UP PET Previous Year Question Paper

UPSSSC UP PET Previous year Question Paper 16 October 2023 (2nd Shift) in Hindi and English for free online preparation of upcoming exam in 2024.

UP PET Paper 16 October 2023 (2nd Shift)

Q.1: हडप्पा के एक बन्दरगाह का नाम लिखिए l
Write the name of a port of Harappa.
(A) महास्थानगढ़ / Mahasthangarh
(B) सिकन्दरिया / Sikandariya
(C) लोथल / Lothal
(D) नागपट्टनम / Nagpattnam

Show Answer
(C) लोथल / Lothal

Q.2: जैन धर्म का सबसे महत्वपूर्ण मौलिक सिद्धान्त है :
The most important fundamental principle of Jainism is :
(A) वैराग्य / Vairagya
(B) Loyalty / निष्ठा
(C) कर्म / Karma
(D) अहिंसा / Non-Violence

Show Answer
(D) अहिंसा / Non-Violence

Q.3: निम्नलिखित में से किस शासक के दरबार में बहुत से विद्वानों को ‘नवरत्न’ के रूप में अलंकृत किया गया था ?
In court of which among the following rulers, numerous scholars were adorned as
‘Navratnas’ ?
(A) श्रीगुप्त / Srigupta
(B) समुद्रगुप्त / Samudragupta
(C) चन्द्रगुप्त II / Chandragupta II
(D) इनमें से कोई नहीं / None of these

Show Answer
(C) चन्द्रगुप्त II / Chandragupta II

Q.4: दिल्ली सल्तनत के निम्नलिखित राजवंशों में से किसने सबसे कम अवधि तक शासन किया ?
Which among the following dynasty of Delhi Sultanate ruled for the shortest time ?
(A) सैयद / Sayyid
(B) तुगलक / Tughlaq
(C) खिलजी / Khilji
(D) लोदी / Lodhi

Show Answer
(C) खिलजी / Khilji

Q.5: डलहौजी ने भारत में ब्रिटिश साम्राज्य के लिए ________ अवध को कब्जे में लिया l
Through the_______, Dalhousie annexed Awadh for the British empire in India.
(A) राज्य में अव्यवस्था के माध्यम से / State being maladministered
(B) हड़प निति के माध्यम से / Doctrine of Lapse
(C) सहायक गठबंधन की निति के माध्यम से / Policy of Subsidiary Alliance
(D) युद्ध छोड़कर / Waging of War

Show Answer
(B) हड़प निति के माध्यम से / Doctrine of Lapse

Q.6: निम्नलिखित में से किनके द्वारा ‘1857 की क्रांति’ की शुरुआत की गयी थी ?
“The Revolt of 1857” was started by whom among the following ?
(A) किसानों / The Peasants
(B) जमींदारों / The Zamindars
(C) सिपाहियों / The sepoys
(D) बागान श्रमिकों / The plantation workers

Show Answer
(C) सिपाहियों / The sepoys

Q.7: बंगाल में ________ आंदोलन के दौरान, तिरंगा झंडा (लाल, हरा और पीला) डिज़ाइन किया गया था l
During the _________ movement in Bengal, a tricolour flag (red, green and yellow) was
designed.
(A) स्वदेशी / Swadeshi
(B) दांडी मार्च / Dandi March
(C) खिलाफत / Khilafat
(D) सविनय अवज्ञा / Civil Disobedience

Show Answer
(A) स्वदेशी / Swadeshi

Q.8: खलीफा की अस्थायी शक्तियों की रक्षा के लिए, मार्च _______ में बॉम्बे में एक खिलाफत समिति का गठन किया गया था l
To defend the Khalifa’s temporal powers, a Khilafat Committee was formed in Bombay in March ______.
(A) 1909
(B) 19130
(C) 1919
(D) 1931

Show Answer
(C) 1919

Q.9: भारत सरकार अधिनियम, 1935 के अनुसार मुख्य न्यायाधीश के साथ कितने न्यायाधीशों की नियुक्ति की गयी थी ?
How many judges were appointed along with the Chief Justice according to the Government of India Act, 1935 ?
(A) 6
(B) 5
(C) 7
(D) 3

Show Answer
(A) 6

Q.10: निम्नलिखित में से कौन सी घटना की प्रतिक्रिया में भारत छोड़ों आंदोलन चलाया गया था ?
In response to which of the following events Quit India Movement was launched ?
(A) साइमन कमीशन रिपोर्ट / Simon Commission Report
(B) क्रिप्स मिशन की विफलता / Failure of Cripps Mission
(C) कैबिनेट मिशन प्लान / Cabinet Mission Plan
(D) वेवेल प्लान / Wavell Plan

Show Answer
(B) क्रिप्स मिशन की विफलता / Failure of Cripps Mission

Q.11: अरावली पर्वत श्रेणी में सबसे ऊँचा शिखर कौन सा है ?
The highest point in the Aravalli range is :
(A) गुरुशिखर / Gurushikhar
(B) अनाइमुडी / Anaimudi
(C) डोडाबेट्टा / Dodabetta
(D) पचमढ़ी / Pachmarhi

Show Answer
(A) गुरुशिखर / Gurushikhar

Q.12: ग्रीष्मकाल में उत्तरी मैदानों में बहने वाली पवन कहलाती है :
The wind blowing in the northern plains in summers is known as :
(A) लू / Loo
(B) व्यापारिक पवनें / Trade Winds
(C) काल बैसाखी / Kaal Baisakhi
(D) मैंगो शावर / Mango Shower

Show Answer
(A) लू / Loo

Q.13: भारत की मानक-याम्योत्तर रेखा है :
The Standard – Meridian line of India is :
(A) 82o पू. देशान्तर / 82o E longitude
(B) 82o 50′ पू. देशान्तर / 82o 50′ E longitude
(C) 82o 30′ पू. देशान्तर / 82o 30′ E longitude
(D) 83o 30′ पू. देशान्तर / 83o 30′ E longitude

Show Answer
(C) 82o 30′ पू. देशान्तर / 82o 30′ E longitude

Q.14: उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित में से किस जिले में “नैमिषारण्य” तीर्थस्थान अवस्थित है ?
In which of the following districts of Uttar Pradesh is “Naimisharanya” Pilgrimage situated ?
(A) सीतापुर / Sitapur
(B) बलिया / Baliya
(C) अयोध्या / Ayodhya
(D) मुरादाबाद / Moradabad

Show Answer
(A) सीतापुर / Sitapur

Q.15: कौन सा सबसे ऊँचा भारतीय शिखर है ?
Which is the highest Indian peak ?
(A) के 10 / K 10
(B) नंदा देवी / Nanda Devi
(C) कंचनजंगा / Kanchenjunga
(D) कामेत / Kamet

