस प्रकार की न्यायपालिका स्थापित की गई थी?

A) केंद्रीय न्यायपालिका
B) प्रांतीय न्यायपालिका
C) संघीय न्यायपालिका
D) साम्राज्य न्यायपालिका

Answer
उत्तर: C) संघीय न्यायपालिका

Q.8: ब्रिटिश इंडिया एक्ट, 1935 के तहत संघीय विधान सभा के सदस्यों की संख्या कितनी थी?

A) 200
B) 375
C) 450
D) 500

Answer
उत्तर: B) 375

Q.9: ब्रिटिश इंडिया एक्ट, 1935 के तहत किसने भारतीय संघ का प्रमुख घोषित किया था?

A) ब्रिटिश संसद
B) भारतीय संसद
C) वायसराय
D) गवर्नर जनरल

Answer
उत्तर: D) गवर्नर जनरल

Q.10: ब्रिटिश इंडिया एक्ट, 1935 के तहत केंद्र में विधायी शक्तियाँ किसके पास थीं?

A) गवर्नर जनरल
B) संघीय विधान सभा
C) केंद्रीय न्यायपालिका
D) प्रांतीय सभा

Answer
उत्तर: A) गवर्नर जनरल

भारत छोड़ो आंदोलन, आजाद हिन्द फौज तथा नेता जी सुभाष चन्द्र बोस

Q.1: भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत कब हुई थी?

A) 1930
B) 1942
C) 1947
D) 1950

Answer
उत्तर: B) 1942

Q.2: भारत छोड़ो आंदोलन का मुख्य नारा क्या था?

A) स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है
B) करो या मरो
C) इंकलाब जिंदाबाद
D) वन्दे मातरम्

Answer
उत्तर: B) करो या मरो

Q.3: भारत छोड़ो आंदोलन का नेतृत्व किसने किया था?

A) महात्मा गांधी
B) जवाहरलाल नेहरू
C) सुभाष चन्द्र बोस
D) सरदार पटेल

Answer
उत्तर: A) महात्मा गांधी

Q.4: आजाद हिन्द फौज का गठन किसने किया था?

A) महात्मा गांधी
B) सुभाष चन्द्र बोस
C) भगत सिंह
D) चंद्रशेखर आजाद

Answer
उत्तर: B) सुभाष चन्द्र बोस

Q.5: आजाद हिन्द फौज का मुख्यालय कहाँ था?

A) दिल्ली
B) सिंगापुर
C) कोलकाता
D) मुम्बई

Answer
उत्तर: B) सिंगापुर

Q.6: नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का जन्म कहाँ हुआ था?

A) कटक
B) पटना
C) दिल्ली
D) मुम्बई

Answer
उत्तर: A) कटक

Q.7: नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने किस नारे को लोकप्रिय किया था?

A) जय जवान जय किसान
B) तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा
C) स्वराज हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है
D) करो या मरो

Answer
उत्तर: B) तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा

Q.8: सुभाष चन्द्र बोस ने किस वर्ष कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था?

A) 1937
B) 1938
C) 1939
D) 1940

Answer
उत्तर: C) 1939

Q.9: भारत छोड़ो आंदोलन के समय ब्रिटिश प्रधानमंत्री कौन थे?

A) विंस्टन चर्चिल
B) क्लीमेंट एटली
C) नेविल चैम्बरलेन
D) एंथनी ईडन

Answer
उत्तर: A) विंस्टन चर्चिल

Q.10: आजाद हिन्द फौज का उद्देश्य क्या था?

A) ब्रिटिश शासन को समर्थन देना
B) भारत को स्वतंत्रता दिलाना
C) भारतीय व्यापार का विकास
D) भारतीय शिक्षा का सुधार

Answer
उत्तर: B) भारत को स्वतंत्रता दिलाना

Thanks for attempt Indian National Movement Questions in Hindi for UPSSSC PET competitive exams.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top