Show Answer
(C) कंचनजंगा / Kanchenjunga

Q.16: नई आर्थिक नीति को सामान्यता विकास के _______ मॉडल के रूप में भी जाना जाता है l
New Economic Policy is also popularly called ________ model of development.
(A) LPG
(B) PNG
(C) CNG
(D) LNG

Show Answer
(A) LPG

Q.17: कोई भी कंपनी एक सरकारी कंपनी है यदि उसमें कम से कम ______ प्रदत्त पूंजी सरकार के अधिकार में होती है l
A government company is any company in which the paid up capital held by the
government is not less than :
(A) 25 प्रतिशत / 25 percent
(B) 49 प्रतिशत / 49 percent
(C) 51 प्रतिशत / 51 percent
(D) 50 प्रतिशत / 50 percent

Show Answer
(C) 51 प्रतिशत / 51 percent

Q.18: “हालमार्क” लोगो का उपयोग निम्न में से किसके लिए होता है ?
“Hallmark” is used as a logo for which one of the following ?
(A) विद्युत वस्तुएँ / Electrical goods
(B) जेवर / Jewellery
(C) कृषि उत्पाद / Agricultural products
(D) इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएँ / Electronic goods

Show Answer
(B) जेवर / Jewellery

Q.19: ________ कृषि तथा ग्रामीण क्षेत्रों को वित्त-पोषण करने वाली एक केन्द्रीय या शीर्ष संस्था है l
______ is a central or apex institution for financing agricultural and rural sectors.
(A) नाबार्ड (NABARD)
(B) एक्सिम बैंक (EXIM Bank)
(C) सिडबी (SIDBI)
(D) आई.एफ.सी.आई. (IFCI)

Show Answer
(A) नाबार्ड (NABARD)

Q.20: 1991 के आर्थिक सुधारों के द्वारा निम्न में से किस समस्या की ओर ध्यान दिया गया था ?
Which among the following was the issue being addressed through the Economic Reforms
of 1991 ?
(A) आर्थिक नीति की असफलता / Economic policy failure
(B) विदेशी मुद्रा भंडार में संकट / Crisis in Foreign Exchange Reserves
(C) भारतीय रूपये का मूल्यह्रास / Depreciation of the Indian rupee
(D) यह सभी / All of these

Show Answer
(B) विदेशी मुद्रा भंडार में संकट / Crisis in Foreign Exchange Reserves

Q.21: निम्न में से कौन सा अनुच्छेद “धन विधेयक” को परिभाषित करता है ?
Write the name of Article which defines the Money Bill.
(A) अनुच्छेद 112 / Article 112
(B) अनुच्छेद 111 / Article 111
(C) अनुच्छेद 110 / Article 110
(D) इनमें से कोई नहीं / None of these

Show Answer
(C) अनुच्छेद 110 / Article 110

Q.22: _______ वे आदर्श हैं जिन्हें राज्य को नीतियों का निर्णय करते समय ध्यान में रखना चाहिए l
_______ are the ideals that a state must keep in mind while framing policies.
(A) गाँधीवादी सिद्धांत / Gandhian Principles
(B) राज्य नीति के निदेशक सिद्धांत / Directive Principles of State Policy
(C) मौलिक अधिकार / Fundamental Right
(D) समाजवाद / Socialism

Show Answer
(B) राज्य नीति के निदेशक सिद्धांत / Directive Principles of State Policy

Q.23: निम्न में से किसमें मौलिक कर्तव्यों को उल्लेखित किया गया है ?
The Fundamental Duties are mentioned in which among the following ?
(A) भाग – III / Part – III
(B) भाग – IV / Part – IV
(C) भाग – IVक / Part – IVA
(D) अनुसूची IV-क / Schedule IV-A

Show Answer
(C) भाग – IVक / Part – IVA

Q.24: भारतीय संविधान का अनुच्छेद 343 किसके बारे में है ?
Article 343 of Indian Constitution is about :
(A) राज्यपाल द्वारा विशेष संबोधन / Special address by the Governor
(B) संसद का संविधान / Constitution of Parliament
(C) भारत के राष्ट्रपति / The President of India
(D) संघ की राजभाषा / Official language of the Union

Show Answer
(D) संघ की राजभाषा / Official language of the Union

Q.25: निम्न में से कौन सी सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की सेवा-निवृत्ति की सही आयु है ?
Which among the following is the correct age of retirement of Judge of Supreme Court ?
(A) 60 वर्ष / 60 years
(B) 62 वर्ष / 62 years
(C) 65 वर्ष / 65 years
(D) 58 वर्ष / 58 years

Show Answer
(C) 65 वर्ष / 65 years

Q.26: निम्न में से कौन सा इन्द्रधनुष के सात रंगों में से एक रंग नहीं है ?
Which of the following is not among the seven colours of the rainbow ?
(A) नारंगी / Orange
(B) बैंगनी / Violet
(C) नीला / Blue
(D) सफेद / White

Show Answer
(D) सफेद / White

Q.27: निम्न में से किस गैस को ग्रीनहाउस गैस के रूप में नहीं जाना जाता है ?
Which of the following gases is not known as greenhouse gas ?
(A) कार्बन डाईऑक्साइड / Carbon dioxide
(B) नाइट्रस ऑक्साइड / Nitrous oxide
(C) मेथैन / Methane
(D) आर्गन / Argon

Show Answer
(D) आर्गन / Argon

Q.28: वाशिंग सोडा किसका प्रचलित नाम है ?
Washing Soda is the common name for :
(A) सोडियम कार्बोनेट / Sodium Carbonate
(B) मैग्नीशियम कार्बोनेट / Magnesium Carbonate
(C) कैल्सियम कार्बोनेट / Calcium Carbonate
(D) पोटेशियम कार्बोनेट / Potassium Carbonate

Show Answer
(A) सोडियम कार्बोनेट / Sodium Carbonate

Q.29: ओजोन होल (Hole) किससे संबंधित है ?
Ozone hole refers to :
(A) समताप मंडल में ओजोन परत की मोटाई में कमी से l / Decrease in thickness of ozone layer in stratosphere.
(B) क्षोभ मंडल में ओजोन परत में वृद्धि से l / Increase in the ozone layer in troposphere.
(C) ओजोन परत में घनत्व में वृद्धि से l / Increase in density in ozone layer.
(D) इनमें से कोई नहीं / None of these

Show Answer
(A) समताप मंडल में ओजोन परत की मोटाई में कमी से l / Decrease in thickness of ozone layer in stratosphere.

Q.30: पौधे अपने पोषक तत्व मुख्यत: कहाँ से प्राप्त करते हैं ?
Where do plants receive their nutrients mainly from ?
(A) प्रकाश / Light
(B) मिट्टी / Soil
(C) क्लोरोफिल / Chlorophyll
(D) इनमें से कोई नहीं / None of these

Show Answer
(B) मिट्टी / Soil

Q.31: (6.25-2.23) x (3.35-2.23)+(0.0016-2.987)=
(A) 1.517
(B) 1.417
(C) 1.317
(D) 1.617

Show Answer
(A) 1.517

Q.32: किसान विकास पत्र में मनोज की बचत का एक तिहाई हिस्सा, पब्लिक प्रोविडेंट फंड में उसकी बचत के आधे के बराबर है l यदि उसके पास कुल बचत के रूप में 1,50,000 हैं, तो उसने पब्लिक प्रोविडेंट फंड में कितने की बचत की है ?
One-third of Manoj’s savings in Kisan Vikas Patra is equal to one-half of his savings in
Public Provident Fund. If he has ` 1,50,000 as total savings, how much has he saved in
Public Provident Fund ?
(A) 80,000
(B) 45,000
(C) 20,000
(D) 60,000

Show Answer
(D) 60,000

Q.33: 7 क्रमिक संख्याओं का औसत 20 है l इन संख्याओं में से सबसे बड़ी संख्या है :
The average of 7 consecutive numbers is 20. The largest of these numbers is :
(A) 23
(B) 18
(C) 25
(D) 24

Show Answer
(A) 23

Q.34: सरल कीजिए :
\frac {(76+8)^2-(76-84)^2}{76\times84}=?
(A) 8
(B) 4
(C) 6
(D) 9

Show Answer
(B) 4

Q.35: \sqrt{9+4\sqrt5}=
(A) \sqrt5+3
(B) \sqrt2+5
(C) 2+\sqrt5
(D) \sqrt3+5

Show Answer
(C) 2+\sqrt5

Q.36: “धरेश” का सही संधि विच्छेद है –
(A) धरा + ईश
(B) धर + ईश
(C) धरा: + अश
(D) धरा + इश

Show Answer
(A) धरा + ईश

Q.37: समश्रुत शब्द ‘अलि-अलि’ शब्द युग्म का सही अर्थ क्या है ?
(A) दमन-दामन
(B) भौंरा-सखी
(C) कंधा-हिस्सा
(D) दसन-दर्शन

Show Answer
(B) भौंरा-सखी

Q.38: “नागर” का पर्यायवाची शब्द है-
(A) चतुर
(B) ढोल
(C) नगर
(D) देवनागरी

Show Answer
(A) चतुर

Q.39: “सन्यासी” का विलोम शब्द है-
(A) गृहस्थ
(B) विरक्त
(C) संतापी
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
(A) गृहस्थ

Q.40: “कोल्हू का बैल होना” का अर्थ है-
(A) निर्धन होना l
(B) बहुत दिनों बाद दिखाई देना l
(C) बुरी तरह काम में लगे रहना l
(D) मन लगाकर काम नहीं करना l

Show Answer
(C) बुरी तरह काम में लगे रहना l

Read the passage carefully and answer the corresponding questions : (Q. 41-42)

Going to an all-boys high school was no fun. Joe’s parents thought it would be a good idea to send him there instead of a public school because “he would get distracted by girls,” as his mom would say. Once, during his third year, Joe begged his mom to let him go to public school. “I just want to be normal,” he would tell her. “I want to meet girls. I don’t want to be weird.” But his words always fell on deaf ears. Mom always said that Joe had plenty of time to go on dates after high school, and that he needed to concentrate on his school work. This usually made him very sad, but like a good kid, Joe just nodded his head and went on with his studies. That all
changed one day when Joe met Carmen, who lived just two blocks away from him. One day he ran into her at the market by chance. They had gone to kindergarten together. They were also of the same age. She was in Joe’s class, and she remembered Joe, too.
After about two weeks, they were going steady. Joe was so happy, but had to hide his relationship from his parents, which was okay because Carmen was hiding him from her family, too! “Are you kidding me ?” Carmen said, “They would kill me if they knew I had a boyfriend!” Everything was going great for a time, but Joe’s mom was right. His grades started slipping, and he soon was on academic probation because he was spending too much of his free time with Carmen. She also dropped a grade or two. As a result, both of them had to go to summer school to improve their grades, but Joe didn’t care. He was in love and that was all that mattered at the time. Much later, he came to realize his mom was right.

Q.41: Joe’s mother did not want him to go to public school because ________.
(A) Joe would get distracted by girls
(B) Public school teacher teachers are strict
(C) Public school teaching is costly
(D) Joe would get the company of bad friends

Show Answer
(A) Joe would get distracted by girls

Q.42: Where did Joe meet Carmen ?
(A) Summer school
(B) Football ground
(C) Church
(D) Market

Show Answer
(D) Market

Q.43: Choose the correct synonym : “random”.
(A) Accidental
(B) Sober
(C) Examine
(D) Guard

Show Answer
(A) Accidental

Q.44: Choose the correct antonym : “beautiful”
(A) Prosperity
(B) Ugly
(C) Compassionate
(D) Accept

Show Answer
(B) Ugly

Q.45: Give one word substitute of : “sensitiveness to the action of a particular food”.
(A) Diversion
(B) Congregation
(C) Allergy
(D) None of these

Show Answer
(C) Allergy

Q.46: फाल्गुनी की ओर इशारा करते हुए हार्दिक ने कहा, “इनके इकलौते भाई का पुत्र मेरी पत्नी का भाई है l ” फाल्गुनी किस प्रकार हार्दिक से संबंधित है ?
Pointing to Falguni, Hardik said, “The son of her only brother is the brother of my wife.”
How is Falguni related to Hardik ?
(A) मामी / Maternal aunt
(B) दादी / Grandmother
(C) ससुर की बहन / Sister of father-in-law
(D) भतीजी (नीस) / Niece

Show Answer
(C) ससुर की बहन / Sister of father-in-law

Q.47: दिए गए विकल्पों में से असंगत का चयन कीजिए :
Choose the odd one out from the given alternatives :
(A) 4125
(B) 3025
(C) 1225
(D) 4225

Show Answer
(A) 4125

Q.48: 8:20 बजे एक घड़ी के घंटे की सूई और मिनट की सूई के बीच का कोण ज्ञात कीजिए l
Find the angle between the hour hand and the minute hand of a clock at 8:20.
(A) 149o
(B) 190o
(C) 130o
(D) 122o

Show Answer
(C) 130o

Q.49: निम्नलिखित प्रश्न में दो कथन दिए गए हैं और उसके चार निष्कर्ष (I), (II), (III) एवं (IV) दिए गए हैं l उस निष्कर्ष (र्षो) का चयन कीजिए जो तार्किक रूप से दिए गए कथनों का अनुसरण करता है / करते हैं l
In the following question, two statements are given, which are followed by four conclusions (I), (II), (III) and (IV). Choose the conclusion(s), which logically follow the given statement.
कथन :
कोई दरवाजा कुत्ता नहीं है l
सभी कुत्ते बिल्लियाँ हैं l
Statement :
No door is dog.
All the dogs are cats.
निष्कर्ष :
(I) कोई दरवाजा बिल्ली नहीं है l
(II) कोई बिल्ली दरवाजा नहीं है l
(III) कुछ बिल्लियाँ कुत्ते हैं l
(IV) सभी बिल्लियाँ कुत्ते हैं l
Conclusions :
(I) No door is cat.
(II) No cat is door.
(III) Some cats are dogs.
(IV) All the cats are dogs.
(A) केवल (III) / Only (III)
(B) केवल (II) और (III) / Only (II) and (III)
(C) केवल (I) और (II) / Only (I) and (II)
(D) सभी चार / All the four

Show Answer
(A) केवल (III) / Only (III)

Q.50: यदि SCHEME को TDIFNF के रूप में कूटित किया जाता है, तो WONDER के लिए क्या कूट है ?
If SCHEME is coded as TDIFNF, then what is the code for WONDER ?
(A) XOOESF
(B) XPOEFS
(C) POXEFS
(D) XPQFTF

Show Answer
(B) XPOEFS

Q.51: निम्नलिखित में से कौन से देश ’12U2 ग्रुपिंग’ से संबंधित हैं ?
Which of the following countries are associated with the ‘I2U2 Grouping’ ?
(A) भारत – आयरलैंड – यू.के.- यू.एस.ए. / India – Ireland – UK – USA
(B) भारत – इटली – यू.ए.ई. – यू.एस.ए. / India – Italy – UAE – USA
(C) भारत – इजरायल – यू.ए. ई. – यू. एस. ए. / India – Israel – UAE – USA
(D) भारत – ईरान – यू. के. – यू.एस.ए. / India – Iran – UK – USA

Show Answer
(C) भारत – इजरायल – यू.ए. ई. – यू. एस. ए. / India – Israel – UAE – USA

Q.52: भारतीय तकनीकी एस.एम.ई. हेतु निवेश को आकर्षित करने के लिए नासकॉम ने ______ सरकार की एजेंसी के साथ साझेदारी की है l
NASSCOM partners with _______ government agency to attract investment for Indian tech SMEs.
(A) ब्राजील / Brazilian
(B) रूस / Russian
(C) ऑस्ट्रेलिया / Australian
(D) कनाडा / Canadian

Show Answer
(C) ऑस्ट्रेलिया / Australian

Q.53: ________ सरकार के स्वामित्व वाली रोसाटोम ने हाल ही में भारत के कुडनकुलम संयंत्र को दीर्घ ईंधन चक्र वाले उन्नत N ईंधन की आपूर्ति की l
______ State-owned Rosatom recently supplied upgraded N-fuel to India’s Kudankulam plant with longer fuel cycle.
(A) यू.ए.ई. / UAE
(B) रूस / Russian
(C) कनाडा / Canadian
(D) इनमें से कोई नहीं / None of these

Show Answer
(B) रूस / Russian

Q.54: ‘राष्ट्रिय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के राज्य रैकिंग सूचकांक’ में सामान्य श्रेणी के राज्यों में ______ राज्य शीर्ष पर है l
______state topped amongst the General Category States in ‘State Ranking Index for National Food Security Act (NFSA)’.
(A) आंध्रप्रदेश / Andhra Pradesh
(B) ओडिशा / Odisha
(C) तमिलनाडु / Tamil Nadu
(D) राजस्थान / Rajasthan

Show Answer
(B) ओडिशा / Odisha

Q.55: डॉ. राजेंद्र प्रसाद स्मृति पुरस्कार निम्नलिखित में से किस क्षेत्र से संबंधित है ?
Dr. Rajendra Prasad Memorial Award is associated with which among the following fields ?
(A) समाज सेवा / Social Service
(B) लोक प्रशासन / Public Administration
(C) बैंकिंग / Banking
(D) इनमें से कोई नहीं / None of these

Show Answer
(B) लोक प्रशासन / Public Administration

Q.56: निम्न में से किस राज्य में भारत के प्रथम ‘अमृत सरोवर’ का उद्घाटन किया गया ?
In which of the following states India’s first ever ‘Amrit Sarovar’ was inaugurated ?
(A) राजस्थान / Rajasthan
(B) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh
(C) मणिपुर / Manipur
(D) हरियाणा / Haryana

Show Answer
(B) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh

Q.57: निम्नलिखित में से किस राज्य में हाल ही में यूरेनियम खनन भंडार पाए गए हैं ?
Uranium Mining Reserves have been found recently in which of the following states ?
(A) ओडिशा / Odisha
(B) राजस्थान / Rajasthan
(C) मध्यप्रदेश / Madhya Pradesh
(D) छत्तीसगढ़ / Chhattisgarh

Show Answer
(B) राजस्थान / Rajasthan

Q.58: निम्नलिखित में से किस राज्य में दीमापुर में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा कृषि और किसान कल्याण के लिए शहद परिक्षण प्रयोगशाला शुरू की गई है ?
In which of the following states, Honey Testing Laboratory has been launched by Union
Minister Narendra Singh Tomar for Agriculture and Farmers Welfare at Dimapur ?
(A) पंजाब / Punjab
(B) नागालैंड / Nagaland
(C) उत्तराखंड / Uttarakhand
(D) असम / Assam

Show Answer
(B) नागालैंड / Nagaland

Q.59: निम्नलिखित में से किस कंपनी ने उद्योग प्रथम ‘वैश्विक स्वास्थ्य देखभाल’ योजना शुरू की है ?
Which among the following companies has launched an industry-first ‘Global Health Care’
plan ?
(A) एच.डी.एफ.सी.एर्गो / HDFC ERGO
(B) बजाज एलियांज जनरल इंश्योरेंस / Bajaj Allianz General Insurance
(C) आई.सी.आई.सी.आई. लोम्बार्ड / ICICI Lombard
(D) एस.बी.आई. लाइफ इंश्योरेंस / SBI Life Insurance

Show Answer
(B) बजाज एलियांज जनरल इंश्योरेंस / Bajaj Allianz General Insurance

Q.60: ‘वियरेबल ए.टी.एम. कार्ड्स और ऑफलाइन यू.पी.आई.’ किस कंपनी द्वारा लॉन्च किया गया है ?
‘Wearable ATM Cards and Offline UPI’ has been launched by which company ?
(A) वीजा / VISA
(B) ऐसमनी / Acemoney
(C) रुपे / RuPay
(D) मास्टरकार्ड / MasterCard

Show Answer
(B) ऐसमनी / Acemoney

Q.61: निम्नलिखित में से कौन से भारत के दो पड़ोसी द्वीप देश है ?
Which among the following are two neighboring island countries of India ?
(A) श्रीलंका ; मालदीव / Sri Lanka ; Maldives
(B) लक्षद्वीप ; श्रीलंका / Lakshadweep ; Sri Lanka
(C) सेशैल्स ; ऑस्ट्रेलिया / Seychelles ; Australia
(D) मालदीव ; म्यांमार / Maldives ; Myanmar

Show Answer
(A) श्रीलंका ; मालदीव / Sri Lanka ; Maldives

Q.62: निम्नलिखित में से कौन सी ओमान की राजधानी है ?
Which among the following is the capital of Oman ?
(A) मॉस्को / Moscow
(B) मस्कट / Muscat
(C) मनामा / Manama
(D) माले / Male

Show Answer
(B) मस्कट / Muscat

Q.63: निम्नलिखित में से ______ एक केंद्र शासित प्रदेश की राजधानी नहीं है l
Among the following _______ is not a capital of Union Territory.
(A) आइजौल / Aizawl
(B) कवरत्ती / Kavaratti
(C) दमन / Daman
(D) पुडुचेरी / Puducherry

Show Answer
(A) आइजौल / Aizawl

Q.64: निम्नलिखित में से कौन लोक सभा के प्रथम अध्यक्ष (स्पीकर) थे ?
Who among the following was the first speaker of the Lok Sabha ?
(A) एम.ए.अय्यंगार / M.A. Ayyangar
(B) हुकुम सिंह / Hukam Singh
(C) के.एस. हेगड़े / K.S. Hegde
(D) गणेश मावलंकर / Ganesh Mavlankar

Show Answer
(D) गणेश मावलंकर / Ganesh Mavlankar

Q.65: भारत में ‘अन्तराष्ट्रीय श्रमिक दिवस’ किस दिन मनाया जाता है ?
‘The International Workers’ Day’ is observed on which day in India ?
(A) 1 मई / 1 May
(B) 12 दिसंबर / 12 December
(C) 15 अप्रैल / 15 April
(D) 1 अगस्त / 1 August

Show Answer
(A) 1 मई / 1 May

Q.66: निम्नलिखित में से किस शहर को राजस्थान का ‘सफेद शहर’ कहा जाता है ?
Which among the following cities is called the ‘White City’ of Rajasthan ?
(A) उदयपुर / Udaipur
(B) जयपुर / Jaipur
(C) बीकानेर / Bikaner
(D) अजमेर / Ajmer

Show Answer
(A) उदयपुर / Udaipur

Q.67: ‘संगाई महोत्सव’ निम्नलिखित में से किस राज्य में आयोजित किया जाता है ?
“The Sangai Festival” is organized in which among the following states ?
(A) मेघालय / Meghalaya
(B) असम / Assam
(C) मणिपुर / Manipur
(D) तमिलनाडु / Tamil Nadu

Show Answer
(C) मणिपुर / Manipur

Q.68: संयुक्त राज्य अमेरिका का राष्ट्रीय खेल है :
The National Game of the USA is
(A) बेसबॉल / Baseball
(B) बैडमिंटन / Badminton
(C) टेनिस / Tennis
(D) बास्केटबाल / Basket Ball

Show Answer
(A) बेसबॉल / Baseball

Q.69: निम्नलिखित में से किस व्यक्ति ने “हिंद स्वराज” पुस्तक लिखी है ?
Who among the following person wrote the book “Hind Swaraj” ?
(A) जवाहरलाल नेहरु / Jawaharlal Nehru
(B) महात्मा गाँधी / Mahatma Gandhi
(C) सरदार पटेल / Sardar Patel
(D) सरोजिनी नायडू / Sarojini Naidu

Show Answer
(B) महात्मा गाँधी / Mahatma Gandhi

Q.70: ‘हरित लेखांकन’ (ग्रीन एकाउंटिंग) का अर्थ है _______ के आकलन को ध्यान में रखते हुए देश की राष्ट्रीय आय का मापन l
‘Green Accounting’ means measuring the National Income of the country taking into
account estimation of
(A) देश के वन क्षेत्र का विनाश / The destruction of forest cover of the country
(B) प्रदूषण एंव पर्यावरण हानि / Pollution and environmental damage
(C) देश के कुल वन क्षेत्र / The total forest area of the country
(D) इनमें से कोई नहीं / None of these

Show Answer
(B) प्रदूषण एंव पर्यावरण हानि / Pollution and environmental damage

निम्नलिखित अनुच्छेद को पढकर पूछे गए प्रश्नों (प्र. 71 से 75 ) के उत्तर दीजिए l
पुराने समय में जो लोग देश की सेवा करना चाहते थे, वे ही राजनीति में आते थे l वे अपने भविष्य की चिंता छोडकर देश की नि:स्वार्थ सेवा में लग जाते थे l आजादी की लड़ाई के समय तक लोगों के अंदर सच्चा देश प्रेम था l बहुत से लोगों ने आजादी के आंदोलन में जुडकर सरकारी नौकरी तक छोड़ दी थी, परिवार का सुख त्याग दिया था और यहाँ तक कि अपने प्राणों का मोह तक छोड़ दिया था l कितने ही सच्चे देशभक्त इस आजादी की नींव में समा गए और इतिहास में इनका नाम तक नहीं है l आज भी हमारे देश में अनगिनत नेता हैं जो अलग-अलग पार्टी के साथ जुड़ें हुए हैं l आवश्यकता पड़ने पर ये लोग तुरंत पार्टी बदलकर दूसरी पार्टी में चले जाते हैं l नेतागिरी का लोभ नि:संदेह मनुष्य को पतित बनाता जा रहा है l सारा देश नेतृत्व की अभिलाषा का शिकार होता जा रहा है l भाषण, गर्जन, तिकडम और छल के झूठे वायदों और धोखे की कसमों से सारा सार्वजनिक वातावरण कोलाहलपूर्ण हो गया है l जहाँ देखो वहीं नेताजी नजर आएँगे l लगता यह है कि समाज का प्रत्येक व्यक्ति अब नेता बनना चाहता है, भले ही उसका कोई अनुगमन करने वाला न हो l देश की सारी सुविधाओं का उपयोग करते हुए ये अपने आप को किसी राजा-महाराजा से कम नहीं समझते l विदेश जाकर महँगा इलाज कराते हैं l सत्ता में आने के लिए लम्बे-लम्बे भाषण दिए जाते हैं, गर्जना की जाती है, तिकडम और छल के झूठे वायदे और धोखे की कसमें खाई जाती हैं, दूसरी पार्टियों पर कीचड़ उछाला जाता है l येन-केन प्रकारेण साम, दाम, दंड और भेद नीतियों का प्रयोग करके अपने गंतव्य तक पहुँच जाते हैं l ऐसे राजनेता देश के युवकों को गलत दिशा दिखाते हैं, परन्तु अपने बच्चों को विदेश में पढने भेजते हैं l ये अच्छी तरह समझते हैं कि मुफ्त की चीजों के लालच में जनता उनको वोट दे ही देगी l ये कभी नहीं चाहेंगे कि लोग शिक्षित होकर अपने अधिकारों के प्रति जागरूक बनें l

Q.71: अनुच्छेद के आधार पर बताइए कि आजकल के अधिकांश नेतागण वोट पाने के लिए जनता की कौन सी दुर्बलता का फायदा उठाते हैं ? सबसे सही उत्तर कौन सा है ?
(A) गुंडों और भ्रष्टाचारियों के साथ मिलकर तिकडम करते हैं l
(B) चुनाव जीतने के लिए जनता को मुफ्त की चीजें देने का वायदा करते हैं l
(C) गरीब जनता को कपड़ें और पैसे बाँटते हैं l
(D) अपने स्वार्थ के लिए दल बदलते रहते हैं l

Show Answer
(B) चुनाव जीतने के लिए जनता को मुफ्त की चीजें देने का वायदा करते हैं l

Q.72: नेता क्यों नहीं चाहते कि लोग शिक्षित होकर अपने अधिकारों के प्रति जागरूक बनें ? सबसे सही तर्कयुक्त उत्तर कौन सा है ?
(A) लोगों के शिक्षित हो जाने पर नेताओं के पास कुछ भी करने योग्य कार्य नहीं बचेगा l
(B) शिक्षित लोग अपने वोट की असली कीमत पहचानते हैं और जाति धर्म के आधार पर बनाए गए नेताओं के समीकरणों को बिगाड़ देते हैं l
(C) लोगों के शिक्षित हो जाने पर लोग वोट के लिए किए गए झूठे वायदों को पूरा करने के लिए दबाव डालेंगे l
(D) शिक्षित हो जाने पर लोग रोजगार की माँग करेंगे l

Show Answer
(B) शिक्षित लोग अपने वोट की असली कीमत पहचानते हैं और जाति धर्म के आधार पर बनाए गए नेताओं के समीकरणों को बिगाड़ देते हैं l

Q.73: निम्नलिखित में आजादी से पूर्व के नताओं की कौन सी विशेषता थी, जो आज के नेताओं में दिखाई नहीं पडती ? सबसे सही तर्कयुक्त उत्तर कौन सा है ?
(A) आजादी से पूर्व के नेता अपने व्यक्तिगत स्वार्थों के कारण राजनीति में आते थे l
(B) आजादी से पूर्व के नेता देश की सेवा करने के लिए राजनीति में आते थे l
(C) आजादी से पूर्व के नेता सुभाषचंद्र बोस को अपना आदर्श मानते थे l
(D) आजादी से पूर्व के नेता अनपढ़ और निर्धन जनता से झूठे वायदे करते थे l

Show Answer
(B) आजादी से पूर्व के नेता देश की सेवा करने के लिए राजनीति में आते थे l

Q.74: ये नेता येन-केन प्रकारेण साम, दाम, दंड और भेद नीतियों का प्रयोग करके अपने गंतव्य तक पहुँच जाते हैं l नेताओं का गंतव्य कौन सा है ? सबसे सही तर्कयुक्त उत्तर कौन सा है ?
(A) महँगे इलाज के लिए विदेश जाना l
(B) देश की उन्नति l
(C) राष्ट्र की निश्छल सेवा l
(D) जनता द्वारा दिए गए वोटों से चुना जाना l

Show Answer
(D) जनता द्वारा दिए गए वोटों से चुना जाना l

Q.75: नेता लोग पार्टी क्यों बदलते हैं ? सबसे सही तर्कयुक्त उत्तर कौन सा है ?
(A) देश की समस्याओं का हल खोजने के लिए नए-नए प्रयास करना l
(B) नई पार्टी के विचारों से नेताओं के विचारों का मेल खाना l
(C) नेताओं के सिद्धांत व् पिछली पार्टी के सिद्धांतों का मेल नहीं खाना l
(D) स्वार्थ सिद्धि के लिए पुरानी पार्टी छोडकर नई पार्टी में आना l

Show Answer
(D) स्वार्थ सिद्धि के लिए पुरानी पार्टी छोडकर नई पार्टी में आना l

निम्नलिखित अनुच्छेद को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों (प्र. 76 से 80) के उत्तर दीजिए l
विचारों का हमारे जीवन में सर्वाधिक महत्व होता है l हम जैसे विचार करते हैं, उसी प्रकार की घटनाओं को अपने जीवन में आकर्षित करते हैं l यदि हम उत्साह और आनंद के विचारों में रहते हैं, तो जीवन में अच्छी घटनाओं को आकर्षित करने लगते हैं और इसके विपरीत निराशा और चिंता के विचार जीवन में दुर्घटनाओं को अपनी ओर खींचते हैं l दूसरी बात विश्वास करने की है l यदि हम स्वयं पर या अपने बनाने वाले पर सच्चा विश्वास करते हैं , तो स्थिति अलग होती है और यदि हम इस जीवन में घटने वाली घटनाओं और अपने अंदर की उस समय की मानसिक विचारात्मक स्थिति का अध्ययन किया है ? यदि आप आशा, उत्फुल्लता और आत्मविश्वास की ऊर्जा से ओतप्रोत है, तो कार्य-सिद्धि और सफलता के बहुत पास हैं l इसके विपरीत निराशा, कुंठा, भय और संदेह के साथ लिए गए निर्णय सदैव गलत और सफलता के विपरीत होंगे l हमारे अंदर मनोवेग सर्वदा ही विद्यमान रहते हैं और उन्हीं के कारण हमारी मानसिक स्थिति बदलती रहती है l कुछ मनोवेग जैसे क्रोध, शोक, चिरकालीन ईष्र्या, गहरी चिंता, भय, निराशा आदि के भाव सदा घातक होते हैं और लम्बे समय तक इनकी तीव्रता हमें शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से पंगु बना सकती है l आशा, उत्फुल्लता, प्रसन्नता, मुस्कान, निश्चिंतता, शांति, संतुष्टि, विश्वास, आनंद आदि भाव रचनात्मक होते हैं और लम्बे समय तक इनके अभ्यास द्वारा निरोगता, समृद्धि और सफलता प्राप्त की जा सकती है l कई वैज्ञानिककों ने प्रयोगों द्वारा इन तथ्यों की पुष्टि की है l आज हम यदि इन विचारों पर ध्यान देना शुरू कर दें तो दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदल सकते हैं l वेदों में परमात्मा से यही प्रार्थना की गई है “आ नो भद्रा: क्रतवो यन्तु विश्वत: l ” सभी दिशाओं से नेक विचार मेरी ओर आएँ l

Q.76: निम्नलिखित में किस वर्ग के सभी भाव रचनात्मक हैं ?
(A) क्रोध, शोक, ईष्र्या, चिंता, भय, निराशा, भाईचारा, कर्तव्यशीलता
(B) आशा, उत्फुल्लता, प्रसन्नता, मुस्कान, निश्चिंतता, संतुष्टि, आत्मविश्वास
(C) प्रेम, स्नेह, भाईचारा, अशांति, ईमानदारी, मुस्कान, क्रोध, शोक
(D) सहानुभूति, कर्तव्यपालन, संतुष्टि, विश्वास, क्रोध, शोक, ईष्र्या

Show Answer
(B) आशा, उत्फुल्लता, प्रसन्नता, मुस्कान, निश्चिंतता, संतुष्टि, आत्मविश्वास

Q.77: हमारा जीवन कब निराशा के अंधकार से भर जाता है ?
(A) जब क्रोध, शोक, ईष्र्या, चिंता, भय आदि घातक मनोभाव लम्बे समय तक अपनी तीव्रता से हमें प्रभावित करते हैं l
(B) जब हम आशा, उत्फुल्लता, प्रसन्नता, मुस्कान, रचनात्मक भावों में खोए रहते हैं l
(C) जब हम क्रोध, शोक, ईष्र्या, चिंता, भय, आदि घातक मनोभावों से दूर होते हैं l
(D) जब हम बड़ों का सम्मान करते हैं और उनका आशीर्वाद लेते हैं l

Show Answer
(A) जब क्रोध, शोक, ईष्र्या, चिंता, भय आदि घातक मनोभाव लम्बे समय तक अपनी तीव्रता से हमें प्रभावित करते हैं l

Q.78: प्रिय घटनाओं को अपने जीवन में आकर्षित करने के लिए हमें क्या करना चाहिए ?
(A) हमारा मनोमस्तिष्क प्रिय विचारों से सदा परिपूरित रहना चाहिए l
(B) नकारात्मक सोच वाले विचारों का चिंतन करना चाहिए l
(C) ईश्वर का लगातार ध्यान और चिंतन करना चाहिए l
(D) नीरोगता, समृद्धि और सफलता के विचारों से दूर रहना चाहिए l

Show Answer
(A) हमारा मनोमस्तिष्क प्रिय विचारों से सदा परिपूरित रहना चाहिए l

Q.79: अपने दुर्भाग्य को सौभाग्य में कैसे बदला जा सकता है ?
(A) अपने मस्तिष्क के विचारों पर ध्यान देकर लगातार रचनात्मक विचारों द्वारा l
(B) शनिवार और मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर जाकर l
(C) ज्योतिषी को अपनी जन्मपत्री दिखाकर l
(D) सुबह उठकर चींटियों को आटा और चीनी खिलाने से l

Show Answer
(A) अपने मस्तिष्क के विचारों पर ध्यान देकर लगातार रचनात्मक विचारों द्वारा l

Q.80: हम कार्य-सिद्धि और सफलता के बहुत पास कब होते हैं ?
(A) जब हम क्रोध, शोक, ईषर्या, चिंता, भय आदि घातक मनोभावों को आश्रय देते हैं l
(B) जब हम आशा, उत्फुल्लता और आत्मविश्वास की ऊर्जा से ओतप्रोत होते हैं l
(C) जब हम जीवन में नकारात्मक सोच भर देते हैं l
(D) जब हम परिश्रम के स्थान पर चतुराई का सहारा लेकर जीवन में आगे बढ़ते हैं l

Show Answer
(B) जब हम आशा, उत्फुल्लता और आत्मविश्वास की ऊर्जा से ओतप्रोत होते हैं l

प्र. 81 से 85 : निम्न तालिका एक परीक्षा में सात छात्रों द्वारा अलग-अलग छह विषयों में प्राप्त अंकों के प्रतिशत को दर्शाती है l आंकड़ों को सावधानीपूर्वक पढ़िए एंव प्रश्नों के उत्तर दीजिए :
Q. 81 to 85 : The following table gives the percentage of marks obtained by seven students in six different subjects in an examination. Read the data carefully and answer the questions :

UP PET Previous Year Question Paper

Q.81: अंग्रेजी में सभी सात छात्रों द्वारा प्राप्त लगभग औसत अंक कितने है ?
What are the approximate average marks obtained by all the seven students in English ?
(A) 89
(B) 84
(C) 75
(D) 93

Show Answer
(A) 89

Q.82: सभी विषयों में 60% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या कितनी है ?
The number of students who obtained 60% and above marks in all subjects are :
(A) 2
(B) 1
(C) 0
(D) 3

Show Answer
(A) 2

Q.83: सभी छह विषयों में एहान द्वारा प्राप्त कुल अंक कितने हैं ?
What was the aggregate marks obtained by Ehan in all the six subjects ?
(A) 419
(B) 309
(C) 108
(D) 442

Show Answer
(D) 442

Q.84: निम्न में से किस विषय में कुल प्रतिशत न्यूनतम है ?
In which subject the overall percentage is lowest ?
(A) अंग्रेजी / English
(B) गणित / Maths
(C) इतिहास / History
(D) हिंदी / Hindi

Show Answer
(B) गणित / Maths

Q.85: बृजेश का कुल प्रतिशत (लगभग) कितना है ?
What is the overall percentage (approximate) of Brijesh ?
(A) 78%
(B) 71%
(C) 55%
(D) 83%

Show Answer
(A) 78%

प्र. 86 से 90 : निम्न तालिका का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिए और प्रश्नों के उत्तर दीजिए l
पूर्व के वर्षों में X कंपनी द्वारा निर्मित (हजारों में) 5 प्रकार की कारों (A, B, C, D, E) की संख्या के आँकड़ें नीचे दिये गए हैं :
Q. 86 to 90 : Study the following table carefully and answer the questions.
Data of Number of 5 types of cars (A, B, C, D, E) manufactured (in thousand) by company X over the years given below :

UP PET Previous Year Question Paper

Q.86: वर्ष 2016 से 2021 के दौरान X कंपनी द्वारा निर्मित कारों में से किस प्रकार की कार की संख्या अधिकतम है ?
Which type of cars manufactured by company X during 2016 to 2021 is the maximum ?
(A) B
(B) E
(C) D
(D) A

Show Answer
(D) A

Q.87: वर्ष 2016 से 2021 तक कार ‘A’ के उत्पादन में अनुमानित वृद्धि कितने प्रतिशत की थी ?
What was the approximate percentage increase in the production of car ‘A’ from 2016 to
2021 ?
(A) 12.63%
(B) 10.87%
(C) 9.80%
(D) 14.5%

Show Answer
(B) 10.87%

Q.88: पिछले वर्षों में किस प्रकार की कार के उत्पादन में सतत वृद्धि दर्ज की गई ?
Which type of car registered continuous increase in production over the years ?
(A) A
(B) D
(C) B
(D) इनमें से कोई नहीं / None of these

Show Answer
(D) इनमें से कोई नहीं / None of these

Q.89: वर्ष 2016 में कार ‘E’ का उत्पादन, वर्ष 2019 में कार ‘B’ के उत्पादन का लगभग कितने प्रतिशत था ?
The production of car ‘E’ in the year 2016 was approximately what percent of the
production of car ‘B’ in the year 2019 ?
(A) 61.7%
(B) 86.95%
(C) 47.23%
(D) 53.5%

Show Answer
(D) 53.5%

Q.90: वर्ष 2018 से 2021 के दौरान कार ‘D’ के उत्पादन में लगभग कितने प्रतिशत की कमी हुई ?
What was the approximate percentage decrease in production of car ‘D’ from 2018 to 2021 ?
(A) 4.35%
(B) 6%
(C) 8.63%
(D) इनमें से कोई नहीं / None of these

Show Answer
(A) 4.35%

प्र. 91 से 95 : निम्न चार्ट एक पुस्तक के प्रकाशन में किये गये खर्च का प्रतिशत वितरण दर्शाता है l पाई चार्ट का अध्ययन कीजिए और उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए :
Q. 91 to 95 : The following chart shows the percentage distribution of the expenditure incurred in publishing a book. Study the pie chart and answer the questions based on it :

Q.91: यदि पुस्तकों की एक निश्चित मात्रा के लिए प्रकाशक को 20,600 मुद्रण लागत के रूप में देना होता है, तो इन पुस्तकों के लिए रॉयल्टी की कितनी रकम देनी होगी ?
If for a certain quantity of books, the publisher has to pay 20,600 as printing cost, then what will be the amount of royalty to be paid for these books ?
(A) 16,480
(B) 11,200
(C) 9,450
(D) 13,820

Show Answer
(A) 16,480

Q.92: संवर्धन लागत पर किये गये खर्च के अनुरूप खण्ड (सेक्टर) का केंद्रीय कोण क्या है ?
What is the central angle of the sector corresponding to the expenditure incurred on
promotion cost ?
(A) 25o
(B) 12o
(C) 18o
(D) 8o

Show Answer
(C) 18o

Q.93: पुस्तक का मूल्य, लागत मूल्य से 20% ऊपर अंकित किया गया है l यदि पुस्तक का अंकित मूल्य 160 है, तो पुस्तक की एक प्रति में उपयोग किये गये कागज की लागत क्या है ?
The price of the book is marked 20% above the Cost Price If the marked price of the book is 160 then what is the cost of the paper used in a single copy of the book ?
(A) 40
(B) 46.67
(C) 45
(D) 44.25

Show Answer
(A) 40

Q.94: यदि 5200 प्रतियों का प्रकाशन किया गया और उसकी परिवहन लागत की राशि 80,500 है, तो पुस्तक की अनुमानित विक्रय कीमत क्या होनी चाहिए ताकि प्रकाशक 25% का लाभ अर्जित कर सके ?
If 5200 copies are published and the transportation cost on them amounts to 80,500 then what should be the approximate selling price of the book so that the publisher can earn a profit of 25% ?
(A) 390
(B) 385.5
(C) 387.02
(D) 395

Show Answer
(C) 387.02

Q.95: पुस्तक की रॉयल्टी, मुद्रण लागत से कितने प्रतिशत कम है ?
Royalty on the book is less than the printing cost by :
(A) 15%
(B) 10%
(C) 25%
(D) 20%

Show Answer
(D) 20%

Q. 96 to 100 : The following line graph gives the ratio of the amount of imports by a company to the amount of exports from that company over the period from 2001 to 2007 :

UP PET Previous Year Question Paper

Q.96: यदि वर्ष 2004 में आयात 240 करोड़ था और वर्ष 2004 एंव 2005 का कुल संयुक्त निर्यात 500 करोड़ था, तो वर्ष 2005 में आयात कितना था ?
If the imports in 2004 was 240 crores and the total exports in the years 2004 and 2005 together was 500 crores, then the imports in 2005 was :
(A) 420 crores / 420 करोड़
(B) 250 crores / 250 करोड़
(C) 200 crores / 200 करोड़
(D) 450 crores / 450 करोड़

Show Answer
(D) 450 crores / 450 करोड़

Q.97: किस वर्ष में कंपनी के आयात, निर्यात के अल्पतम अनुपातिक थे ?
The imports were minimum proportionate to the exports of the company in the year :
(A) 2004
(B) 2003
(C) 2002
(D) 2005

Show Answer
(B) 2003

Q.98: वर्ष 2003 से 2004 तक आयात में कितने प्रतिशत वृद्धि हुई थी ?
What was the percentage increase in imports from 2003 to 2004 ?
(A) 82
(B) 67
(C) 56
(D) डेटा अपर्याप्त / Data inadequate

Show Answer
(D) डेटा अपर्याप्त / Data inadequate

Q.99: यदि 2002 में कंपनी का आयात 260 करोड़ था, तो 2002 में कंपनी से निर्यात था :
If the imports of the company in 2002 was ` 260 crores, then exports from the company in 2002 was :
(A) 310 crores / 310 करोड़
(B) 325 crores / 325 करोड़
(C) 360 crores / 360 करोड़
(D) 275 crores / 275 करोड़

Show Answer
(B) 325 crores / 325 करोड़

Q.100: दिये गये वर्षों में से कितने वर्षों में निर्यात, आयात से अधिक था ?
In how many of the given years were the exports more than the imports ?
(A) 3
(B) 2
(C) 1
(D) 4

Show Answer
(D) 4

Thanks for attempt UP PET Previous Year Question Paper. Best of luck for upcoming exams.

1 thought on “UP PET Previous Year Question Paper”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top